south face house vastu: is south face house good for people

south face house vastu के अनुसार हर किसी के लिए अच्छा नहीं माना जाता है न ही यह हर किसी को अच्छा परिणाम ही देता है | यही वजह है की लोग दक्षिण मुखी मकान को खरीदते हुए व उसमे रहते हुए डरते है | लेकिन ऐसा नहीं है की यह हर किसी के लिए अशुभ ही होता है | कुछ लोगो के लिए यह अच्छा भी होता है और समाज में ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्हे दक्षिण मुखी मकान में रहते हुए बहुत बड़ी तरक्की या सम्मान की प्राप्ति हुई है |

दरअसल शास्त्रों में दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता है और इसे ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता है | दक्षिणमुखी मकान में रहने पर आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी व पैसे सम्बन्धी दिक्कतों के साथ ही आपको मानसिक तकलीफो का सामना भी करना पड़ सकता है | लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की कोई साउथ फेस मकान में रह ही नहीं सकता है | आप वास्तु अनुसार बताये गए नियमो का पालन करके साउथ फेसिंग मकान में आराम से रह सकते है |

आज हम इस लेख में आपको south face house के बारे में जानकारी देंगे , जैसे -south face house vastu क्या है , और south face house में कौन रह सकता है , दक्षिण मुखी मकान के दोष को कैसे ख़त्म किया जा सकता है , दक्षिण मुखी मकान के नुकसान क्या है आदि | यदि आप भी इस बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है तो लेख को अंत तक पढ़े ताकि कोई भी जानकारी आपसे छूटने न पाए |

south face house में कौन रह सकता है

सामान्यतः लोग ऐसा मानते है की साउथ फेसिंग मकान में रहने से परेशानी आती है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है , यह दिशा अपार शक्ति , अपार धन व परमानेंट सेटलमेंट भी देती है | इसलिए घर के मुखिया का बैडरूम हमेशा घर में दक्षिण दिशा में होना चाहिए | इससे घर में धन का प्रवाह बना रहता है | घर के आग्नेय कोण यानि घर के साउथ ईस्ट में आप अपना किचेन बना सकते है , यहाँ पर रसोई घर बनाना व बिजली की चीजों को यहाँ पर रखना उत्तम माना जाता है |

घर के साउथ ईस्ट में आप अपने बच्चो के कमरे भी बना सकते है क्योकि बच्चो के अंदर भरपूर ऊर्जा होती है और वह आग्नेय कोण की ऊर्जा के साथ एडजस्ट कर सकते है | लेकिन यहाँ पर पति – पत्नी का कमरा नहीं होना चाहिए इससे उनके सम्बन्धो में तनाव आ सकता है |

south face house में कौन रह सकता है

घर की दक्षिण पश्चिम दिशा यानि नैऋत्य कोण को धन की सबसे बड़ी दिशा माना जाता है | इस स्थान पर घर के मुखिया का कमरा होना चाहिए , इससे घर में पैसे का आवागमन बना रह सकता है | यहाँ पर आप अपनी पैसे की तिजोरी भी रख सकते है , इससे आपके पैसे में वृद्धि हो सकती है | यहाँ पर आप बिजली का सामान व सभी भारी सामान रख सकते है और अपने घर का कीमती सामान भी रख सकते है |

वह सभी लोग जिनका कुंडली में मंगल अच्छा है वह दक्षिणमुखी मकान या फ्लैट खरीद सकते है | वह सभी लोग जिनकी कुंडली कर्क लग्न की है और मंगल अच्छे भाव में बैठा हुआ है , या फिर धनु लग्न और मीन लग्न की कुंडली है और मंगल अच्छी जगह बैठा हुआ है तो आप के लिए साउथ फेसिंग मकान में रहना अच्छा हो सकता है | क्योकि साउथ डायरेक्शन को मंगल ग्रह रूल करता है और कुंडली में मंगल अच्छा होने पर आप को इसका अच्छा रिजल्ट मिल सकता है |

दक्षिणमुखी घर के दोष को कैसे ख़त्म करे / south face house vastu

आप नीचे बताये कुछ उपाय को करके दक्षिणमुखी मकान के दोष को कुछ कम कर सकते है –

  • आप का मकान यदि दक्षिणमुखी है तो आप दक्षिण दिशा में मुख्य दरवाजे के ऊपर पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा , शिवजी की प्रतिमा या मूर्ति या फिर गणेश जी की फोटो लगा सकते है , इससे आपको काफी हद तक अपनी समस्या का समाधान मिल जायेगा |
  • आप दक्षिणमुखी मकान के वास्तुदोष को कम करने के लिए गणेश जी को 2 प्रतिमा को बिलकुल एक – दूसरे की सीध में रखकर लगा सकते है जिससे आपके घर के वास्तु दोष कम होंगे | इसमें से एक प्रतिमा आपको दरवाजे के बाहर व एक प्रतिमा बिलकुल उसी के बराबर वाली जगह पर अंदर की तरफ दरवाजे के पिछले हिस्से पर लगानी होगी | इससे दक्षिणमुखी मकान का वास्तुदोष कम होता है |
  • आप घर के सामने नीम का पेड़ भी लगा सकते है , इससे भी आपके वास्तु दोषो का समन हो सकता है |
  • दक्षिण दिशा में मकान का दरवाजा होने पर आप दरवाजे पर या दरवाजे के सामने बड़ा सा फुल साइज मिरर लगा सकते है , इससे घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं हो सकेगा और वह दरवाजे से ही वापस लौट जाएँगी |
  • दक्षिण मुखी दरवाजे को हमेशा लाल रंग से पेंट करे ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास् बना रहे | दरवाजे पर आप स्वस्तिक व ॐ भी बना सकते है जिससे घर में शुभता आती है | दक्षिणमुखी घर को किसी भी परिस्थिति में पीले या फिर काळा , हरे रंग से पेंट नहीं करना चाहिए अन्यथा आपको बुरा रिजल्ट देखने को मिलेगा |

दक्षिण दिशा में क्या नहीं होना चाहिए

दक्षिण दिशा में यह चीजे भूलकर भी नहीं बनानी चाहिए –

दक्षिण दिशा में क्या नहीं होना चाहिए

  • किचेन [ साउथ ईस्ट में बना सकते है ]
  • घर का मंदिर
  • बुजुर्गो का कमरा
  • पति – पत्नी का कमरा
  • बाथरूम
  • पानी का टैंक

घर में साउथ दिशा में क्या रखना चाहिए

दक्षिण दिशा में आप घर का स्टोरेज बना सकते है , घर का सारा वेस्ट सामान आप वहां पर रख सकते है | आपको इस दिशा को भारी सामान से  एकदम भरकर रखना चाहिए | घर के चप्पल , जूते व सभी बेकार सामान आप इस एरिया में रख सकते है |

घर के साउथ एरिया को ऊँचा रखना चाहिए और इसे खाली नहीं रखना चाहिए | आप यहाँ पर अपनी तिजोरी , बिजली के सामान आदि रखना चाहिए |

is south face house good for people

दक्षिणमुखी घर को किसी उद्योग सम्बंधित कार्यो को करने के लिए , फैक्ट्री व इंडस्ट्री लगाने के लिए अच्छा माना जाता है | वह लोग जो लगातार असफलता का मुंह देख रहे है उन्हें साउथ फेसिंग मकान में बिज़नेस डालने की सलाह दी जाती है क्योकि यह दिशा समृद्धि व धनदायक होती है और जिसे सूट कर जाती है उसे राजा बनने में देर नहीं लगती है | दरअसल साउथ फेसिंग हाउस एक हाई एनर्जी से सम्बंधित होता है और जिस व्यक्ति की एनर्जी उसके साथ मैच कर जाती है वह राजा बन जाता है और जिनकी नहीं मैच करती है वह बर्बाद भी हो जाते है |

साउथ फेसिंग मकान में इन कार्यो को किया जा सकता है

यदि आप सामाजिक कार्यों , राजनीती , व लेखन , मीडिया व फिल्म जगत से जुड़े हुए है तो आपके लिए साउथ फेसिंग मकान में अपना दफ्तर बनाना और रहना अच्छा साबित हो सकता है |

आपको इस मकान में स्थायी सफलता का लाभ मिल सकता है | यदि आप कड़ी मेहनत के बावजूद लगातार असफल हो रहे है या फिर आप के अंदर सकारात्मक ऊर्जा की कमी हो रही है तो आपको साउथ फेसिंग मकान में रहना और काम करना चाहिए क्योकि साउथ दिशा को मंगल रूल करता है और मंगल ग्रह को ही ऊर्जा का स्रोत माना जाता है | इस तरह से साउथ फेसिंग मकान में रहकर आप अपनी ऊर्जा को बढ़कर उसे सही कार्य में लगा सकते है |

वह लोग जिनके कुंडली में मंगल अच्छी जगह बैठा हुआ है और जिनके लिए मंगल ग्रह शुभ है उनके लिए साउथ फेसिंग मकान में रहना लाभकारक साबित हो सकता है , हलाकि इसके साथ कुछ अन्य बातो का भी देखा जाना जरुरी होता है |

दक्षिणमुखी घर के नुकसान

साउथ फेसिंग मकान में रहने से परिवार के लोगो में अत्यधिक गुस्सा , तनाव व नेगेटिविटी बढ़ सकती है और वह बेवजह की बातो में पढ़कर आपस में ही लड़ाई – झगड़ा आदि कर सकते है |

यह मकान स्वास्थ्य के दृश्टिकोण से भी अच्छा नहीं माना गया है और इसमें रहें वाले लोगो को कई बार रक्त विकार से सम्बंधित समस्या व आगजनी आदि का शिकार होते भी देखा गया है |

दक्षिणमुखी मकान में रहने से लोगो के दुश्मनो की संख्या में भी वृद्धि होती देखि गयी है | इस तरह से बिना किसी कारण के लोग साउथ फेसिंग मकान में रहने वाले व्यक्तियों को अपना दुश्मन मानकर परेशां करने लगते है |

साउथ फेस मकान का अच्छा रिजल्ट पाने के लिए क्या करे

साउथ फेस मकान का अच्छा रिजल्ट पाने के लिए आपको हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए | आपको हनुमानजी के मंत्रो का जप , हनुमान चालीसा का पाठ लगातार करना चाहिए ताकि हनुमान जी कृपा आप पर बनी रहे |

साउथ फेसिंग मकान में आपको हमेशा माँ काली , हनुमान जी [ पंचमुखी ] , गणेश जी , शिव जी [ पंचमुखी ] आदि की स्थापना घर के बाहर करनी चाहिए और उनकी नियमित पूजा करनी चाहिए |

हर शनिवार आपको घर के बाहर सरसो के तेल का दीपक जलाना चाहिए और पितरो का आशीर्वाद लेना चाहिए ताकि उनकी कृपा आप पर बनी रहे |

घर में मंदिर कहाँ बनाना चाहिए | ghar me mandir kaha banaye

डिस्क्लेमर – आज हमने इस लेख में आपको साउथ फेसिंग घर के बारे में जानकारी दी है | लेख में दी गयी सभी जानकारी मौजूदा वास्तु ग्रंथो व प्राचीन वैदिक ग्रंथों में मौजूद जानकारियों के माध्यम से दी गयी है | अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –

click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top