bocw in bihar registration 2024: Bihar.gov.in labour card eligibility, Application Status

bocw in bihar को आरम्भ किया जा चुका है , सभी इच्छुक श्रमिक भाई – बहन अपना पंजीकरण करके कर्मकार मंडल द्वारा चलाई गयी योजनाओ का लाभ उठा सकते है | बिहार लेबर एंड अदर कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड की तरफ से बिहार राज्य के श्रमिकों के लिए के लिए तमाम तरह की कल्याणकारी योजनाओ का सञ्चालन किया जाता है जिसमे प्रसूति लाभ से लेकर अंतिम संस्कार तक के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |

इन योजनाओं का लाभ मजदूरों को लेबर कार्ड बनाने के तत्काल बाद मिलेगा। इसके लिए बिहार श्रम विभाग मजदूरों का पंजीकरण कर लेबर कार्ड बना रहा है। श्रम विभाग की ओर से यह कार्ड  निशुल्क बनाया जा रहा है लेकिन इसे बनवाने के लिए आपको अपना आवेदन करना होगा । आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर अपने पास के श्रमिक ऑफिस में जाकर कर सकते है | लेबर कार्ड बनते ही मजदूर का दुर्घटना बीमा स्वतः ही हो जाएगा। इसके लिए उन्हें अपनी तरफ से किसी तरह का अंशदान नहीं करना पड़ेगा।

यदि आप भी bocw in bihar के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको लेख को अंत तक पढ़ना होगा ताकि कोई भी जानकारी आपसे छूटने न पाए और आप श्रमिकों के लिए उपलब्ध योजनाओ के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सके | लेख के अंत में हम आपको जरुरी लिंक्स भी प्रोवाइड कराएँगे ताकि आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सके और अपने स्तर पर योजना की जानकारी को देख सके |

bocw in bihar 2024

bocw in bihar के तहत पंजीकृत व्यक्ति की दुर्घटना में मौत होने पर बिहार श्रमिक बोर्ड की तरफ से उसके परिवार को एक लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता है , वही सामान्य मृत्यु की स्थिति में 30 हजार रुपए का लाभ , आंशिक अपंगता पर 37,500 रुपए का लाभ , पूर्ण अपंगता पर 75,000 रुपए दिए जायेंगे ताकि श्रमिक को अपना आगे का जीवन काटने में आसानी हो।  दुर्घटना में घायल होने के पश्चात पांच दिनों तक अस्‍पताल में भर्ती रहने की स्थिति में 5000 रुपए तक की चिकित्सा सहायता मुफ्त में दी जाएगी । श्रमिक को कोढ़ , कैंसर , टीवी जैसे असाध्य रोगों से ग्रसित होने पर जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर पूर्ण चिकित्सीय खर्च दिया जाएगा।

श्रमिकों के बच्चो को भी पढ़ाई में कर्मकार मंडल के द्वारा मदद प्रदान की जाती है | यह मदद अधिकतम 2 बच्चो तक ही दी जाती है |निबंधित असंगठित कर्मकार के दो बच्चों को कक्षा नौ से 12वीं तक, आईटीआई या पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत रहने पर 1200 रुपए प्रतिवर्ष छात्रवृति दो किश्तों में मिलेगी। इसके साथ ही श्रमिकों को अपनी बच्चियों को शादी करने हेतु भी आर्थिक मदद दी जाती है जिसका लाभ भी सभी श्रमिक उठा सकते है | वृद्धावस्था पेंशन व विकलांगता पेंशन भी श्रमिकों को बोर्ड की तरफ से प्रदान की जाती है जिसके लिए श्रमिक का बोर्ड का लाइव मेंबर होना आवश्यक है |

मजदूरों के लिए बिहार सरकार ने पांच योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं का लाभ मजदूरों को लेबर कार्ड बनाने के तत्काल बाद मिलेगा। इसके लिए बिहार श्रम विभाग मजदूरों का पंजीकरण कर लेबर कार्ड बना रहा है। श्रम विभाग की ओर से यह कार्ड  निशुल्क बनाया जा रहा है लेकिन इसे बनवाने के लिए आपको अपना आवेदन करना होगा । आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर अपने पास के श्रमिक ऑफिस में जाकर कर सकते है | लेबर कार्ड बनते ही मजदूर का दुर्घटना बीमा स्वतः ही हो जाएगा। इसके लिए उन्हें अपनी तरफ से किसी तरह का अंशदान नहीं करना पड़ेगा।

Bihar labour card eligibility

  • श्रमिक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • सभी कुशल , अर्धकुशल व अकुशल श्रमिक जो किसी प्रकार से भवन निर्माण या अन्य प्रकार के निर्माण कार्य में लगे हुए है वह बिहार बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स बोर्ड के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
  • ऐसे निर्माण कारीगर जो 18 साल से लेकर 60 साल की आयु के बीच के है वह कल्याण बोर्ड के सदस्य बन सकते है |
  • कल्याण बोर्ड द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओ का लाभ सिर्फ बोर्ड के अंतरगत पंजीकृत श्रमिक ही ले सकते है |
  • श्रमिकों को पंजीकरण के लिए 20/ रूपये का शुल्क देना होगा व मासिक अंशदान 0.50/ पैसे प्रतिमाह की दर से एकमुश्त 5 साल के लिए 30/ रूपये का भुगतान अर्थात 50/ रूपये देना होगा | हर 5 वर्ष के बाद श्रमिक को पुनः नवीनीकरण कराना होगा |
  • यदि श्रमिक समय पर अपना अंशदान जमा नहीं करता है तो उसकी सदस्य्ता रद हो जाएगी और उसे बोर्ड की तरफ से किसी तरह का लाभ नहीं मिल पायेगा |
  • सदस्य्ता टूटने पर उसे पुनर्जीवित किया जा सकता है , ऐसा आप अधिकतम 2 बार कर सकते है | इसके लिए आपको अपना बकाया अंशदान कोष में जमा करना होगा और पदाधिकारी से सदस्य्ता को वापस आरम्भ करने के लिए कहना होगा |

 Bihar.gov.in के लिए जरुरी दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • श्रमिक नियोजन प्रमाण पत्र / नरेगा जॉब कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

असंगठित कामगार किसे माना जाता है

  • भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण में लगे अकुशल कोटि के कामगार
  • भवन में बिजली का कार्य करने वाला इलेक्ट्रीशियन
  • भवन में फर्श / फ्लोर / टाइल्स का कार्य करने वाले मिस्त्री व उनके सहायक
  • मकान निर्माण में शटरिंग का कार्य करने वाले कारीगर
  • गेट , ग्रिल व बिल्डिंग का कार्य करने वाले कारीगर
  • कंक्रीट का मिश्रण बनाने वाले , कंक्रीट का कार्य करने वाले व कंक्रीट मशीन चलाने वाले लोग
  • महिला कामगार जो सीमेंट , रेगा आदि ढोने का कार्य करती है
  • सड़क , पुल एवं बांध निर्माण कार्य में लगे मजदूर
  • भवन निर्माण में जल का कार्य करने वाले प्लम्बर व फिटर
  • ईंट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने के कार्य में लगे मजदूर
  • सड़क , पुल एवं बंद निर्माण कार्य में आधुनिक मशीनो को चलाने वाले मजदूर
  • बांध , पुल एवं भवन व सड़क निर्माण कार्य की रखवाली में लगे हुए चौकीदार 
  • रेलवे , टेलीफोन , हवाई अड्डा आदि के निर्माण में लगे हुए अकुशल अस्थायी कामगार
  • मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत काम कर रहे मजदूर [ वानिकी व बागवानी को छोड़कर ]
  • लोहार
  • पेंटर
  • बढ़ई
  • रोलर चालक
  • राज मिस्त्री
  • राज मिस्त्री का सहायक

बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाए

  1. मातृत्व लाभ
  2. शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
  3. नकद पुरुस्कार
  4. विवाह के लिए वित्तीय सहायता
  5. साइकिल क्रय योजना
  6. औजार क्रय योजना
  7. भवन मरम्मत अनुदान योजना
  8. चिकित्सा सहायता योजना
  9. वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना
  10. पेंशन
  11. परिवारकी पेंशन
  12. विकलांगता पेंशन
  13. मृत्यु लाभ
  14. पितृत्व लाभ
  15. दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता
  16. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  17. आयुषमान भारत प्रधानम्नत्री जन आरोग्य योजना

bocw in bihar registration 2024 कैसे करे

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको लेबर रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखाई देगा , आपको इस लिंक के ऊपर क्लिक करना होगा |

BOCW बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • अब आपको अप्लाई फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन के ऊपर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आधार सत्यापन का लिंक दिखाई देगा , आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा |bocw in bihar registration 2024: Bihar.gov.in labour card eligibility, Application Status
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा और प्रमाणित करे के ऊपर क्लिक करना होगा |’

bocw in bihar registration 2024: Bihar.gov.in labour card eligibility, Application Status

  • अब आपको रजिस्ट्रेशन के पेज पर भेज दिया जायेगा जहाँ पर आपकी कुछ डिटेल्स पहले से ही मौजूद होंगी , बाकि आपको दर्ज करना होगा |
  • आपको यहाँ पर अपनी फोटो अपलोड करनी होगी और अपना जिला व अपना एरिया सेलेक्ट करना होगा |
  • इसके बाद आपको वर्तमान पता दर्ज करना होगा और अपने पिता / पति का नाम डालना होगा |
  • अब आपको अपने काम की जानकारी दर्ज करनी होगी और इसके बाद अपनी जन्म तिथि , जाती व मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपनी पारिवारिक व बैंक सम्बन्धी जानकारी देनी होगी और नॉमिनी का विवरण दर्ज करना होगा |
  • अंत में आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और नीचे दिख रहे टिक बॉक्स पर क्लिक करना होगा और सबमिट के ऊपर क्लिक करना होगा 
  • इसके बाद आपके  द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा जिसे आपको ओटीपी के लिए निर्धारित बॉक्स में भरना होगा और फाइनल सबमिट के ऊपर क्लिक करना होगा | 

इस तरह से आप सभी लोग अपना पंजीकरण Bihar labour card के लिए कर सकते है |

bocw in bihar Application Status

इसके लिए यूजर को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

  • आपको होम पेज पर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको व्यू रजिस्ट्रेशन स्टेटस के ऊपर क्लिक करना होगा |

BOCW Bihar Application Status

  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर व रजिस्ट्रेशन संख्या डालनी होगी और शो बटन के ऊपर क्लिक करना होगा |

BOCW Bihar Application Status

  • इसके बाद आपका आवेदन स्टेटस आपके सामने आ जायेगा जिसे आप देख सकते है |

pm yashasvi scholarship 2024: eligibility & online registration

इस तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए नीचे दिख रहे लिंक पर क्लिक करे –

https://weinquired.com

2 thoughts on “bocw in bihar registration 2024: Bihar.gov.in labour card eligibility, Application Status”

  1. Pingback: mukhyamnatri mahila samman yojana 2024: eligibility & registration - We Inquired

  2. Pingback: bocw up registration 2024: लेबर कार्ड एलिजिबिलिटी एंड बेनिफिट - We Inquired

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top