full form of BA: BA full form

full form of BA ” बैचलर इन आर्ट्स “ होता है जिसका मतलब होता है कला वर्ग में स्नातक होना |

bachelor of arts meaning

आजकल सभी छात्र अपना इंटरमीडियेट पूरा करने के बाद किसी न किसी स्ट्रीम में अपना  स्नातक पूरा करते है | स्नातक पूरा करना आज के समय में बहुत ही अनिवार्य होता जा रहा है क्योकि अब पढ़ाई में पहले की अपेक्षा प्रतियोगिता बहुत बढ़ गयी है | bachelor of arts short form का मतलब बैचलर इन आर्ट्स होता है जिसका मतलब यह होता है की व्यक्ति ने कला वर्ग में अपना स्नातक पूरा कर रखा है |

बीए कहा से कर सकते है

सभी इंटर पास कर चुके छात्र किसी भी यूनिवर्सिटी , डिग्री कॉलेज से अपना बीए पूरा कर सकते है | यह 3 साल का कोर्स होता है जिसे पूरा करना जरुरी होता है | आप कला वर्ग , विज्ञानं वर्ग , कॉमर्स या अन्य अपने इच्छानुसार किसी भी पसंदीदा विषय में अपना स्नातक पूरा कर सकते है | आजकल हर छोटे बड़े शहर में स्नातक की पढ़ाई करने की सुविधा उपलब्ध है जिसका लाभ आप उठा सकते है |

bachelor of arts fees in india

स्नातक की फीस हर संस्थान में अलग – अलग होती है और इसके साथ ही यह आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए कोर्स पर भी निर्भर करती है | यदि आप कला वर्ग में स्नातक कर रहे है तो आपकी फीस मात्र 4 टू 5000/ हर साल होगी वही विज्ञानं वर्ग से स्नातक करने पर यह फीस सालाना 25000/ रूपये से लेकर और भी ज्यादा हो सकती है |

यदि आप किसी फॉरेन लैंग्वेज में अपना स्नातक पूरा कर रहे है तो आपकी फीस लाखो रूपये साल भी हो सकती है | इसलिए अपनी जरूरत के अनुसार कोर्स व कॉलेज का सिलेक्शन करे ताकि आपको अधिक खर्च न करना पड़े |

फीस का स्तर सरकारी कॉलेज व निजी कॉलेज में भी अलग – अलग होता है , इसलिए हमेशा सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने की कोशिश करे|

bachelor of arts fees in abroad

विदेश से स्नातक करने पर आपका स्नातक पूरा होने का खर्च करोडो में हो सकता है | यह आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए देश व कॉलेज पर निर्भर करता है | यदि आपने किसी छोटे देश [आयरलैंड , फ़िनलैंड , न्यूजीलैंड , पोलैंड ,जर्मनी , बेलारूस , यूक्रेन ] का चुनाव किया है तो आप अपना बैचलर एक करोड़ रूपये के अंदर पूरा कर सकते है वही अमेरिका के प्रतिष्ठित कॉलेज या किसी बड़े यूरोपियन कॉलेज [ ऑक्सफ़ोर्ड ] का चुनाव करने पर आपका यह खर्च और अधिक हो सकता है |

बीए करने के क्या फायदे है

बीए कर लेने के बाद आप सरकारी नौकरी पाने के लिए योग्य हो जाते है और सरकार द्वारा स्नातक पास लोगो के लिए निकाली गयी नौकरी के लिए अपना आवेदन कर सकते है | आजकल चपरासी जैसी पोस्ट के लिए भी स्नातक पास होना जरुरी है , इससे आप स्नातक होना कितना जरुरी है यह समझ सकते है |

स्नातक पास होने के बाद आप बैंकिंग परीक्षा , सिविल परीक्षा , टीचर आदि की नौकरी के लिए भी योग्य हो जाते है और समय आने पर अपना आवेदन कर सकते है |

बीए पूरा करने में लगने वाला समय

आमतौर पर बीए पूरा करने में 3 साल से लेकर 4 साल तक का समय लगता है | यदि आप कला वर्ग के विषय लेकर अपना स्नातक पूरा कर रहे है तो आप इसे 3 साल में पूरा कर सकते है लेकिन यदि आप इंजीनियरिंग , मेडिकल आदि में अपना स्नातक पूरा कर रहे है तो इसमें 4 साल का समय लगता है |

बैचलर इन आर्ट्स डिग्री / bachelor of arts courses

इंडिया में हर डिग्री कॉलेज व यूनिवर्सिटी से आप नीचे बताए गए किसी भी विषय में अपना स्नातक पूरा कर सकते है –

  • बैचलर इन मीडिया
  • बैचलर इन लिंगविस्टिक
  • बैचलर इन जर्नलिस्म
  • बैचलर इन साइंस
  • बैचलर इन फाइन आर्ट्स
  • बैचलर इन फॉरेन लैंग्वेज [ पर्सियन, अरेबिक , फ्रेंच ]
  • बैचलर इन फिलॉसफी
  • बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन
  • बैचलर इन पोलिटिकल साइंस
  • बैचलर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
  • बैचलर इन स्टेटिसटिक्स 
  • बैचलर इन ट्रेवल एंड टूर मैनेजमेंट
  • बैचलर इन सोशल वर्क
  • बैचलर इन ज्योतिर विज्ञानं
  • बैचलर इन एंथ्रोपोलॉजी
  • बैचलर इन एन्सिएंट इंडियन हिस्ट्री
  • बैचलर इन एसीएन कल्चर
  • बैचलर इन डिफेन्स स्टडीज
  • बैचलर इन फंक्शनल हिंदी
  • बैचलर इन होम साइंस
  • बैचलर इन सायकोलोजी
  • बैचलर इन एनसीसी

bachelor of arts jobs

आर्ट में स्नातक करने के बाद यदि टीचर , प्रोफेशर , क्लर्क , सिविल परीक्षा , बैंक जॉब्स , सेल्स जॉब्स , मार्केटिंग जॉब्स , आदि के लिए अपनी तैयारी कर सकते है , लेकिन इसके लिए आपको कुछ अन्य जरुरी कोर्सेज को भी पूरा करना होगा | जैसे यदि आप टीचर की जॉब के लिए आवेदन करना चाह रहे है तो आपके पास टीईटी आदि की डिग्री भी होनी चाहिए वही बैंक जॉब के लिए आपके पास कंप्यूटर में डिप्लोमा होना भी जरुरी है | इसी तरह से हर जॉब के लिए कुछ निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है जिसका पालन आपको करना होगा , तभी आप उस जॉब के लिए एलिजिबल हो सकेंगे |

bachelor of arts jobs salary

किसी भी कार्य में मिलने वाला वेतन आपके जॉब के अनुभव के ऊपर निर्भर करता है | यदि आप सरकारी नौकरी में है तो आप हर महीने मिनिमम 50,000/ रूपये का वेतन पा सकते है वही प्राइवेट कंपनी में काम करने पर आपको कम वेतन मिल सकता है | सरकारी जॉब्स में जहां आपको कम काम करना पड़ता है वही आपका वेतन भी अधिक होता है लेकिन प्राइवेट काम कर रहे लोगो को अधिक समय व ज्यादा मेहनत करने के बाद भी कम वेतन में काम चलाना पड़ता है |

best Icse School In Lucknow: icse board school in gomti nagar lucknow

अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –

https://weinquired.com

 

1 thought on “full form of BA: BA full form”

  1. Pingback: full form of ma: ma full form in hindi - We Inquired

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top