manki munda scholarship jharkhand 2024: मानकी मुंडा छात्रवृत्ति एलिजिबिलिटी, बेनिफिट व ऑनलाइन आवेदन

manki munda scholarship स्कीम को झारखण्ड सरकार ने राज्य में लड़कियों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आरम्भ किया है | झारखण्ड राज्य में लड़किया लड़को की अपेक्षा तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने में काफी पीछे है | अब झारखण्ड निवासी वह छात्राये जो किसी निजी या सरकारी संस्थान से पॉलिटेक्निक , आईटीआई , बीटेक , बीई आदि कर रही है तो , इस योजना का लाभ उठा सकती है | manki munda scholarship के तहत छात्राओं को सरकार की तरफ से 15,000/ रूपये से लेकर 30,000/ रूपये सालाना प्रदान किये जायेंगे |

आज हम इस लेख में आपको manki munda scholarship योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे , जैसे -manki munda scholarship क्या है , इसके लाभ व पात्रता नियम कौन से है और manki munda scholarship ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है , आदि |

यदि आप भी झारखण्ड निवासी छात्रा है और manki munda scholarship के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाह रही है तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा ताकि कोई भी जरुरी जानकारी आपसे छूटने न पाए और आप योजना का लाभ उठा सके |

मानकी मुंडा छात्रवृत्ति स्कीम झारखण्ड क्या है

यह एक छात्रवृत्ति योजना है जिसे तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को उपलब्ध कराया जायेगा | वह सभी लड़किया जो आईटीआई , पॉलीटेक्निक , बीटेक , बीई की छात्र है , वह योजना के लिए आवेदन करके हर साल 15,000/ रुपयों से लेकर 30,000/ रूपये तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकती है |

मानकी मुंडा छात्रवृत्ति स्कीम झारखण्ड को अभी इसी सत्र से यानि 2024-25 से आरम्भ कर दिया जायेगा और इस योजना के तहत पालीटेकनिक या फिर आईटीआई से डिप्लोमा कर रही छात्राओं को हर साल 15,000/ रूपये और बीटेक या बीई कर रही छात्राओं को सालाना 30,000/ रूपये दिए जायेंगे | manki munda scholarship scheme  झारखण्ड का क्रियान्वन झारखण्ड उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा किया जायेगा |

manki munda scholarship scheme का लाभ टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक, आईटीआई  व इंजीनियरिंग कॉलेज की नियमित छात्राओं व डिप्लोमा कर रही उन छात्राओं को दिया जायेगा जिन्होंने झारखण्ड स्थित किसी भी स्कूल से 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा पास की हो | इंजीनियरिंग कर रही छात्राओं के लिए झारखण्ड के निजी या सरकारी विद्यालय से 10 वीं , बीएससी या फिर डिप्लोमा होना जरुरी है और डिप्लोमा के लिए 10 वीं में व इंजीनियरिंग के लिए 12 वीं में 50% अंक से पास होना जरुरी होगा |

इस बारे में अधिक सूचना देते हुए झारखण्ड उच्च शिक्षा सचिव के हवाले से कहा गया है की इस योजना के लिए जल्दी ही एक आधिकारिक वेबसाइट / पोर्टल बनाया जायेगा जहाँ पर मानकी मुंडा छात्रवृत्ति एलिजिबिलिटी, बेनिफिट व ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित सभी जरुरी दिशा – निर्देश जारी किये जायेंगे और योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा |  इस योजना का लाभ अभी राज्य की 4200 छात्रावो को दिया जायेगा और उन्हें वित्तीय मदद करके तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने की तरफ अग्रसर किया जायेगा |

सभी लड़किया इस योजना की मदद से अपनी हॉस्टल फीस , व कोर्स फीस आदि का भुगतान कर सकेंगी और इससे उन्हें अपनी पढ़ाई बिना किसी तनाव के पूरा करने का मौका मिल सकेगा |

मानकी मुंडा छात्रवृत्ति एलिजिबिलिटी

  • छात्रा राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए |
  • आवेदक छात्रा किसी नियमित संस्थान की छात्र होनी चाहिए और उसकी परफॉरमेंस अच्छी होनी चाहिए |
  • सिर्फ तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राये ही इस योजना का लाभ ले सकती है |
  • योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा का झारखण्ड के किसी भी स्कूल से 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा 50% अंक से पास होना जरुरी है |
  • स्कालरशिप प्राप्त कर रही छात्रा को हर साल मिनिमम 50% अंक स्कोर करने होंगे अन्यथा उसे छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
  • छात्रा को स्कालरशिप आरम्भ होने के पहले साल बिना किसी बैकलॉग के 50% अंक स्कोर करना होगा , नहीं तो उसे अगले साल छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी |
  • छात्रा के माता – पिता में से कोई भी सरकारी कर्मचारी / आयकरदाता नहीं होना चाहिए|

manki munda scholarship के लिए जरुरी दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा का अंक पत्र व सर्टिफिकेट
  • संस्थान का आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक [ आधार सीडेड ]
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

झारखण्ड मानकी मुंडा छात्रवृत्ति स्कीम के लाभ

  • झारखण्ड राज्य में तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में लड़किया लड़को की अपेक्षा बहुत पीछे है , और प्राप्त आंकड़ों के अनुसार यह रेशियो 6:1 है , यानि 6 लड़को पर सिर्फ एक लड़की तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रही है | यह आंकड़े दर्शाते है की लड़कियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना बहुत जरुरी है अन्यथा यह रेशियो और भी बिगड़ सकता है |
  • इस योजना के अंतरगत राज्य की छात्रावो को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय मदद प्रदान करके सरकार की तरफ से उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा |
  • यह योजना छात्राओ को अपने सपने पूरे करने में मदद करेगी और उन्हें आगे बढ़ाएगी | सभी इच्छुक छात्राये अब सरकार की मदद से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकती है |
  • झारखण्ड मानकी मुंडा छात्रवृत्ति के अंतरगत राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा हर साल छात्राओ को 15,000/ रूपये से लेकर 30,000/ रूपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ,  जिससे छात्राओ को अपना पढ़ाई का खर्च पूरा करने आसानी होगी |
  • राज्य के अंतर्गत करीब 4200/ छात्राओं के हर साल  इस योजना से लाभान्वित होने की उम्मीद है , इस योजना की मदद से और भी लड़किया सरकार का सहयोग प्राप्त करके तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने की तरफ बढ़ सकेंगी और आत्मनिर्भर बन सकेंगी |

मानकी मुंडा छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन

अभी इस योजना की आवेदन प्रक्रिया के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है | योजना को आरम्भ करते समय यह बताया गया था की जल्दी ही इस योजना के लिए एक आधिकारिक पोर्टल आरम्भ किया जायेगा , लेकिन अभी तक इससे सम्बंधित कोई भी आधिकारिक वेबसाइट / आधिकारिक पोर्टल आदि जारी नहीं किया गया है | जैसे ही मानकी मुंडा छात्रवृत्ति से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी हमें मिलेगी , हम अपने ब्लॉग के माध्यम से आपको सूचित करेंगे |

तब तक के लिए आप झारखण्ड सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके योजना से संबंधित जानकारी / अपडेट को देख सकते है |

pm yashasvi scholarship 2024: eligibility & online registration

अन्य जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –

https://weinquired.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top