tripura cm jan aarogy yojana को त्रिपुरा के मुख्यम्नत्री द्वारा राज्य के ऐसे लोगो के लिए आरम्भ किया गया है जिन्हे आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल सका है | वह सभी लोग जो आयुषमान भारत हेल्थ इन्शुरन्स स्कीम के लिए योग्य थे , लेकिन फिर भी उन्हें आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं दिया गया , उन्ही के लिए tripura cm jan aarogy yojana को आरम्भ किया गया है | इस योजना के अंतर्गत बीमित परिवार को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायेगा जिससे वह अपना इलाज करा सकेंगे |
tripura cm jan aarogy yojana के लाभार्थी अपना इलाज आयुष्मान भारत के साथ इम्पेनल्ड सरकारी व निजी अस्पतालों में करवा सकेंगे | इसमें डॉ की सलाह से लेकर छोटे – बड़ी बीमारी का इलाज व ऑपरेशन भी शमिल होगा | tripura cm jan aarogy yojana के अंतर्गत बीमित परिवार अपना इलाज मुफ्त में करवा सकेगा और स्वास्थ्य लाभ पा सकेगा |
आज हम आपको अपने इस लेख में tripura cm jan aarogy yojana के बारे में जानकारी देंगे , जैसे -tripura cm jan aarogy yojana 2024 क्या है , इसके लाभ व पात्रता नियम क्या है , tripura cm jan aarogy yojana 2024 के लिए लोग अपना पंजीरकण कैसे कर सकते है आदि |
यदि आप भी इस बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो आपको लेख को अंत तक पढ़ना होगा ताकि कोई भी जानकारी आपसे छूटने न पाए और आप योजना के बारे में सब कुछ जान सके |
जन आरोग्य योजना त्रिपुरा क्या है
यह एक चिकित्सा बीमा योजना है जिसे त्रिपुरा सरकार ने आयुषमान भारत योजना से छूटे हुए लोगो के लिए आरम्भ किया है | ऐसे सभी लोग जो आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र थे लेकिन फिर भी उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ किसी कारणवश नहीं दिया जा सका , ऐसे लोगो के लिए ही जन आरोग्य योजना त्रिपुरा को आरम्भ किया गया है | जन आरोग्य योजना त्रिपुरा के अंतर्गत सभी बीमित परिवारों को सालाना 5 लाख का चिकित्सा बीमा फ्री में दिया जायेगा जिसका बीमार होने पर वह इस्तेमाल कर सकेंगे |
राज्य के करीब 4.15 लाख लोगो के इस योजना से लाभान्वित होने की उम्मीद है | सरकारी कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकते है , लेकिन इसके लिए उन्हें अपना मेडिकल भत्ता छोड़ना होगा |
tripura cm jan arogya yojana मे सभी तरह की प्रारम्भिक बीमारियों को कवर किया जायेगा और लोग अस्पताल मे भर्ती होने से लेकर ऑपरेशन व 15 दिन की दवा भी मुफ्त में ले सकेंगे| इस योजना में आईसीयू चार्ज, बेड चार्ज , डॉ की फीस, अस्पताल में इलाज , ऑपरेशन आदि भी शामिल किया गया है |
tripura cm jan aarogy yojana का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य त्रिपुरा में रह रहे हर व्यक्ति को मेडिकल कवरेज यानि स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है ताकि वह किसी बीमारी से ग्रसित होने पर स्वयं को असहाय न समझे | हम सभी आये दिन देखते रहते है की घर में एक व्यक्ति को भी कोई बीमारी हो जाने पर पूरे परिवार की वित्तीय हालत बिगड़ जाती है और परिवार स्वयं को असहाय महसूस करता है |
लोगो की इसी परेशानी को देखते हुए त्रिपुरा सरकार ने अपने नागरिको के लिए tripura cm jan arogya yojana को लांच किया है ताकि लोग परिवार के साथ मेडिकल कवरेज का लाभ ले सके और उन्हें बीमारियों पर खर्च न करना पड़े | इस योजना के अंतर्गत लोग मुफ्त में अपना इलाज करा सकेंगे और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे |
जन आरोग्य योजना त्रिपुरा के लाभ
- जन आरोग्य योजना त्रिपुरा में 5 लाख रूपये का मेडिकल कवरेज योजना में शामिल परिवार को एक साल के लिए प्रदान किया जायेगा , एक साल के बाद लाभार्थी को स्वास्थ्य बीमा का नवीनीकरण कराना होगा जिसके बाद उसका मेडिकल कवरेज वापस एक साल के लिए 5 लाख का हो जायेगा |
- इस योजना से त्रिपुरा राज्य के अंतरगत 4.15 लाख परिवारों के शामिल होने की उम्मीद है बाकि 5 लाख परिवार पहले से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठा रहे है | इससे राज्य में रहने वाले सभी परिवार हेल्थ बीमा का लाभ उठा सकेंगे और किसी को भी परेशां नहीं होना पड़ेगा |
- tripura cm jan arogya yojana के अंतरगत सरकारी व निजी दोनों ही अस्पतालों को एम्पेनल्ड किया गया है ताकि लोग अपनी सुविधानुसार अस्पताल का चयन कर सके| वह सभी अस्पताल जो पीएम आयुष्मान योजना के साथ इम्पेनल्ड है , वही जन आरोग्य योजना त्रिपुरा के साथ भी इम्पेनल्ड होंगे और लोग उन अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे |
- जन आरोग्य योजना त्रिपुरा आयुष्मान योजना की तरह कॅशलेस्स व पेपरलेस रखी गयी है व योजना में शामिल लाभार्थियों को एक गोल्डन कार्ड जारी किया जायेगा जिसमे उनका सारा व्यक्तिगत विवरण व स्वास्थ्य सम्बन्धी विवरण भी फीड होगा व उसकी मदद से वह अस्पताल में दाखिल हो सकेंगे |
- योजना को कैशलेस व पेपरलेस इसलिए रखा गया है ताकि इसका दुरुपयोग न किया जा सके और सिर्फ जरूरतमंद लोग ही योजना का लाभ उठा सके | इलाज सम्बन्धी जरूरत पड़ने पर लोग अपने जन आरोग्य कार्ड को दिखाकर अस्पताल में दाखिल हो सकेंगे और उनका इलाज आरम्भ कर दिया जायेगा | उनसे कोई अन्य दस्तावेज व पैसे आदि की डिमांड नहीं की जाएगी |
- tripura cm jan arogya yojana की मदद से सभी बीमित परिवार व उनके परिवार के लोग अपना इलाज मुफ्त में करवा सकेंगे और स्वस्थ रह सकेंगे | जन आरोग्य योजना त्रिपुरा में शामिल लोगो को इलाज में होने वाली किसी तरह की वित्तीय समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह आराम से अपना व अपने परिवार के लोगो का इलाज अपनी इच्छानुसार किसी भी अस्पताल में कभी भी करवा सकेंगे |
जन आरोग्य योजना त्रिपुरा पात्रता नियम
- आवेदक त्रिपुरा का स्थायी नागरिक होना चाहिए |
- आवेदक के पास आयुष्मान भारत कार्ड नहीं होना चाहिए |
- आवेदक किसी भी तरह का सरकारी स्वास्थ्य बीमा भत्ता व बीमा लाभ नहीं ले रहा होना चाहिए |
- सरकारी नौकरी करने वाले लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते है , लेकिन इसके लिए उन्हें दिए जाने वाले मेडिकल भत्ता को छोड़ना होगा |
- योजना में शामिल होने के लिए कोई उम्र बाध्यता नहीं है , 18 से 60 साल के सभी लोग योजना का लाभ ले सकते है |
tripura cm jan aarogy yojana आवश्यक दस्तावेज
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- सरकारी नौकरी वालो के लिए [ विभागीय आईडी ]
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
आयुष्मान bhart=जन आरोग्य योजना त्रिपुरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
इस योजना से समबन्धित किसी तरह की आधिकारिक वेबसाइट / आधिकारिक पोर्टल अभी जारी नहीं किया गया है | जैसे ही हमें इससे सम्बंधित कोई भी जानकारी मिलेगी हम आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से तुरंत सूचित करेंगे | अधिक जानकारी के लिए आप त्रिपुरा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है|
आप चाहे तो अपने पास के स्वास्थ्य विभाग के ऑफिस में जाकर भी योजना में आवेदन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है |
pm yashasvi scholarship 2024: eligibility & online registration
अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –