लखनऊ में एक से एक बढ़कर अच्छे स्कूल हैं जिनमे से हम best Icse School In Lucknow की जानकारी आपको देंगे | सभी पेरेंट्स अपने बच्चे का एडमिशन कराने के लिए अच्छे स्कूल जानने के लिए चिंतित रहते है | हर माता – पिता चाहते है की उनके बच्चे का एडमिशन best Icse School In Lucknow में हो जहाँ उनका सर्वांगीण विकास किया जा सके | ऐसे कई best Icse School In Lucknow है जहाँ आप अपने बच्चे का एडमिशन करवा सकते है और उसका भविष्य सुरक्षित कर सकते है |
हम आज यहाँ पर आपको लखनऊ के सबसे जाने माने स्कूल best Icse School In Lucknow के बारे में बता रहे है जिसके बारे में नीचे लेख में पढ़कर आप सभी बातो को समझ सकते है और स्कूल के बारे में अपना निर्णय ले सकते है |
यदि आप भी best Icse School In Lucknow के बारे में सभी जानकारी पाना चाह रहे है तो आपको लेख को अंत तक पढ़ना होगा और दिए गए तथ्यों के ऊपर गौर करना होगा ताकि आप स्कूल से सम्बंधित सभी बातो को विस्तार से समझ सके |
city montessori school in hindi – आज के लेख में हम आपको हिंदी में स्कूल के बारे में सभी जानकारी देंगे जैसे , सिटी मांटेसरी स्कूल की फीस क्या है , सिटी मोंटेसरी स्कूल ब्रांचेज कितनी है , सिटी मोंटेसरी स्कूल की स्थपना कब हुई है और सीएमएस कैम्ब्रिज बोर्ड / सीएमएस कैम्ब्रिज कैंपस क्या है आदि |
icse board school lucknow
icse board school in gomti nagar LUCKNOW के अंतरगत हम आपको ऐसे ही एक स्कूल जो सिटी मोंटेसरी स्कूल [ CMS ] के नाम से जाना जाता है उसकी डिटेल्स हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है –
best Icse School In Lucknow [सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ]
इस स्कूल की स्थापना 1959 में जगदीश गाँधी व उनकी धर्मपत्नी भर्ती गाँधी जी ने मात्र 300 रुपयों से की थी | तब इस स्कूल में मात्र 5 बच्चे थे | स्कूल को आरम्भ करते समय फाउंडर्स का मोटो बच्चो को बहुमुखी शिक्षा प्रदान करना और उन्हें देश व दुनिया का जागरूक व जिम्मेदार नागरिक बनाना था , जिसे वह बखूबी आज तक निभा रहे है |
वर्तमान में इस स्कूल की 21 शाखाएं है और इससे सम्बद्ध सीएमएस कैम्ब्रिज की भी 3 शाखाएं चलायी जा रही है और इसमें कुल 61,000/ बच्चे अध्यनरत है | इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल माना जाता है | सीएमएस का मुख्य उद्देश्य बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें शिक्षा के साथ ही शांति की तरफ बढ़ाना है | सीएमएस का मोटो “जय जगत” – ” हेल दा वर्ल्ड ” है और वह विश्व शांति की बात करता है |
वह सभी पेरेंट्स जो अपने बच्चे को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करना चाहते है सिटी मोंटेसरी स्कूल उनके लिए एक अच्छा विकल्प है |
सीएमएस ब्रांचेस इन लखनऊ
सीएमएस स्कूल की लखनऊ में हर एरिया में ब्रांच खुली हुई है | आप नीचे दिख रही लिस्ट में से अपने एरिया के अनुसार स्कूल ब्रांच/ कैंपस का चयन कर सकते है –
city montessori school, lucknow address
BRANCH NAME
CONTACT PERSON
BRANCH ADDRESS
CMS ALIGANJ CAMPUS 1
MRS. SWETA SAXSENA - 800356922
SECTOR - O ALIGANJ LUCKNOW
CMS ALIGANJ CAMPUS 2
MS PRAGYA AWASTHI- 6307985496
A-7 SECTOR -B ALIGANJ , LKO
CMS ANAND NAGAR CAMPUS
MS ALISHA SINGH - 7753934584
JAIL ROAD , ALAMBAGH , ANAND NAGAR , LKO
CMS ASHARFABAD CAMPUS
MS SHAGUFTA SHOEB - +91 - 522 - 2653661
ASHARFABAD NEW CAMPUS, MANSOOR NAGAR , LKO
CMS AYODHYA ROAD CAMPUS
9151199908/ 9151199918
TIWARIGANJ CROSSING, NEAR BBD UNIVERSITY , AYODHYA ROAD LKO
CMS CHOWK CAMPUS
MR. SUMIT OJHA - 7007881226
OPPOSITE KALI CHARAN DEGREE COLLEGE , HARDOI ROAD , LKO
CMS GOMTI NAGAR CAMPUS 1
0522- 2394740
VISHAL KHAND -2 GOMTI NAGAR, LKO
CMS GOMTI NAGAR CAMPUS 2
0522- 2390091/ 2390092
1/7 , VARDAN KHAND , PHASE 2 , GOMTI NAGR EXTENSION , LKO
CMS SUSHANT GOLF CITY CAMPUS
MR. NITISH ARORA - 7307831500
SECTOR C, GOLF CITY , POCKET 9, LKO
CMS INDIRA NAGAR CAMPUS
MRS. SONY DEVASARA - 0522- 2351887
A-663, INDIRA NAGAR LKO
JOPLING ROAD CAMPUS
MR. GAURAV - 8707570768
OPPOSITE SKYTEL HOTEL , NEAR PARAG DAIRY , LKO
CMS KANPUR ROAD CAMPUS
MR. SAPANDEEP SINGH - 9984597999
QUALITY BUILDING , LDA COLONY , KANPUR ROAD , LKO
CMS MAHANAGAR CAMPUS
O522- 2330011 / 2330013
90-A, MAHANAGAR LKO ,
CMS RAJAJIPURAM CAMPUS 1
0522-2414737/ 2416937
FRIENDSHIP BUILDING , SECTOR-1,OPPOSITE TALKATORA THANA, RAJAJIPURAM , LKO
RAJAJIPURAM CAMPUS 2
MRS. LAXMI TRIPATHI - 9918476363
DO
RAJAJIPURAM CAMPUS 3
MS BRAHMI DWIVEDI - 6389126111
E-BLOCK, SECTOR-6, LKO
RAJENDRA NAGAR CAMPUS 1
MRS.NIDHI - 7007553849
PEACE BUILDING, AISHBAGH ROAD, LKO
RAJENDRA NAGAR CAMPUS 2
MS FAHMINA SIDDIQUI - 9453840796
KINDNESS BUILDING, OPPOSITE MAKKER NURSING HOME , RAJENDRA NAGAR , LKO
RDSO CAMPUS
MR. SURESH PRATAP SINGH - 8400260088
MANAK NAGAR , LKO
STATION ROAD CAMPUS
MRS. SAVITA MAKHIJA - 9335210235
11,STATION ROAD, LKO
UNITED WORLD CAMPUS
522- 4041241
183,SECTOR 15, BLOCK -C, INDIRA NAGR ,LKO
सीएमएस में केजी से लेकर 12TH तक के बच्चो का एडमिशन कराया जा सकता है | एडमिशन हमेशा लिखित टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर होता है | छोटे बच्चो का एडमिशन साल में कभी कराया जा सकता है और उनके लिए एडमिशन प्रोसेस को बहुत ही इजी रखा गया है | लेकिन बड़े बच्चो के लिए एडमिशन प्रोसेस काफी टफ होता है और एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद ही एडमिशन मिल पाता है |
फीस व अदर एक्सपेंसेस सिटी मोंटेसरी स्कूल में थोड़े हाई है और मंथली फी कलेक्ट की जाती है जिसे आपको हर महीने की 5 तारीख तक जमा करना होता है अन्यथा आप से लेट फीस चार्ज की जाती है | चेक बाउंस होने पर भी फाइन लगाया जाता है इसलिए कभी चेक बाउंस न होने दे और समय पर फीस जमा करे | फीस के साथ – साथ कुछ अतिरिक्त चार्ज भी सीएमएस के द्वारा हमेशा ही चार्ज किये जाते है व किसी भी तरह का फंक्शन होने पर भी बच्चो से पार्टिसिपेशन फी लिया जाता है |
बच्चो के लिए लगभग हर प्रोग्राम में शामिल होना आवश्यक होता है जिसे आप न नहीं कर सकते है | फी को आप ऑनलाइन व ऑफलाइन व चेक के माध्यम से भी जमा कर सकते है |
सीएमएस कैम्ब्रिज बोर्ड / सीएमएस कैम्ब्रिज कैंपस क्या है
सीएमएस कैम्ब्रिज ऐसे बच्चो के लिए है जो बाहर पढ़ने के लिए जाना चाह रहे है | कैम्ब्रिज में पढ़ने वाले बच्चो को फॉरेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के उद्देश्य से तैयार किया जाता है | यहाँ कैम्ब्रिज अस्सेस्मेंट इंटरनॅशनल एजुकेशनल [ सीएआईई ] जोकि कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय का हिस्सा है और पूरी दुनिया में शिक्षा के लिए प्रसिद्द है उसमे पढ़ाई कराई जाती है | यह 5 से 19 साल के बच्चो के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग्यता प्रदान करने वाला सबसे बड़ा प्रदाता है |
इसकी योग्यताएं पूरी दुनिया के विश्वविद्यालयो , शिक्षकों और नियोक्ताओं द्वारा मान्यता प्राप्त व स्वीकृत है | इस बोर्ड के अंतर्गत शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को शिक्षा में रट्टा मारने की बजाय अनुभवात्मक पढ़ाई करने पर ज्यादा जोर दिया जाता है |
IGCSE योग्यता [ माध्यमिक शिक्षा का अंतररष्ट्रीय सामान्य प्रमाण पत्र ] को भारत के स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद् के द्वारा मान्यता दी गयी है और किसी भी दसवीं कक्षा के बोर्ड के बराबर है | वही A- लेवल योग्यता को भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा किसी भी भारतीय बोर्ड की 12 वीं कक्षा की योग्यता के बराबर मान्यता प्राप्त है यानि A-level क्वालिफाइड छात्र को 12 वीं पास माना जायेगा |
CMS कैम्ब्रिज परिसर से A- स्तर की पढाई कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक के छात्र कर सकते है और इन्हे अंग्रेजी , गणित , भौतिक विज्ञानं , रसायन विज्ञानं , जीव विज्ञानं , अर्थशास्त्र व बिज़नेस स्टडीज आदि की शिक्षा दी जाती है | इसके साथ ही छात्र यहाँ पर फ्रेंच , जर्मन फॉरेन लैंग्वेज भी सीख सकते है |
सिटी मोंटेसरी स्कूल की विशेष्ता
- बड़ा व हरा भरा कैंपस
- फुल सीसीटीवी मॉनिटरिंग
- एक्सपर्ट टीचर्स व स्टाफ
- वातानुकूलित कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय , हॉल व कक्षाएं
- बच्चो को शुरुवात से ही वाद – विवाद प्रतियोगिता व अन्य प्रोग्राम्स के जरिये स्टेज पर बोलना सिखाया जाता है जिससे उन्हें पब्लिक के सामने बोलने में हिचक नहीं होती है |
- बच्चो के अंदर के कलात्मक पक्ष को देखकर उसे और बूस्ट करना ताकि बच्चा अपने करियर में आगे बढ़ सके |
- सीएमएस का माहौल बहुत ही डिस्प्लीन्ड है और आपको कोई भी बच्चा क्लास से बाहर घूमता हुआ व हिंदी में बात करता हुआ कभी भी नहीं दिखेगा |
- यदि आप चाहते है आपका बच्चा धारा प्रवाह इंग्लिश बोले तो सीएमएस आपके लिए एक उपयुक्त विकल्प है |
- बच्चो को समय – समय पर स्टेज पर बोलने से व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने से उनके अंदर स्टेज फियर ख़त्म हो जाता है और वह पब्लिक स्पीकिंग में माहिर बन जाते है |
- सीएमएस में बच्चो को पढ़ाई के साथ ही स्वीमिंग , फॉरेन लैंग्वेज , आर्ट [ आर्ट की टीचर बहुत ही अच्छी है ] , म्यूजिक व डांस आदि की ट्रेनिंग भी दी जाती है जिससे बच्चे का बहुमुखी विकास होता है |
- इसके साथ ही यहाँ पढ़ रहे बच्चे राष्ट्रिय स्तर पर स्पेल बी , ओलम्पियाड व वाद – विवाद , लेखन आदि प्रतियोगिता में भाग ले सकते है | इन प्रतियोगिता में जीतने वाले वाले बच्चो को स्कूल की तरफ से फी कंसेशन के साथ ही अन्य लाभ भी प्रदान किया जाता है |
- सीएमएस में छोटे बच्चो के लिए घुड़सवारी , कई तरह के झूले, योग क्लासेज आदि की व्यवस्था है व बड़े बच्चो के लिए कई तरह के इण्डोर व आउटडोर गेम , जैसे – फूटबाल , बास्केट बॉल , कबड्डी , जुडो कराटे, ताइक्वांडो , आदि की सुविधा उपलब्ध है जिससे बच्चे मजबूत बनते है |
सीएमएस में कहा बदलाव की जरूरत है
- सीएमएस की कुछ ब्रांचेज का एरिया एकदम कम है और जगह के हिसाब से बच्चे ज्यादा है , जोकि उचित नहीं है |
- हर ब्रांच में आउटडोर गेम व स्वीमिंग पूल की सुविधा नहीं दी गयी है जिससे छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है |
- हर क्लास के कुछ चुनिंदा बच्चो को जो ज्यादा होशियार होते है , उन्हें ही आगे बढ़ाया जाता है और उन्हें ही हर प्रोग्राम में स्टेज पर बोलने का मौका दिया जाता है , कमजोर बच्चो पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है |
- इंग्लिश मीडियम स्कूल होने से बच्चो की हिंदी बिलकुल कमजोर हो जाती है जिससे आगे उन्हें परेशानी होती है |
- सीएमएस में सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ज्यादा होते है , जिसमे हर बच्चो को शामिल किया जाता है और पेरेंट्स से चार्ज लिए जाते है जो हर पेरेंट्स के लिए हमेशा देना संभव नहीं होता है |
- फी समय से पे न होने पर बच्चो को कई तरह से परेशान किया जाता है , कभी उन्हें क्लास में खड़ा कर दिया जाता है , कभी कोर्डिनेटर के रूम के बाहर खड़ा रखा जाता है तो कभी उन्हें पढ़ाई करने की इजाजत नहीं दी जाती है | इसके साथ ही बहुत बार बच्चो को स्कूल टाइम के दौरान ही पेरेंट्स को बुलाकर घर भेज दिया जाता है जिससे बच्चे व पेरेंट्स दोनों को ही मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है |
- फी समय से न पे होने पर पेरेंट्स से प्रिंसिपल के फेवर में हमेशा application लिखवाई जाती है की इस समय तक फी पे कर दी जाएगी अन्यथा बच्चे को स्कूल नहीं आने दिया जायेगा और इसके साथ ही लेट फी चार्ज भी लिया जाता है |
- सीएमएस में समय पर फी पे करने का सबसे ज्यादा प्रेशर पेरेंट्स पर बनाया जाता है कुल मिलकर आप यह भी कह सकते है की पेरेंट्स व बच्चो का फीस के नाम पर शोषण किया जाता है |
- मंथली फीस के अलावा हर महीने कुछ अतिरिक्त चार्ज जरूर लिया जाता है , यहाँ तक की सीएमएस अपनी नयी बिल्डिंग बनाने के लिए पेरेंट्स से डोनेशन भी मांगता है | हर प्रोग्राम में आपको टीचर्स स्कूल के लिए फण्ड कलेक्ट करती हुई दिख जाएँगी |
- एक क्लास में मिनिमम 35 बच्चे होने चाहिए लेकिन सीएमएस में यह संख्या 65 से लेकर 70 तक है और हर क्लास में क्षमता से अधिक बच्चो को बैठाया जाता है |
- इस स्कूल में पेरेंट्स की स्कूल से सम्बन्धित किसी भी शिकायत का संज्ञान नहीं लिया जाता है आप चाहे जितनी शिकायत करे |
- 8 वीं कक्षा ख़त्म होने के बाद पढ़ाई में कमजोर बच्चो को स्कूल से बाहर निकाल दिया जाता है और सिर्फ पढ़ाई में अच्छे बच्चो को ही रखा जाता है ताकि बोर्ड में स्कूल का रिकॉर्ड अच्छा बना रहे |
- सीनियर क्लासेज में बच्चो के ऊपर पढ़ाई का अतिरिक्त दबाव बनाया जाता है जिससे बहुत बच्चे अत्यधिक तनाव में आ जाते है |
city montessori school lucknow syllabus
सीएमएस स्कूल में नीचे बताये गए एजुकेशन बोर्ड में पढ़ाई कराई जाती है –
- आईएससी
- आईसीएसई
- IGCSE [ सिर्फ कैम्ब्रिज कैंपस के लिए ]
city montessori school lucknow admission process
एडमिशन प्रोसेस को हम स्टेप वाइज समझने की कोशिश करेंगे | प्री प्राइमरी में एडमिशन कराने के लिए आपके बच्चे की आयु कम से कम जितना नीचे बताया गया है उतनी होनी चाहिए –
मोंटेसरी क्लास – 3 इयर्स
नर्सरी क्लास -4 इयर्स
किंडर गार्डन – 5 इयर्स
रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स फॉर एडमिशन
BIRTH CERTIFICATE [ जन्म प्रमाण पत्र हॉस्पिटल से जारी किया गया / नगर निगम से जारी किया गया बर्थ सर्टिफिकेट ]
- पिछली कक्षा का अंकपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- पेरेंट्स का फोटोग्राफ
- एडमिशन प्रोसेस
सभी जरुरी दस्तावेज अपने साथ लेकर आपको जिस ब्रांच में अपने बच्चे का एडमिशन कराना है वहाँ जाना होगा और रिसेप्शन पर जाकर एडमिशन फॉर्म लेना होगा | इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को भरना होगा और काउंटर पर जमा कर देना होगा |
इसके बाद आपको टेस्ट के लिए एक निर्धारित समय दे दिया जायेगा जब आपको अपने बच्चे को एंट्रेंस के लिए लेकर जाना होगा | यहाँ पर आपके बच्चे से उसके क्लास के अनुरूप रिटेन टेस्ट व वाइवा लिया जायेगा और कुछ समय बाद आपको बच्चे के एंट्रेंस क्लियर करने की जानकारी फ़ोन के द्वारा दे दी जाएगी | यदि आपका बच्चा फर्स्ट अटेम्ट में एग्जाम क्लियर नहीं कर पाता है तो आपको परेशां होने की जरूरत नहीं है , आप बच्चे का दुबारा से एंट्रेंस करवा सकते है |
यहाँ पर पेरेंट्स का भी छोटा सा टेस्ट लिया जाता है और उनकी इंग्लिश में दक्षता आदि देखि जाती है और संतुष्ट होने के बाद ही एडमिशन दिया जाता है | बच्चे के टेस्ट क्लियर कर लेने के बाद आपको बच्चे के सभी दस्तावेज देने होंगे व फी जमा करनी होगी |
cms school monthly fees / admission FEES
सीएमएस लखनऊ में एडमिशन फीस अन्य स्कूल्स की अपेक्षा कम है लेकिन कम्पोज़िट मंथली फीस हाई है | मासिक फीस के साथ ही अन्य चार्जेज भी लिए जाते है जिसे आप नीचे चार्ट में देखकर समझ सकते है |
[सीएमएस कैम्ब्रिज की फीस नीचे दिख रही तालिका से थोड़ी ज्यादा है }
सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ ट्रांसपोर्ट
स्कूल में बच्चो को ले जाने के लिए बस , वन व रिक्शा सर्विस उपलब्ध है जिसका लाभ सभी पेरेंट्स ले सकते है | स्कूल बस व वैन में एक लेडी स्टाफ को रखा जाता है ताकि गर्ल स्टूडेंट का ध्यान रखा जा सके | सभी स्टाफ पढ़े – लिखे व मृदभाषी और अपने काम में दक्ष है |
स्कूल बस व वैन लगवाने के लिए पेरेंट्स को बस फॉर्म भरना होगा जिसमे उन्हें बच्चे की पूरी डिटेल्स के साथ – साथ अपना पूरा एड्रेस , नजदीकी लैंडमार्क आदि की सूचना देनी पड़ेगी और इसके बाद बस सेवा जल्दी ही आरम्भ कर दी जाएगी | इसके साथ ही बच्चे स्कूल आने के लिए साइकिल आदि का उपयोग भी कर सकते है जिसके लिए पार्किंग की सुविधा स्कूल के द्वारा दी जाती है |
सीएमएस लखनऊ स्कूल टाइमिंग
टाइमिंग को स्कूल अपने अकॉर्डिंग परिवर्तित करते रहते है , बहुत बार प्रशासन की और से भी अधिक गर्मी या जाड़ा होने पर स्कूल का समय चेंज कर दिया जाता है जोकि सभी स्कूलों को लागू करना पड़ता है –
सीनियर क्लासेज के लिए समर टाइम में स्कूल का समय 7:30 से लेकर 1:30 तक का होता है तो वही विंटर्स में स्कूल का समय 9 बजे से लेकर 2:30 तक का रखा जाता है|
जूनियर सेक्शन के बच्चो के लिए भी यही टाइम रखा जाता है |
प्राइमरी सेक्शन के बच्चो के लिए समर में समय 8;30 से 11 बजे तक और विंटर्स में 10 बजे से लेकर 1 बजे तक रखा जाता है |
आर्टिकल सोर्स – आज इस लेख में हमने आपको best Icse School In Lucknow के बारे में जानकारी दी है | हमारी लेखिका के घर परिवार के कई बच्चो ने सिटी मोंटेसरी स्कूल से पढ़ाई की है अतः उन्हें स्कूल के बारे में सब कुछ विस्तार से पता है | बाकि अन्य पेरेंट्स से भी स्कूल के बारे में बात की गयी है उसे बाद ही यह लेख लिखा गया है |
कन्क्लूजन – आज हमने icse board school in gomti nagar Lucknow के अंतर्गत सिटी मोंटेसरी स्कूल के बारे में विस्तार से बताया है | हम आशा करते है की लेख आपको पसंद आएगा | लेख पसंद आने पर उसे सोशल मीडिया में शेयर करे ताकि जानकारी को अधिकतम लोगो तक पहुंचाया जा सके | यदि आपको koi अन्य जानकारी चाहिए तो हमें कमैंट्स के माध्यम से सूचित करे |
Top cbse Schools In Lucknow: best schools in lucknow for kids
अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –
सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –
Pingback: Boarding School In Lucknow: Top५ Boarding School In Lucknow - weinquired.com