Loreto convent school lucknow: loreto convent school admission from and fee structure

स्कूल्स के बारे में आगे बढ़ते हुए इस लेख में आज हम आपको Loreto convent school lucknow के बारे में जानकारी देंगे | एक पेरेंट्स होने के नाते हम सभी लोग अपने बच्चो को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते है ताकि बच्चे का भविष्य उज्जवल बन सके और वह पढ़ – लिखकर आगे बढ़ सके | इस क्रम में हम अपने शहर व आसपास चल रहे सभी सभी अच्छे स्कूल्स के बारे में जानकारी पाना चाहते है ताकि हम अपने बच्चो का प्रवेश सबसे अच्छे स्कूल में करा सके | आज हम आपको इस लेख में Loreto convent school lucknow के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप अपने बच्चे के लिए उचित शिक्षा संस्थान का चयन कर सके |

loreto convent school admission from and fee structure

कान्वेंट स्कूलों की शुरुवात सन 1609 के आसपास की गयी थी,   कान्वेंट स्कूल में पढ़ाई का माध्यम इंग्लिश होता है और वहाँ पर नन्स के साथ ही अन्य टीचर्स के द्वारा भी पढ़ाई करवाई जाती है | शुरुवात में यहाँ पर सिर्फ नन्स के द्वारा ही पढ़ाई करवाई जाती थी लेकिन बदलते समय के सतह अब अन्य टीचर्स को भी रखा जाने लगा है | भारत में इसे ब्रिटिश शासनकाल में आरम्भ किया गया था, तबसे लेकर आज तक यह स्कूल कैथोलिक चर्च के द्वारा वित्त पोषित व क्रियान्वित  जाते है |

आज हम इस लेख में आपको लखनऊ में चल रहे Loreto convent school lucknow के बारे में जानकारी देंगे | Loreto convent school lucknow कहा पर है , कौन से हैं , Loreto convent school lucknow एडमिशन प्रोसीजर क्या है आदि के बारे में भी आपको विस्तार से बताएँगे |

लोरेटो कान्वेंट इंटरमीडियेट कॉलेज लखनऊ

इस स्कूल की स्थापना 1872 में की गयी थी और इस स्कूल की देखरेख / मैनेजमेंट लोरेटो सिस्टर्स के द्वारा की जाती है | यह एक निजी स्कूल है जहा बच्चो को इंग्लिश मीडियम में शिक्षा प्रदान की जाती है | स्कूल ICSE , CISCE बोर्ड से सम्बद्ध है | स्कूल सिर्फ गर्ल चाइल्ड के लिए है और यहाँ सिर्फ लड़किया ही पढ़ाई कर सकती है |

CO AD STATUS GIRLS SCHOOL
CLASSES OFFERED NURSERY TO 12TH
EDUCATION BOARD ICSE/ CISCE
SCHOOL TYPE CHRISTIAN SCHOOL
YEAR OF ESTABLISHMENT 1872

Loreto convent school lucknow nursery Admission process

एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन http://www.lucknowloreto.com पर अक्टूबर महीने के आरम्भ होते ही अपलोड कर दिया जाता यही , जहा से आप फॉर्म भर सकते है |

  • इसके लिए पहले आपको लोरेटो स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन करना होगा |
  • अब आपको टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना होगा और एडमिशन फॉर्म को केयर फुल्ली भरना होगा और सबमिट बटन के ऊपर क्लिक करके सबमिट कर देना होगा |
  • एक बार फॉर्म जमा हो  जाने के बाद किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जायेगा |
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट पेज पर रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा जहा पर आपको अपना पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा |
  • इसके बाद आपको एक यूजर नेम व पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर जारी किया जायेगा जिसे आपको एडमिशन फॉर्म में मेंशन करना होगा |
  • इसकी मदद से आप पोर्टल पर अपना लॉगिन कर सकते है और अपनी ट्रांजैक्शनल डिटेल्स आदि को देख सकते है |
    अब आपको अपने एडमिशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेना होगा और उस अपर पासपोर्ट साइज फॅमिली फोटो लगाना होगा और अपना हस्ताक्षर करना होगा
  • प्री नर्सरी एडमिशन फॉर्म सभी डाक्यूमेंट्स के साथ A-4 साइज एनवेलप में ऊपर की तरफ एडमिशन फॉर्म नंबर लिखकर कॉलेज के ऑफिस में बताये गए समय पर जाकर सबमिट करना होगा |

Loreto convent school lucknow

necessary documents for admission in nursery

  • DULY FILLED APPLICATION FORM
  • ACKNOWLEDGEMENT SLIP [ SCHOOL COPY ]
  • SELF-ATTESTED PHOTOCOPY OF THE BIRTH CERTIFICATE , DISCHARGE CERTIFICATE AND IMMUNIZATION RECORD FROM THE HOSPITAL WHERE THE CHILD WAS BORN
  • SELF -ATTESTED PHOTOCOPY OF THE BIRTH CERTIFICATE FROM THE MANICIPLE CORPORTAION / NAGAR NIGAM / NAGAR MAHAPALIKA / CRS PORTAL
  • SUBMISISON OF SCHOOL CERTIFICATE / MARKSHEET IN CASE OF PAST PUPIL
  • SELF -ATTESTED PHOTOCOPY OF THE BAPTISM CERTIFICATE FOR A CATHOLIC / CHRISTIAN CHILD
  • SELF -ATTESTED PHOTOCOPY OF MARRIAGE CERTIFICATE OF THE PARENTS OF THE CHRISTIAN / CATHOLIC CHILD
  • A LETTER FROM THE PARISH PRIEST / PASTOR FOR A CATHOLIC / CHRISTIAN CHILD
  • SC/ST CERTIFICATE FOR SCHEDULED CASTE CHILD
  • SELF-ATTESTED PHOTOCOPY OF THE ADDRESS PROOF – VOTER CARD / DRIVING LICENSE / PASSPORT / AADHAR CARD / RATION CARD

**वह सभी एप्लीकेशन फॉर्म जिनके साथ ऊपर बताये गए दस्तावेज संलग्न नहीं होंगे उन्हें एक्सेप्ट नहीं किया जायेगा |

रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट फॉर  एडमिशन इन अदर क्लासेज

  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • अंतिम कक्षा का अंकपत्र
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट फ्रॉम दा लास्ट स्कूल अटेंडेड
  • यदि बोर्ड ट्रांसफर हो रहा है तो  माइग्रेशन सर्टिफिकेट

Loreto convent school lucknow Admission 2024-25

AGE CRITERIYA फॉर AY 2024-25

CLASS CUTT OF DATE
NURSERY 1ST JANUARY TO 31ST DECEMBER 2021
JUNIOR K.G 1ST JANUARY 2020 TO 31ST DECEMBER 2020
SENIOR K.G 1ST JANURAY 2019 TO 31ST DECEMBER 2019
STD 1 1ST JANUARY 2018 TO 31ST DECEMBER 2018
  • स्कूल में एडमिशन के लिए किसी भी तरह को डोनेशन आदि नहीं ली जाती है , कृपया ऐसा मत करे |
  • एडमिशन के लिए इच्छुक सभी पेरेंट्स को स्कूल में जाकर इन्क्वाइरी करनी होगी और सीट खाली होने पर आवेदन करना होगा |
  • आवेदन करने के लिए आपको स्कूल ऑफिस से एडमिशन फॉर्म लेना होगा और उसे भरकर सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ तय समय से पहले जमा करना होगा
  • इसके बाद बच्चे को  एक निर्धारित समय पर पेरेंट्स के साथ बुलाया जायेगा और बच्चे का एंट्रेंस टेस्ट व इंटरव्यू लिया जायेगा , यदि बच्चा एंट्रेंस क्लियर कर लेता है तो उसे एडमिशन  के लिए डॉक्यूमेंट व फीस आदि जमा करने को कहा जायेगा |

Loreto convent school lucknow infrastructure and facilities

  • बायोलॉजी लैब 
  • केमिस्ट्री लैब
  • फिजिक्स लैब
  • कंप्यूटर लैब
  • प्ले ग्राउंड
  • पार्क
  • असेंबली हॉल
  • लाइब्रेरी
  • चैपल
  • ऑडिटोरियम

स्कूल इन्फ्राट्रक्चर व्यू

CAMPUS AREA OF THE SCHOOL [ IN SQ.M] 40,468/
TOTAL BUILT UP AREA [ IN SQ. M] 24,281/
NUMBER OF AUDITORIUM 01
TOTAL SEATING CAPACITY OF THE AUDITORIUM 1200/
NUMBER OF SCIENCE LABORATARIES 03
NUMBER OF COMPUTER LABS 03
NUMBER OF ROOMS 39
NUMBER OF PLAYGROUNDS 05

 

Loreto convent school lucknow  fee structure

GROUP NAME HEAD NAME 1ST QUARTER 2ND QUARTER 3RD QUARTER 4TH QUARTER TOTAL
PRE NURSERY TO PREP COMPOSITE FEES 11,990/- 11,990/- 11,990/- 11,990/- 47,960/
1-II COMPOSITE FEES 12,830/- 12,830/- 12,830/- 12,830/- 51,320/
III-V COMPOSITE FEES 14,700/- 12,830/- 12,830/- 12,830/- 53,190/
VI-VIII COMPOSITE FEES 15,970/- 13,880/- 13,880/- 13,880/- 57,610/
IX-X COMPOSITE FEES 17,600/- 13,680/- 13,680/- 13,680/- 58,640/
XI- XII COMPOSITE FEES 19,990/- 15,420/- 15,420/- 15,420/- 66,250/
नियम व शर्ते
  • फी को हमेशा ऑनलाइन पे करना होगा | फी अमाउंट एक्जैक्ट जितना है उतना ही जमा करना होगा |
  • तिमाही के पहले महीने की 1ST से लेकर 20TH तक फीस जमा करना अनिवार्य होगा , नहीं तो आपको लेट फी के साथ फीस जमा करनी पड़ सकती है |
  • 200/ लेट फी के साथ आप 1ST मई से लेकर 10TH मई तक फी जमा कर सकते है |
  • यदि लास्ट क्वार्टर की फीस 20TH जनवरी तक नहीं पे होती है , तो 1000/ रूपये का फाइन लगाया जायेगा |
  • फीस नहीं जमा होने पर बच्चे को एग्जाम में बैठने या क्लास अटेंड नहीं करने दिया जायेगा |
  • यदि आप बच्चे को स्कूल से निकालना चाह रहे है तो आपको एक महीने पहले प्रिंसिपल के फेवर में एप्लीकेशन देना होगा , नहीं तो आपसे एक महीने की अतिरिक्त फीस चार्ज की जाएगी |
  • बच्चे को दिसंबर या उसके बाद स्कूल से निकालने पर लास्ट क्वार्टर की फीस देय होगी |

best Icse School In Lucknow: icse board school in gomti nagar lucknow

LORETO CONVENT कांटेक्ट डिटेल्स

RCQW+ 2CP , 99,  महात्मा गाँधी मार्ग , ब्लॉक A , राज भवन , दा मॉल एवेन्यू, लखनऊ , उत्तर प्रदेश – 226001 |

अन्य जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –

https://weinquired.com

4 thoughts on “Loreto convent school lucknow: loreto convent school admission from and fee structure”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top