happy birthday wishes for husband in hindi: funny happy birthday wishes for husband

happy birthday wishes for husband in hindi के अंतर्गत आज हम आपको अपने पतिदेव का जन्मदिन विश करने , उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाइयाँ देने के लिए बहुत सारे बर्थडे कोट्स उपलब्ध कराने जा रहे है | इन बर्थडे कोट्स के जरिये आप अपने पति को उनके जन्मदिन की बधाइयाँ दे सकती है | दोस्तों हम सभी के जीवन में हमारा जन्मदिन एक विशेष जगह रखता है और हम सभी को इस दिन चीयर किया जाना , दूसरों से बधाइयाँ मिलना व पार्टी करना पसंद होता है , ऐसा इसलिए है क्योकि यह दिन हमारे लिए बहुत खास होता है |

वही जन्मदिन की बधाई पति व पत्नी से मिलना तो अपने आप में बहुत ही रोमांटिक प्यार दर्शाने वाला होता है | इससे न सिर्फ एक – दूसरे के बीच प्यार बढ़ता है बल्कि एक – दूसरे के साथ अधिक समय बिताने व पार्टी आदि करने से हमारे रिश्ते और अधिक मजबूत हो जाते है |

यदि आपके भी पति का आने वाले समय में जन्मदिन है और आप भी उन्हें रोमांटिक तरीके से विश करना चाह रही है तो नीचे दिए गए कोट्स के जरिये आप उन्हें विश कर सकती है |

happy birthday wishes for husband in hindi: funny happy birthday wishes for husband

happy birthday wishes for husband in hindi

1- आज आपको कुछ बताना है , हर पल अब आपके साथ ही बिताना है

सिमट गयी है मेरी दुनिया आप में अब यूँ , जैसे तुमसे ही ये जमाना है

हैप्पी बर्थडे डियर हस्बैंड

2-मोहब्बत के सारे जज्बात निभाएंगे , अपनी कही हर बात निभाएंगे

हम क्या तोहफा दें आपको , जब तक है जान साथ निभाएंगे

हैप्पी बर्थडे डियर हस्बैंड

3-जन्मदिन की बहुत सारी बधाई मेरे प्रिय पतिदेव

बस आप जैसे है , वैसे ही रहना , क्योकि आप ऐसे ही बेस्ट है

जन्मदिन मुबारक हो |

4-  तुम्हारा हाथ थम कर मैं  बहुत आगे निकल आयी हूँ

लेकिन जब भी पीछे मुड़कर देखती हूँ तो ऐसा लगता है जैसे हमने कल ही तो शुरुवात की थी

लव यू डार्लिंग ! जन्मदिन मुबारक |

5-कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते है

कभी हम बैठकर घंटों यु ही गुजार देते है , पुरानी बातो में , पुरानी यादो में

कभी वह दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आते है ,

कभी उलझ जाते है छोटी – छोटी बातो में |

हैप्पी बर्थडे |

funny happy birthday wishes for husband

 

happy birthday wishes for husband

6-तुमसे ही सुबह है मेरी , अब तुमसे ही मेरी शाम है

जाऊ कहा तेरे बिन , तुझसे ही मेरी पहचान है |

हैप्पी बर्थडे टू माय लविंग हस्बैंड |

7- आपके नाम से ही अब मेरी पहचान है

आपका रुतबा ही अब हमारी शान है

आपके मुस्कुराहटों में ही बसती हमारी जान है

क्या रखा है और इस दुनिया में अब मेरे लिए

आप ही सर्वस्व है और आप ही मेरा मान हैं |

हैप्पी बर्थडे टू यू |

8- थी मैं बहुत खुशनसीब जो आप हमको मिल गए

जिंदगी के सारे ख्वाब एक पल में सज गए

दिल मेरा रौशन हुआ तुम्हारे नाम से

होठो पर तुम एक दुआ बनकर सज गए

हैप्पी बर्थडे टू यू |

9- हँसते रहे आप करोडो के बीच

रौशन है जैसे चाँद सितारों के बीच

कभी न जाये कोई ख़ुशी आपसे दूर

पूरी हो हर तमन्ना रौशनी के बीच

जन्मदिन मुबारक हो |

10– अधूरी हूँ तुम्हारे बिना कैसे कहूं ये बात

खुशियों से भर जाये ये दिन , सपनों सी गुजरे रात

जन्मदिन की शुभकामनायें पतिदेव |

 happy birthday wishes for hubby

happy birthday wishes for husband in hindi: funny happy birthday wishes for husband

11- करती हूँ मैं हर पल दुआ , ये प्यार कभी न कम हो

हर दिन मिले हजारो खुशिया , प्यार कभी न कम हो |

हैप्पी बर्थडे |

12- हर घडी तुम्हारा साथ निभाऊं

जितना भी जियूं तुम्हारा साथ पाऊँ

जब तक जियूं तुम्हारे साथ जियूं

हर जन्मदिन तुम्हारे साथ  बिताऊं

जन्मदिन मुबारक |

13- करती हूँ आपके जन्मदिन पर ये वादा

साथ रहे हमेशा हमारा

न हो हम एक दूसरे की नजरो से कभी दूर

मेरे पति परमेश्वर अब आपसे ही है मेरा गुरुर

जन्मदिन की शुभकामनायें

14- हमेशा आप दूर रहे गमो की परछाई से

न हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाई से

हर सपना हर इच्छा पूरी हो आपकी

है मेरी दुआ यही दिल की गहराई से

जन्मदिन की शुभकामनायें

 happy birthday wishes for husband quotes

happy birthday wishes for husband

15- जब से आप मेरी जिंदगी में आये है , तब से मेरे जीने का अंदाज बदल गया है |

अब जिंदगी बहुत छोटी लगने लगी है और हर वक्त तुम्हारे साथ गुजारने की इच्छा होती है

हैप्पी बर्थडे ! कभी दूर मत जाना मुझसे |

16- अगर न होते तुम , तो नहीं धड़कता मेरा यह दिल

जीवन बन जाता मुश्किल और हर पल होता बोरिंग

तुम यूँ आये जीवन में और थामा मेरा हाथ

सब कुछ सही हो गया और बदल गए जज्बात

जन्मदिन की शुभकामनाये मेरे हमसफ़र

17- आपके आने से मेरे जीवन में , खुशियों के लग गए है चाँद हजार

सदा भगवान की कृपा बनी रहे और करते रहे एक दूसरे को बहुत ज्यादा प्यार

हैप्पी बर्थडे डार्लिंग हबी

18- अपना ख्याल रखा करो , बेशक साँस तुम्हारी है लेकिन उसमे बसी हर धड़कन हमारी है |

हैप्पी बर्थडे स्वीट हबी

19- आपकी ख़ुशी में ही हमारी जान है , आपकी मुस्कान में ही हमारी शान है

क्या रखा है आपके बिना इस दुनिया में , आप में ही हमारी जान है

20- जैसे – जैसे उम्र बढ़ रही है , हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ रही है

फिर भी हम एक दूसरे के लिए समय निकल ही लेते है , यही हमारे रिश्ते की खूबसूरती है और यही हमारी पहचान भी है |

पतिदेव को जन्मदिन की अनंत शुभकामनायें |

happy birthday wishes for husband romantic

21- मेरी सभी ख्वाहिशो को दिल जान लगाकर पूरा करने वाले पतिदेव को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाये

22- कभी वह दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये , जो भी हो हमेशा दिल के पास नजर आये

हैप्पी बर्थडे |

23- मधुमखियो की आदत है वह शहद में जाकर बैठती है , लेकिन अगर कोई मधुमक्खी आज आप पर हमला कर दे तो आपका कुसूर नहीं होगा, क्योकि आज आप सच में बहुत स्वीट लग रहे हो |

हैप्पी बर्थडे टू यू |

24- बाकि लोगो के लिए आप सिर्फ एक व्यक्ति हैं , लेकिन मेरी दुनिया सिर्फ आप से शुरू और आप पर ही ख़त्म होती है |

आपको जन्मदिन की शुभकामनाये |

25- उस व्यक्ति को जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामना जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूँ और जिसे अपना पति कहने पर मुझे गर्व है |

Happy Birthday WIshes In Hindi: Happy birthday wishes for friend

इस तरह के और लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –

click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top