nutan unnat abhilasha scholarship Odisha का आरम्भ ओडिशा सरकार के द्वारा किया गया है | ओडिशा राज्य के छात्रों के लिए एक नयी छात्रवृत्ति स्कीम का शुभारम्भ किया है जिसके अंतर्गत राज्य के 57 स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी | इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य पढ़ाई कर रहे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आगे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है | nutan unnat abhilasha scholarship Odisha का लाभ सभी जाति वर्ग के अंडर ग्रेडूएट व पोस्ट ग्रेजुएट दोनों हो छात्रों को दिया जायेगा |
nutan unnat abhilasha scholarship Odisha आदिवासी व दूरदराज के क्षेत्रों को कवर करने के साथ ही राज्य के सभी 30 जिलों को कवर करेगी | यह छात्रवृत्ति स्कीम राज्य के विश्व विद्यालयों और उच्च शिक्षा विभाग के तहत संस्कृत विद्यालयों सहित सरकारी व गैर – सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजो में स्नातक और स्नाकोत्तर कार्यक्रमों के छात्रों के लिए उपलब्ध होगी | जिन छात्रों के माता – पिता आयकर दाता हैं , या जो स्थायी सरकारी कर्मचारी है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा | इस छात्रवृत्ति योजना से राज्य के करीब 4.5 लाख स्नातक व 32,000 स्नाकोत्तर छात्रों के लाभान्वित होने की उम्मीद है |
आज हम इस लेख में आपको nutan unnat abhilasha scholarship ओडिशा क्या है , इसके पात्रता नियम व जरुरी दस्तावेज कौन से है और nutan unnat abhilasha scholarship ओडिशा के लिए छात्र अपना आवेदन कैसे कर सकते है आदि के बारे में बताएँगे |
यदि आप भी ओडिशा निवासी छात्र है और nutan unnat abhilasha scholarship ओडिशा के बारे में विस्तार से जानकारी पाना चाह रहे है तो आपको लेख को अंत तक पढ़ना होगा ताकि सभी जरुरी जानकारी आप तक पहुंच सके |
ओडिशा नूतन उन्नत अभिलाषा छात्रवृत्ति क्या है
ओडिशा नूतन उन्नत छात्रवृत्ति एक ऐसी छात्रवृत्ति योजना है जिसके अंतर्गत हर वर्ग के छात्र को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | छात्र इस स्कालरशिप की मदद से अपने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य को पूरा कर सकता है , और आगे बढ़ सकता है | इस स्कीम के अंतर्गत पढ़ाई कर रहे छात्रों को सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी | सामान्य छात्रों को nutan unnat abhilasha scholarship odisha के अंतर्गत 9000/ रूपये की राशि प्रदान की जाएगी तो वही ओबीसी व एससी/ एसटी छात्र को 10,000/ रूपये प्रदान किये जायेंगे | श्रमिक छात्र को इस स्कीम के अंतर्गत सबसे अधिक लाभ यानि 11,000/ रूपये छात्रवृति के रूप में दिए जायेंगे |
इस स्कालरशिप के अंतर्गत दी जाने वाली राशि छात्रों को हर साल 5 मार्च तक जारी कर दी जाएगी ताकि छात्र अपने एडमिशन व अन्य जरुरी व्यय पूरे कर सके | इससे छात्रों को न सिर्फ वित्तीय लाभ मिलेगा बल्कि वह आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित भी हो सकेंगे | यह योजना सभी छात्रों के लिए है व सभी नियमित पढ़ाई कर रहे छात्र अपना आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है |
ओडिशा नूतन उन्नत अभिलाषा छात्रवृत्ति के मुख्य उद्देश्य
इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य राज्य में पढ़ाई कर रहे बच्चो को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है ताकि वह अपना पढ़ाई से सम्बंधित खर्च स्वयं से कर सके और उन्हें किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़े | इस योजना की मदद से सभी छात्र अपने पढ़ाई में आने वाले खर्च का भार स्वयं ही पूरा कर सकेंगे और माता – पिता को बच्चो की शिक्षा के ऊपर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा |
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के छात्रों को पढ़ाई करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है ताकि पढ़ाई के लिए उन्हें प्रोत्साहन मिल सके | जैसा कि हम सभी जानते है की हमारे देश में उच्च शिक्षा का स्तर आज भी बहुत अच्छा नहीं है | इसका एक कारण लोगो का वित्तीय रूप से असक्षम होना भी है जिस वजह से वह अपने बच्चो की पढ़ाई को पूरा नहीं करा पाते है |
इन्ही सब कारणों को देखते हुए सरकार ने राज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को वित्तीय सहायता देने के निर्णय लिया है ताकि राज्य में उच्च शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके | उम्मीद है की सरकार के इस कदम से छात्रों को उच्च शिक्षा की तरफ अग्रसर किया जा सकेगा और उन्हें आगे बढ़ाया जा सकेगा | नूतन उन्नत अभिलाषा स्कालरशिप योजना का लक्ष्य युवाओ को निरंतर कौशल , पुनः कौशल व कौशल बढ़ाने के उद्देश्यों के साथ युवाओ को सशक्त बनाना है |
ओडिशा नूतन उन्नत अभिलाषा छात्रवृत्ति योजना के लाभ
- ओडिशा नूतन उन्नत छात्रवृत्ति राज्य के अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए आरम्भ की है ताकि उन्हें पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता दी जा सके |
- ओडिशा नूतन उन्नत छात्रवृत्ति का लाभ राज्य के निजी व सरकारी दोनों ही कॉलेजो से पढ़ाई कर रहे छात्र ले सकते है |
- संस्कृत विद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र भी योजना का लाभ उठा सकते है |
- ओडिशा नूतन उन्नत छात्रवृत्ति के अंतरगत सभी जाति के छात्रों / छात्राओं को सालाना 9000 रूपये से लेकर 11,000/ रूपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी | योजना के लिए छात्रों का चयन योग्यता के आधार पर किया जायेगा |
- छात्र स्कालरशिप का लाभ लेकर अपनी आगे की पढ़ाई कर सकेंगे और आत्मनिर्भर बन सकेंगे | इससे छात्रों को अपनी पढ़ाई के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा और वह सशक्त बन सकेंगे |
- ओडिशा नूतन उन्नत छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए छात्रों को पहले अपना आवेदन ओडिशा स्कालरशिप पोर्टल पर करना होगा इसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ दिया जा सकेगा |
- nutan unnat abhilasha scholarship odisha छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी जिससे छात्रों का अधिकतम विकास हो सकेगा और वह आगे बढ़ सकेंगे |
ओडिशा स्कालरशिप स्कीम फॉर यूजी ,पीजी स्टूडेंट्स प्रमुख तथ्य
- स्कीम के अंतर्गत सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जायेगा और सिर्फ योग्य छात्रों को ही स्कालरशिप प्रदान की जाएगी |
- योजना के अंतर्गत निजी व सरकारी दोनों ही संस्थानों को शामिल किया जायेगा |
- यह योजना सिर्फ सामान्य डिग्री व स्नाकोत्तर कार्यक्रमों के लिए ही होगी |
- आगामी शैक्षणिक वर्ष से 300 करोड़ रूपये का नुआ -ओ- कार्पस फण्ड स्थापित किया जायेगा और इसकी मदद से शैक्षणिक व सह – पाठ्यक्रम समबन्धी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी | इससे छात्रों को पढ़ाई करने व कैंपस में अच्छा आचरण करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा |
ओडिशा नूतन उन्नत अभिलाषा छात्रवृत्ति ओडिशा पात्रता नियम
- आवेदक छात्र ओडिशा का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आवेदक छात्र राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त किसी नियमित कॉलेज का छात्र होना चाहिए |
- आवेदक छात्र के माता – पिता आयकर दाता नहीं होने चाहिए |
- सरकारी कर्मचारी / पेंशनर के बच्चे इस योजना के लिए पात्र नहीं है |
- छात्रों को स्कालरशिप के लिए मेरिट / योग्यता के आधार पर सेलेक्ट किया जायेगा |
- योजना के लिए सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी व निर्माण श्रमिकों के बच्चे अपना आवेदन कर सकते है |
ओडिशा नूतन उन्नत छात्रवृत्ति दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- छात्र का आईडी कार्ड
- छात्र की लास्ट ईयर की मार्कशीट व अन्य दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटग्राफ
- मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी
nutan unnat abhilasha scholarship Odisha फाइनेंसियल बेनिफिट्स
सामान्य छात्रों के लिए – 9000/ रूपये
सामान्य छात्रावो के लिए – 10,000/ रूपये
एससी / एसटी / ओबीसी छात्रों के लिए – 10,000/ रूपये
निर्माण श्रमिकों के बच्चो के लिए – 11,000/ रूपये
नूतन उन्नत अभिलाषा छात्रवृत्ति इम्पोर्टेन्ट डेट्स
ओडिशा सरकार के द्वारा nutan unnat abhilasha scholarship odisha को आरम्भ करते समय कहा गया है की सेलेक्टेड छात्रों को हर साल 5th मार्च तक स्कालरशिप राशि उनके खाते में भेज दी जाएगी |
ओडिशा स्कालरशिप स्कीम फॉर यूजी ,पीजी स्टूडेंट्स आवेदन कैसे करे
आवेदन करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- आप यहाँ आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर क्लिक करके भी उस पर जा सकते है |
- अब आपको होम पेज पर ही छात्रवृत्ति लागु करे का विकल्प दिखाई देगा , जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- अब आपको अपना योजना विभाग व योजना का नाम सेलेक्ट करना होगा , व अपनी श्रेणी सेलेक्ट करनी होगी और अपना पाठ्यक्रम सेलेक्ट करना होगा |
- इसके बाद आपको अपनी आय सेलेक्ट करनी होगी व तिथि को सेलेक्ट करना होगा और सर्च विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जायेगा जिसे आपको भरना होगा और अपने सभी दस्तावेजों को भी स्कैन करके निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करना होगा |
- इस तरह से आप अपना आवेदन ओडिशा स्कालरशिप स्कीम फॉर यूजी ,पीजी स्टूडेंट्स के लिए कर सकते है |
pm yashasvi scholarship 2024: eligibility & online registration
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –