pm yashasvi scholarship एक छात्रवृत्ति योजना है जिसे 9th कक्षा से लेकर 12th कक्षा तक के बच्चो को पढ़ाई में वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से आरम्भ किया गया है | इस योजना के अंतर्गत स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चो को 75000/ रूपये से लेकर 1,25,000/ रूपये तक की छात्रवृत्ति दी जाती है | योजना का लाभ सिर्फ ओबीसी / ईबीसी/ डिनोटिफाइड ट्राइब्स / नोमेडिक ट्राइब्स के 9 वीं से लेकर 12 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र ले सकते है, और बिना किसी परेशानी के यह अपनी स्कूलिंग पूरी कर सकेंगे |
पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता था लेकिन अब एंट्रेंस की जगह मेरिट सिस्टम को लागू कर दिया गया है | अब आये सभी आवेदनों में से अंतिम ईयर के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट बनायीं जाएगी और मेरिट में शामिल छात्रों को pm yashasvi scholarship का लाभ दिया जायेगा |
पीएम यशस्वी स्कालरशिप योजना क्या है
यह एक स्कालरशिप योजना है जिसका आरम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथो किया गया है | pm yashasvi scholarship के अंतर्गत सभी मेरिटोरियस छात्रों को हर साल छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है | इस योजना के लिए निजी व सरकारी दोनों ही स्कूलों के छात्र अपना आवेदन कर सकते है |
यह योजना अदर बैकवर्ड क्लासेज , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग , नोमेडिक जनजाति व डिनोटिफाइड ट्राइब्स के बच्चो के लिए है | वह सभी बच्चे जो अपना 8 वीं कक्षा पास कर चुके है , इस योजना के लिए अपना आवेदन कर सकते है | वह छात्र जिन्होंने पिछली कक्षा में 60% तक अंक प्राप्त किये है वह pm yashasvi scholarship 2024 के लिए अपना आवेदन कर सकते है |
वह छात्र जो 9 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे है उनका स्कालरशिप के लिए चयन होने पर उन्हें 75,000/ रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी वही जो बच्चे 11 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे है उन्हें 1,25,000/ रूपये स्कालरशिप के रूप में दिए जायेंगे | स्कालरशिप का लाभ लेने के लिए बच्चे का स्कूल टॉप स्कूल के अंतर्गत आना चाहिए और उससे संबद्ध होना चाहिए अन्यथा बच्चा योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा |
key facts of pm yashasvi scholarship 2024
योजना का नाम | pm yashasvi scholarship 2024 |
योजना के लाभार्थी | 9th से लेकर 12th कक्षा के छात्र |
योजना किसके द्वारा आरम्भ की गयी है | देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा |
योजना के अंतर्गत मिलने वाली स्कालरशिप राशि | 75,000/ to 1,25,000/ |
योजना मंत्रालय | मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड इम्पॉवरमेंट |
official website | https://scholarships.gov.in/ |
पीएम यशस्वी योजना पात्रता नियम
- आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए |
- छात्र के माता – पिता का सालाना आय 2.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- योजना के लिए आवेदन सिर्फ टीसीएस स्कूल्स में पढ़ रहे बच्चे ही कर सकते है , यह स्कूल निजी व सरकारी दोनों ही हो सकते है |
- अपने स्कूल का नाम आप एनएसपी पोर्टल पर जाकर टीसीएस लिस्ट में देख सकते है |
- आवेदक छात्र किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले रहा होना चाहिए |
- किसी तरह की सरकारी पेंशन , नौकरी का लाभ ले रहे , व आयकरदाता परिवार के बच्चे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है |
- छात्रों को योजना का लाभ स्कूल को दिए गए स्लॉट के आधार पर किया जायेगा , और 30% कोटा छात्राओं के लिए सुरक्षित रखा जायेगा |
- वह सभी छात्र जो pm yashasvi scholarship का लाभ लेना चाहते है , उन्हें एनएसपी पोर्टल पर अपना आवेदन करना होगा |
pm yashasvi scholarship 2024 जरुरी दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र [ एसडीएम / तहसीलदार आदि के द्वारा जारी किया गया ]
- जाती प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र [ सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी किया गया ]
- आयु प्रमाण पत्र [ मार्कशीट / बर्थ सर्टिफिकेट ]
- आधार कार्ड
- अंतिम कक्षा की मार्कशीट / सर्टिफिकेट
- स्कूल का आईडी कार्ड
- माता – पिता का आधार कार्ड
- बैंक खाता [ छात्र के नाम का ]
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
pm yashasvi scholarship 2024 के लाभ
- इस योजना का लाभ लेकर पिछड़े वर्ग के बच्चे भी अच्छे स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे |
- वह बच्चे जो पैसे की कमी की वजह से अपनी पढाई को बीच में छोड़ देते है , उन्हें इस योजना की मदद से अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौका मिल सकेगा और वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे |
- योजना के अंतरगत बच्चो का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जायेगा , जिससे बच्चो के अंदर बेहतर प्रदर्शन करने की इच्छा बढ़ेगी |
- इस योजना की मदद से बीच में पढ़ाई छोड़कर अन्य कार्यो में लग जाने वाले बच्चो को पढ़ाई की तरफ अग्रसर किया जा सकेगा और समाज में भिक्षावृत्ति या बाल – विवाह जैसी कुरीतियों को कम किया जा सकेगा |
- इस योजना का लाभ समाज के पिछड़े वर्ग के लोगो के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी लोग भी ले सकते है और अपने बच्चो को पढ़ा सकते है |
pm yashasvi scholarship 2024 online registration
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
सबसे पहले यूजर को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर जाना होगा |
यहाँ आपको होम पेज पर ही नीचे की तरफ मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड इम्पॉवरमेंट के सेक्शन के अंतर्गत PM YASASVI CENTRAL SECTOR SCHEME OF TOP CLASS EDUCATION IN SCHOOLS FOR OBC/ EBC AND DNT STUDENTS का लिंक दिखाई देगा , आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के ऊपर क्लिक करना होगा और इसमें आपका नाम , जिला , डेट ऑफ़ बर्थ आदि पहले से भरा हुआ होगा , ये डिटेल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद आटोमेटिक फिल हो जाती है |
यहाँ पर आपको अपनी अकेडमिक इनफार्मेशन दर्ज करनी होगी और अपने संस्थान का नाम सेलेक्ट करना होगा व अपना स्टेट और जिला सेलेक्ट करना होगा |
अब आपको अपनी वर्तमान क्लास और प्रेवियस क्लास की जानकारी डालनी होगी और प्रीवियस बोर्ड व पर्सेंटेज आदि भी भरना होगा और सेव एंड कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करना होगा |
अब आपको अपनी पारिवारिक डिटेल्स दर्ज करनी होंगी और अपना पूरा पता व पिन आदि डालकर पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का नम सेलेक्ट करना होगा और सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा |
इस तरह से आप लोग अपना आवेदन पीएम यशस्वी योजना के लिए कर सकते है |
इस तरह की और योजनाओ के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –
Pingback: bocw bihar registration 2024: Bihar labour card eligibility, Application Status - We Inquired
Pingback: manki munda scholarship jharkhand 2024: मानकी मुंडा छात्रवृत्ति एलिजिबिलिटी, बेनिफिट व ऑनलाइन आवेदन - We Inquired
Pingback: गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना 2024: jharkhand guruji credti card scheme eligibility, benefit & online registration - We Inquired
Pingback: tripura cm jan aarogy yojana 2024: जन आरोग्य योजना त्रिपुरा पात्रता नियम , लाभ व रजिस्ट्रेशन - We Inquired
Pingback: family id up gov in registration: up family id Login - We Inquired