mukhyamantri jan aarogya yojana bihar ऐसे लोगो के लिए आरम्भ की गयी है जिन्हे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल सका है | बिहार निवासी वह सभी लोग जिनका नाम भारत आयुष्मान कार्ड के लिए सेलेक्ट किया गया था , लेकिन उन्हें आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं दिया गया , उनके लिए बिहार सरकार ने mukhyamantri jan aarogya yojana bihar को आरम्भ किया गया है | इस योजना के तहत चयनित परिवारों को 5 लाख रूपये का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायेगा |
आज हम अपने इस लेख में आपको मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना बिहार के बारे में जानकारी देंगे , जैसे -जन आरोग्य योजना बिहार क्या है , इसके लिए जरुरी पात्रता नियम व दस्तावेज कौन से है , और जन आरोग्य योजना बिहार के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है आदि |
यदि आप भी जन आरोग्य योजना बिहार के बारे में और जानकारी पाना चाहते है तो आपको लेख को अंत तक पढ़ना होगा ताकि कोई भी जरुरी जानकारी आपसे छटने न पाए |
जन आरोग्य योजना बिहार
यह एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसके अंतर्गत सभी चयनित परिवारों को हर साल 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त में दिया जाता है | यह एक कैशलेस व पेपरलेस बीमा योजना है जिसका लाभ सभी बीपीएल कार्ड धारक परिवार उठा सकते है | इसके लिए सभी इच्छुक लोगो को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा उसके बाद ही उन्हें योजना में शामिल किया जायेगा | जन आरोग्य योजना बिहार का लाभ लेने के लिए सभी लोग अपना पंजीकरण अपने पास की सरकारी राशन की दुकान पर या फिर जीविका दीदी के माध्यम से करवा सकते है |
जन आरोग्य योजना बिहार में शामिल सभी परिवार अपना इलाज सरकारी व निजी चिकित्सालय में करवा सकेंगे , इसके लिए उनसे किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जायेगा| mukhyamantri jan aarogya yojana bihar 2024 से वह सभी अस्पताल सम्बद्ध होंगे जो पीएम आयुषमान योजना से संबद्ध है | वह सभी लोग जो mukhyamantri jan aarogya yojana bihar के अंतर्गत पंजीकृत होंगे , वह अपना इलाज पीएम आयुषमान योजना के साथ इम्पेनल्ड निजी व सरकारी अस्पतालों में करवा सकेंगे |
mukhyamantri jan aarogya yojana bihar में सभी तरह के इलाज की सुविधा बीमाधारकों को दी जाएगी | लोग डॉ को दिखाने के साथ ही अस्पताल का खर्च , आईसीयू में भर्ती होने का खर्च , दवाई का खर्च , जाँच की सुविधा , सर्जरी आदि का लाभ सीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ले सकेंगे |
सीएमजेएवाई बिहार पात्रता नियम
- आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आवेदक के पास आयुष्मान भारत कार्ड या कोई अन्य सरकारी स्वास्थ्य बीमा नहीं होना चाहिए |
- आवेदक का एनएफएसए लिस्ट में शामिल होना चाहिए / आवेदक के पास बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए |
- आवेदक किसी भी तरह की सरकारी पेंशन / नौकरी आदि का लाभ नहीं ले रहा होना चाहिए |
mukhyamantri jan aarogya yojana bihar जरुरी दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
जन आरोग्य योजना बिहार के लाभ
- इस योजना का लाभ बिहार के निम्न आय वर्ग के लोग जिनका नाम एनएफएसए लिस्ट में शामिल है , जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड है , वह ले सकते है और परिवार सहित हेल्थ बीमा योजना का लाभ उठा सकते है |
- वह लोग जिन्हे राज्य से बाहर जाकर इलाज कराने की जरूरत है , वह योजना के तहत बहार जाकर भी चिकित्सा करवा सकते है |
- बिहार राशन कार्ड फ्री इलाज योजना के तहत बीमित परिवार को हर साल 5 लाख रूपये तक का इलाज कराने की सुविधा मुफ्त में दी जाएगी | लाभार्थी अपनी सुविधा के अनुसार निजी व सरकारी अस्पताल का चयन कर सकता है |
- सीएमजेएवाई बिहार योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति अपना इलाज आयुषमान भारत से सम्बद्ध अस्पतालों में करवा सकते है , या फिर निजी अस्पताल में भी इलाज के लिए जा सकते है | वह सभी अस्पताल जो आयुष्मान भारत योजना के साथ संबद्ध है वही अस्पताल सीएमजेएवाई बिहार से भी संबद्ध होंगे |
- बिहार जन आरोग्य योजना के तहत बीमित व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती होने पर डॉ की फीस , रूम चार्ज , आईसीयू चार्ज , जाँच व दवाएं आदि मुफ्त में दी जाएँगी | ब्रेन सर्जरी , पेट का ट्यूमर , पेट की पथरी , मोतियाबिंद का ऑपरेशन , फंगस इन्फेक्शन , हार्ट सर्जरी व अन्य तरह की गंभीर व असाध्य बीमारी व सर्जरी का लाभ इस योजना के अंतर्गत बीमित परिवार को मुफ्त में दिया जायेगा |
- लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती होने के लिए सिर्फ अपना mukhyamantri jan arogya योजना कार्ड लेकर जाना होगा और इसके बाद उसका इलाज आरम्भ कर दिया जायेगा , लाभार्थी को इलाज के लिए कोई पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी | यही वजह है की इस योजना को कैशलेस स्कीम के नाम से भी जाना जाता है |
- बिहार राज्य के लगभग 58 लाख बीपीएल कार्ड धारक लोगो के इस योजना से लाभान्वित होने की उम्मीद की जा रही है | इससे शहर से लेकर गांव तक निचले स्तर तक स्वास्थ्य सुविधावो को पहुंचाया जा सकेगा और सभी को स्वस्थ रहने की मुहिम से जोड़ा जा सकेगा |
जन आरोग्य योजना बिहार आवेदन
सभी राशन कार्ड धारको को अपना आवेदन सरकारी राशन की दुकान के जरिये करना होगा | लोग जीविका दीदी की मदद से भी अपना आवेदन जन आरोग्य योजना बिहार के लिए कर सकते है | सभी लोगो को अपना राशन कार्ड , आधार कार्ड , फोटो आदि लेकर अपने पास की राशन की दुकान पर जाना होगा और अपना आवेदन करने के लिए कहना होगा | राशन दुकान ऑपरेटर के द्वारा आपका आवेदन पूरा किया जायेगा और आपके द्वारा दी गयी डिटेल्स को वेरीफाई किया जायेगा और सही पाए जाने पर आपको जन आरोग्य योजना बिहार कार्ड कुछ समय बाद जारी कर दिया जायेगा |
इस कार्ड में कार्ड धारक की सारी व्यक्तिगत व स्वास्थ्य सम्बन्धी डिटेल्स दर्ज होंगी जिसकी मदद से वह कभी भी जरुरी स्वास्थ्य सुविधावो का लाभ उठा सकेगा |
अधिक जानकारी के लिए आप बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |
bocw up registration 2024: लेबर कार्ड एलिजिबिलिटी एंड बेनिफिट
अन्य योजनाओ की जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –