sapne me shivling dekhna: सपने में शिवलिंग देखना कैसा होता है

sapne me shivling dekhna कैसा होता है आज हम आपको इस बारे में बताएँगे | शिवलिंग की पूजा भारत के साथ कई अन्य देशो म भी अनादि कल से होती चली आ रही है | शिवलिंग को भगवन शिव का दूसरा रूप माना जाता है और लोग उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए शिवलिंग की पूजा करते है | सपने में शिवलिंग को देखने का मतलब सीधे भगवन शिव की कृपा प्राप्त करने से होता है |

Table of Contents

यदि आप को भी सपने में शिवलिंग दिखाई दे रहा है तो यह बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है और आपको जल्दी ही इस सपने का लाभ मिलता हुआ दिखाई देगा |

sapne me shivling dekhna: सपने में शिवलिंग देखना कैसा होता है

दोस्तों ईश्वर हमें सपनो के माध्यम से ही हमारे आने वाले समय  के बारे में जानकारी प्रदान करते है जिससे हम अपने आने वाले समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है | सपनो की सही जानकारी प्राप्त हम भविष्य में घटने वाली घटनाओं का सही आकलन कर सकते है और उनसे बच सकते है , या फिर उनके लिए पहले से ही तैयार हो सकते है | इस तरह से सपनो के बारे में जानकारी पाकर उनका लाभ उठाया जा सकता है | 

आज हम इस लेख में आपको sapne me shivling देखना, सपने में शिवलिंग की पूजा करना , सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखना , सपने में शिवलिंग का स्पर्श करते हुए देखना , सपने में खंडित शिवलिंग देखना , सपने में शिवलिंग पर फूल चढ़ाते हुए देखना , सपने में स्फटिक का शिवलिंग देखना आदि कैसा होता है इस बारे में बताएँगे |

सपने में बहुत सारे शिवलिंग देखना 

सपने में शिवलिंग देखना / sapne me shivling dekhna

सपने में शिवलिंग देखना बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है | इस सपने का मतलब होता है की आप पर भगवन शिव की बहुत अधिक कृपा है और आपको उनकी पूजा करनी चाहिए | सपने में शिवलिंग देखने से आपके जीवन में चल रही समस्याओ का समाधान हो सकता है और आपको हर कष्ट से छुटकारा मिल सकता है |

सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखना

सपने में शिवलिंग की पूजा करते हुए स्वयं को देखना अत्यंत  शुभ सपना माना जाता है | यह सपना बताता है की आपकी कोई बड़ी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होने वाली है | इस तरह का सपना देखना जल्दी ही इच्छापूर्ति होने का संकेत देता है | यह सपना बड़ा धनलाभ होने , कोई मनोकामना पूरी होने , नौकरी लगने व ब्यापार आरम्भ होने का संकेत देता है | 

सपने में शिवलिंग की पूजा करते हुए देखने का मतलब होता है की आपके अंदर के सारे विकार, सारी बुराइया नष्ट हो चुकी है और आप जल्दी ही तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ने वाले है |  सपने में शिवलिंग की पूजा करते हुए देखने का मतलब होता है की आपके जीवन में सुख , समृद्धि व खुशहाली का आगमन होने वाला है और आपको हर तरह के परेशानियों से शीघ्र ही मुक्ति मिलने वाली है |

सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखना

यह सपना भी काफी अच्छा सपना माना जाता है | सपने में शिवलिंग पर जल अर्पित करते हुए देखने से आपको धनलाभ हो सकता है | आपका रुका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है | यह सपना धनलाभ के नए सोर्स बनने की जानकारी भी देता है |

सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखना ऐसा काम पूरा होने की जानकारी देता है जिसका होना असम्भव लग रहा था और आपने उसका होने की उम्मीद छोड़ दी थी |

सपने में शिवलिंग को स्पर्श करते हुए देखना

सपने में शिवलिंग का स्पर्श करते हुए देखना भगवन शिव के साथ आपके एकरूप होने की जानकारी देता है | इस सपने का मतलब होता है की आपने स्वयं को शिव जी के साथ पूरी तरह से जोड़ लिया है और आप अब उन पर आश्रित हो चुके है | यह सपना भविष्य में आपको शिवकृपा पाने व शिवभक्त होने की सूचना देता है |

सपने में शिवलिंग पर फूल चढ़ाते हुए देखना

यदि आप सपने में स्वयं को शिवलिंग के ऊपर फूल चढ़ाते हुए देख रहे है तो यह बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है | ऐसा सपना आपको आर्थिक लाभ होने , जीवन में चल रही परेशानियों के ख़त्म होने की सूचना भी देता है | ऐसा सपना उन्नति और सुख – सौभाग्य प्राप्त होने का सन्देश देता है |

सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हुए देखना

सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हुए देखना अच्छा सपना माना जाता है | यह सपना जल्दी ही धनलाभ होने व जीवन में चल रही परेशानियों के ख़त्म होने की सूचना देता है | ऐसा सपना आने पर कुछ समय के अंदर ही आपकी सारी परेशानियों का अंत हो सकता है और आपको वित्तीय लाभ हो सकते है |

सपने में शिवलिंग पर चावल चढ़ाते हुए देखना

सपने में शिवलिंग पर चावल चढ़ाते हुए देखने पर आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का विकास हो सकता है | यह सपना आपके अंदर सकारात्मक शक्तियों के उदय होने और चल रही समस्याओ के ख़त्म होने की सूचना देता है |

सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए देखना

सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए देखने का मतलब है की आपके जीवन में शीघ्र ही खुशियों का आगमन होने वाला है | जल्दी ही आपके घर परिवार में कोई मंगल कार्य हो सकता है , या फिर कही से आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है | यह सपना आने वाले समय में शुभ कार्यो के होने व हर बुराई का खत्म होने का संकेत देता है | ऐसा सपना यह भी बताता है की आपके ऊपर भगवन भोलेनाथ की विशेष कृपा दृष्टि है और उनके आशीर्वाद से जल्दी ही आपके सभी बिगड़े कार्य संपन्न होने वाले है |

सपने में शिवलिंग पर चन्दन चढ़ाते हुए देखना

सपने में शिवलिंग पर चन्दन चढ़ाते हुए देखने का मतलब होता है की आपका मान – सम्मान जल्दी ही बढ़ने वाला है | आप की वित्तीय हालत में परिवर्तन आने वाला है और आपको घर परिवार के लोगो व मित्रो का हर कार्य में सहयोग व सम्मान मिलने वाला है |

सपने में शिवलिंग पर दही से अभिषेक करते हुए देखना

सपने में शिवलिंग का दही से अभिषेक करते हुए देखना अत्यंत लाभकारक माना जाता है | सपने में शिवलिंग का अभिषेक करते हुए देखने पर यदि आपकी कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या है तो आपको उससे भी आराम मिल सकता है और आप स्वस्थ हो सकते है | यह सपना बीमारी के खत्म होने और स्वस्थ होने का संकेत देता है |

सपने में शिवलिंग पर सांप देखना

सपने में शिवलिंग पर सांप देखना अत्यंत लाभकारी सपना होता है | यह सपना जल्दी ही धनलाभ होने का संकेत देता है | सपने में शिवलिंग पर सांप देखना कही से आकस्मिक धनलाभ होने की सूचना देता है |

सपने में काला शिवलिंग देखना

सपने में काळा पत्थर का बना हुआ शिवलिंग देखना अत्यंत शुभ सपना माना जाता है | यह सपना आपका भाग्य उदय होने का संकेत देता है | ऐसा सपना आने पर आपको हर कार्य में लाभ मिल सकता है , आपको नौकरी मिल सकती है , व्यापार में कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है , कही से फंसा हुआ पैसा मिल सकता है | यह सपना आपके वित्तीय रूप से सक्ष्म होने व आगे बढ़ने का संकेत देता है |

सपने में स्फटिक का शिवलिंग देखना / सपने में सफ़ेद शिवलिंग देखना

सपने में स्फटिक का बना हुआ शिवलिंग देखना भी अत्यंत शुभ माना जाता है | यह सपना आने पर आपको धनलाभ , स्वास्थ्य लाभ व परिवार और मित्रो का सहयोग प्राप्त हो सकता है | आप कोई नया काम आरम्भ करने की सोच रहे है तो कर सकते है , आपको उसमे सफलता मिलेगी | इसके साथ ही आपके जीवन से पैसे की समस्या ख़त्म हो सकती है और आपको बड़ी मात्रा में धनलाभ हो सकता है | आपको अपने कार्य में घर परिवार के लोगो का सहयोग व मार्गदर्शन भी मिल सकता है जिससे आप अपने कार्य में सफल हो सकते है |

सपने में बहुत सारे शिवलिंग देखना

सपने में बहुत सारे शिवलिंग को देखना धनलाभ होने का संकेत होता है | ऐसा सपना आने पर आपको जल्दी ही कही से पैसे मिल सकते है और आपकी आर्थिक समस्या ख़त्म हो सकती है |

सपने में शिव मंदिर देखना

सपने में शिवमंदिर देखना आपका भाग्य बदलने का संकेत देता है | ऐसा सपना देखने पर आपके जीवन में सुख , समृद्धि व खुशियों का आगमन हो सकता है और आपका जीवन परिवर्तित हो सकता है | यह सपना आने वाले समय में उत्थान होने , हर तरह का सुख मिलने व परिवार के लोगो का सहयोग मिलने की सूचना देता है | ऐसा सपना आने पर आपका दिन बदला सकता है और आप बुलंदियों पर पहुंच सकते है |

सपने में खंडित शिवलिंग देखना

सपने में खंडित शिवलिंग देखना बहुत ही ख़राब सपना माना जाता है | ऐसा सपना आने पर आपको तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | आपको कोई बड़ी बीमारी घेर सकती है , व्यापार में बड़ा नुकसान हो सकता है , नौकरी छूट सकती है या फिर आपके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है | सपने में खंडित शिवलिंग देखने से आपके घर – परिवार में किसी की मृत्यु हो सकती है या आपको मृत्यु तुल्य कष्ट मिल सकता है | इस तरह का सपना आने पर आपको सम्हालकर कार्य करना चाहिए व गाड़ी आदि सोच – समझकर चलाना चाहिए ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके |

सपने में साधु को देखना| सपने में संत को देखना कैसा होता है

आज हमने इस लेख में आपको sapne me shivling देखना कैसा होता है इस बारे में जानकारी दी है | अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –

click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top