गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना को झारखंड सरकार ने राज्य के कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आरम्भ किया है | गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत झारखण्ड राज्य के सभी 12th पास कर चुके छात्र अब उच्च शिक्षा के लिए मात्र 4% प्रतिशत की व्याज दर पर 15 लाख रूपये तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के प्राप्त कर सकते है | इससे छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह आसानी से अपनी पढ़ाई पूरा करके राज्य के काम आ सकेंगे |
आज हम आपको इस लेख में गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे है , जैसे -गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना 2024 क्या है ,गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना लाभ व पात्रता नियम क्या है , गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए छात्र अपना ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है आदि |
यदि आप भी गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाह रहे है तो आपको लेख को अंत तक पढ़ना होगा ताकि कोई भी जरुरी जानकारी आपसे छूटने न पाए |
jharkhand guruji credti card scheme क्या है
guruji credti card scheme या गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना छात्रों के लिए एक लाभकारी योजना है जिसका आरम्भ झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से किया है | गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राज्य के 12 वीं छात्रों को आगे की पढ़ाई हेतु सरकार के द्वारा 15 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जायेगा |
यह लोन छात्रों को मात्र 4% की साधारण व्याज दर पर दिया जायेगा और उन्हें पढाई करते समय किश्त देने की जरूरत नहीं होगी | सभी छात्रों को पढ़ाई ख़त्म करने के एक साल बाद किस्त देना आरम्भ करना होगा ताकि पढ़ाई करते समय छात्रों के ऊपर किश्त चुकाने का प्रेशर न रहे और वह स्वतंत्र होकर पढ़ाई कर सके |
इस योजना के तहत सरकार इंजीनियरिंग , मेडिकल , लॉ , रिसर्च वर्क , आईटीआई , आईआईटी , पॉलिटेक्निक डिप्लोमा , आईआईएम में पढ़ाई कर रहे छात्र बिना किसी सिक्योरिटी के 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है | योजना के अंतर्गत ली गयी राशि को 15 साल के अंदर चुकाना होगा और किश्त पढ़ाई पूरी होने के एक साल बाद देना आरम्भ करना होगा |
इस योजना का नाम झारखण्ड राज्य के आंदोलनकारी शिबू सोरेन के नाम पर “गुरूजी ” रखा गया है , शिबू सोरेन को गुरूजी के नाम से भी जाना जाता है | राज्य के लोग उन्हें सम्मान पूर्वक गुरूजी के नाम से आज भी याद करते है |
jharkhand guruji credti card स्कीम का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य राज्य के सभी छात्रों को अच्छे संस्थान से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करना है ताकि छात्र उच्चतम शिक्षा संस्थान से शिक्षा ग्रहण करके देश व समाज के काम आ सके | इससे राज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकेगी और छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिया जा सकेगा | यह योजना छात्रों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकेगी और उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर सकेगी |
गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ
- झारखण्ड सरकार के द्वारा योजना को सुचारु रूप से चलाने के लिए 200/ करोड़ रूपये का फण्ड तैयार किया गया है |
- इस योजना की मदद से राज्य के सभी गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे भी अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और अपने भविष्य का निर्माण कर सकेंगे |
- यह योजना राज्य के छात्रों को देश – विदेश में उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगी जिसके बाद यह छात्र पढ़ – लिखकर देश व समाज के काम आ सकेंगे|
- छात्रों को लोन बिलकुल ही कम व्याज दर पर दिया जायेगा जिससे उन्हें व्याज चुकाने की परेशानी नहीं रहेगी और वह मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे |
- छात्रों को पढ़ाई करते समय लोन की किश्त नहीं देनी होगी , लोन की किश्त पढ़ाई ख़त्म होने के एक साल बाद शुरू की जाएगी जिससे छात्रों को पढ़ाई करते समय किसी तरह का तनाव नहीं होगा |
- छात्रों को लोन लेने के लिए किसी तरह का प्रोसेसिंग फीस या गारंटी आदि नहीं देना होगा , राज्य सरकार स्वयं ही गारंटर की भूमिका में रहेगी | इससे छात्रों के ऊपर किसी भी तरह का मानसिक दबाव नहीं रहेगा और वह अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगा सकेंगे |
- इससे छात्रों को रोजगार मिलने में परेशानी नहीं होगी और उनके लिए तमाम तरह के रास्ते खोले जा सकेंगे |
jharkhand guruji credti card scheme पात्रता नियम
- आवेदक छात्र झारखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आवेदक छात्र की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
- आवेदक छात्र ने किसी नियमित संस्थान से अपनी 12 वीं की शिक्षा पूरी की होनी चाहिए |
- छात्र ने देश के किसी प्रतिष्ठित व मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लिया होना चाहिए |
- इस लोन का लाभ सिर्फ उन्ही छात्रों को दिया जायेगा जो देश या राज्य के सर्वश्रेस्ठ संस्थान में पढ़ाई कर रहे है और एनआईआरएफ की सूचि में समग्र 200 रैंक के भीतर या संस्थान की सम्बंधित श्रेणी में , एनआईआरएफ की सूची में शीर्ष 100 के अंदर आते हो या फिर ” A ” श्रेणी या उससे ऊपर हो |
गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- शैक्षिक दस्तावेज / एडमिशन के दस्तावेज / फी स्लिप / संस्थान की आईडी कार्ड आदि ]
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
jharkhand guruji credti card scheme online registration
इस योजना का आरम्भ 2022 में ही किया गया था , तबसे इसका सञ्चालन ऐसे ही किया जा रहा है | इसके लिए किसी भी तरह की आधिकारिक वेबसाइट / आधिकारिक पोर्टल अभी तक झारखण्ड सरकार के द्वारा जारी नहीं किया गया है | स्टूडेंट्स डायरेक्ट स्कूल के माध्यम से , बैंक के माध्यम से या गांव पंचायत / जिला पंचायत में लगने वाले शिविर के माध्यम से अपना आवेदन jharkhand guruji credti card स्कीम के लिए कर सकते है |
आवेदन के बाद छात्र के द्वारा दी गयी जानकारी व दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा और सारी जानकारी सही पाए जाने पर उसे jharkhand guruji credti card जारी कर दिया जायेगा | इस तरह से सभी छात्र jharkhand guruji credti card स्कीम के लिए अपना आवेदन कर सकते है और अपने उच्च शिक्षा को पूरा करने का सपना सच कर सकते है |
अधिक जानकारी पाने के लिए आप झारखण्ड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |
pm yashasvi scholarship 2024: eligibility & online registration
इस तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –