st francis school lucknow: st francis school admission form & fee structure

st francis school lucknow सबसे पुराने मिशन स्कूलों में से एक है | यह एक एंग्लो इंडियन माइनॉरिटी स्कूल है जिसे कैथोलिक डीओसिस लखनऊ के द्वारा चलाया जाता है | इस स्कूल की स्थापना सन 1885 में की गयी थी और तब से लेकर इसे आजतक चलाया जा रहा है | स्कूल की स्थापना का उद्देश्य कैथोलिक छात्रों को मॉर्डन शिक्षा प्रदान करना व उन्हें उनके धर्म , कल्चर व भाषा का ज्ञान प्रदान करना था लेकिन अभी इसमें सभी धर्म के छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे है और कई नामी – गिरामी हस्तियां यहाँ से शिक्षा प्राप्त करके देश में अपना नाम रौशन कर रही है |

st francis school hazratganj lucknow

सेंट फ्रांसिस स्कूल हजरतगंज

यह स्कूल लखनऊ के हार्ट यानि हजरतगंज में स्थित है और अभी इसकी 2 अन्य शाखाएं भी चलायी जा रही है | st francis school lucknow की एक शाखा गोमती नगर विस्तार व एक शाखा तेलीबाग में चलायी जा रही है |st francis school lucknow कैंपस काफी बड़ा व हरा भरा है | स्कूल में बच्चो के लिए मॉडर्न साइंस लैब, कंप्यूटर लैब , बड़े व हवादार क्लासरूम, लाइब्रेरी , जिम , इंडोर बैडमिंटन कोर्ट , टेबल टेनिस , बास्केट बॉल व वॉलीबाल कोर्ट भी है और इसके साथ ही फूटबाल ग्राउंड , हॉकी , क्रिकेट आदि खेलने के लिए भी पर्याप्त जगह दी गयी है |

बच्चो के लिए काफी बड़ा व स्प्लैश स्वीमिंग पूल भी मौजूद है जिसे नियमित साफ करके पानी भरा जाता है| st francis school lucknow  न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश के सभी प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी महत्वपूर्ण जगह रखता है | यहाँ बच्चो को पढ़ायी के साथ ही इंटेलेक्टुअल शिक्षा भी दी जाती है और उन्हें सामाजिक व नैतिक तौर पर एक अच्छा इंसान बनाने की कोशिश की जाती है |

St francis school admission form For Nursery

वह सभी पेरेंट्स जो अपने बच्चे का एडमिशन st francis school में करवाना चाह रहे है उन्हें नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • हर साल नवंबर महीने से पहले ही सभी मिशनरी स्कूलों की तरफ से एडमिशन के लिए प्रेस नोट जारी किया जाता है |
  • प्रेस नोट देखने के बाद नर्सरी में एडमिशन के लिए सभी पेरेंट्स को नवंबर का महीना आरम्भ होने से पहले स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा |

इसके बाद आपको इस एडमिशन फॉर्म को सही से भरकर लास्ट डेट से पहले स्कूल ऑफिस में ले जाकर जमा कर देना होगा |

  • एडमिशन फॉर्म के साथ आपको बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट [ हॉस्पिटल का बना हुआ / नगर निगम का बना हुआ / डिस्चार्ज सर्टिफिकेट उस हॉस्पिटल के द्वारा जहाँ बच्चे का जन्म हुआ / बप्टिज्म सर्टिफिकेट ओनली फॉर क्रिस्टियन्स ] लगाना होगा |
  • लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बच्चे की डेट ऑफ़ बर्थ के रिगार्डिंग एक एफिडेविड

st francis school Lucknow रिजल्ट एंड एडमिशन

सभी सिलेक्टेड बच्चो का नाम आधिकारिक वेबसाइट व स्कूल नोटिस बोर्ड पर नियत समय पर जारी कर दिया जायेगा , जिसमे आप अपने बच्चे का नाम देख सकते है |

स्कूल ऑफिस में एडमिशन से सम्बंधित कोई भी क्वेरी को एंटरटेन नहीं किया जायेगा |

एडमिशन फॉर अदर क्लासेज

अन्य कक्षा के लिए  सामन्यतया सीट नहीं होती है , कभी – कभार बच्चे के स्कूल छोड़ने के कारण व अन्य कारणवश कुछ सीट वेकेंट हो जाती है , जिनमे एडमिशन के लिए स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट / नोटिस बोर्ड पर नोटिस दिया जाता है |

एडमिशन के लिए पेरेंट्स को सादे पेपर पर बच्चे का नाम , लास्ट क्लास की मार्कशीट की कॉपी के साथ स्कूल ऑफिस में जमा करना होगा |

इसके बाद बच्चे के एडमिशन टेस्ट व इंटरव्यू के लिए उसे कार्ड जारी किया जायेगा जिसमे परीक्षा की तिथि व समय आदि दर्ज होगा |

FOR CLASS KG TEST WILL BE IN ENGLISH AND MATHS
FOR CLASS 1 TO V TEST WILL BE TAKEN IN ENGLISH , MATHS AND SCIENCE
FOR CLASS VI TO IX TEST WILL BE TAKEN IN ENGLISH , MATHS AND SCIENCE
FOR CLASS X TO XII GENERALLY NO ADMISSIONS ARE MADE
FOR CLSS XI FOR STUDENTS OF THE COLLEGE
  • एडमिशन का लास्ट डिसीजन आईसीएसई के नियमो के अनुसार व पेरेंट्स से मिलने के बाद ही लिया जायेगा | ऐसे बच्चे जो दूसरे स्कूल से इस स्कूल में आना चाह रहे है उनके पास एडमिशन के लिए अधिकतम मार्क्स होने चाहिए |
  • प्रिंसिपल अपनी इच्छानुसार एडमिशन को एक्सेप्ट या रिफ्यूज कर सकते है , इस पर उन्हें किसी भी तरह का कारण बताने का जरूरत नहीं होगा |
  • जब तक लास्ट अटैंड स्कूल की टीसी नहीं सबमिट हो जाती है तब तक एडमिशन को मान्य नहीं समझा जायेगा |
  • एडमिशन हो जाने के बाद पेरेंट्स व बच्चे दोनों को ही स्कूल के नियमो का पालन करना होगा अन्यथा एडमिशन कैंसिल किया जा सकता है |

st francis school lucknow fee structure

फी रेगुलेशंस

  • हर बच्चे को एडमिशन के समय पर एक फी नंबर अलॉट किया जायेगा जिसकी मदद से वह अपनी स्कूल फी हमेशा जमा कर सकते है |
  • स्कूल फी ऑनलाइन स्कूल वेबसाइट या स्कूल एप के जरिये पे की जा सकती है | फी किसी भी परिस्थित में स्कूल ऑफिस में नहीं ले जाएगी |
  • फी को डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग या यूपीआई के द्वारा भी जमा किया जा सकता है | फी एक बार जमा होने पर वापस नहीं की जाएगी |
  • स्कूल फी तिमाही महीने के फर्स्ट मंथ की 20 तारीख तक जमा न होने पर 200/ लेट फी चार्ज की जाएगी |
  • तिमाही के दूसरे महीन की 15 तारीख तक फीस न जमा होने पर बच्चे का नाम डिफाल्टर रजिस्टर में शामिल कर दिया जायेगा और बच्चे का नाम भी काटा जा सकता है, ऐसी अवस्था में पेरेंट्स को दुबारा से बच्चे का एडमिशन पूरी फीस जमा करके करना होगा |
  • 4TH क्वार्टर की फीस 20 जनवरी तक जमा न होने पर 300/ का लेट फी चार्ज लगाया जायेगा |
  • फीस न जमा होने पर बच्चे को एग्जाम देने से रोका जा सकता है |
  • बच्चे को स्कूल से निकालने से एक महीने पहले एक लिखित नोटिस प्रिंसिपल को देना जरुरी होगा अन्यथा एक महीने की फीस देनी पड़ेगी |

फी स्ट्रक्चर फॉर नर्सरी एंड केजी

APRIL TO JUNE JULY TO SEPTEMBER OCTOBER TO DECEMBER JANUARY TO MARCH
ANNUAL COMOSITE FEE 12,276/ 12,276 12,276 12,276
EXAMINATION FEE 150/ 150/ 150/ 150/
TOTAL 12,426/ 12,426/ 12,426/ 12,426/

फी स्ट्रक्चर फॉर 1ST टू 5TH

QUARTER 1 QUARTER 2 QUARTER 3 QUARTER 4
ANNUAL COMPOSITE FEE 15,545/ 15,545/ 15,545/ 15,545
EXAMINATION FEE 250/ 250/ 250/ 250/
TOTAL 15,795/ 15,795/ 15,795 15,795

फी स्ट्रक्चर फॉर 6TH टू 8TH

QUARTER 1 QUARTER 2 QUARTER 3 QUARTER 4
ANNUAL COMPOSITE FEE 15,545/ 15,545/ 15,545/ 15,545
EXAMINATION FEE 250/ 250/ 250/ 250/
TOTAL 15,795/ 15,795/ 15,795 15,795

फी स्ट्रक्चर फॉर क्लास XI टू XII SCIENCE

QUARTER 1 QUARTER 2 QUARTER 3 QUARTER 4
ANNUAL FEE 18,140/ 18,140/ 18,140/ 18,140/
EXAMINATION FEE 250/ 250/ 250/ 250/
TOTAL WITHOUT COMPUTER 18,390/ 18,390/ 18,390/ 18,390/
COMPUTER 2010/ 2010/ 2010/ 2010/
TOTAL WITH COMPUTER 20,400/ 20,400/ 20,400/ 20,400

फी स्ट्रक्चर फॉर क्लास XI टू XII कॉमर्स

QUARTER 1 QUARTER 2 QUARTER 3 QUARTER 4
ANNUAL FEES 17335/- 17335/- 17335/- 17335/-
EXAMINATION FEES 250/- 250/- 250/- 250/-
TOTAL WITHOUT COMPUTER 17585/- 17585/- 17585/- 17585/-
COMPUTER FEES 2010/- 2010/- 2010/- 2010/-
TOTAL WITH COMPUTER 19595/- 19595/- 19595/- 19595/-

st francis school Gomti Nagar Extension branch lucknow

यह शाखा गोमती नगर एक्सटेंशन में 2014 में आरम्भ की गयी थी और यह एक को एड ब्रांच है | नर्सरी से लेकर 12TH तक के बच्चो के लिए यह स्कूल चल रहा है | यह एक को एड ब्रांच है जबकि हजरतगंज ब्रांच सिर्फ बॉयज के लिए है |

st francis school Telibagh lucknow

यह ब्रांच तेलीबाग लौंगखेड़ा में चलायी जा रही है , स्कूल के बाकि सभी रूल्स रेगुलेशंस व एडमिशन प्रोसेस एक जैसे ही है | एडमिशन फी भी हर ब्रांच की एक जैसी है |

best Icse School In Lucknow: icse board school in gomti nagar lucknow

सेंट फ्रांसिस  स्कूल लखनऊ संपर्क डिटेल्स

शाहनजफ रोड , हजरतगंज

लखनऊ , उत्तर प्रदेश |

संपर्क नंबर – 88580-  79997  |

Boarding School In Lucknow: Top५ Boarding School In Lucknow

अन्य जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –

https://weinquired.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top