Top cbse Schools In Lucknow: best schools in lucknow for kids

Top cbse Schools In Lucknow कौन से है , क्या बोर्ड है और कहा पर है आज हम आपको उनके बारे में बताएँगे | अक्सर माता – पिता को अपने बच्चे के लिए स्कूल सेलेक्ट करते समय तमाम बातो के बारे में सोचना पड़ता है , स्कूल कैसा होगा , माहौल कैसा होगा , बच्चा एडजस्ट कर सकेगा या नहीं |

इसी समस्या का समाधान करने के लिए हम  best schools in lucknow for kids आर्टिकल लेकर आये है , हमें उम्मीद है Top cbse Schools In Lucknow आपकी काफी समस्याओ का समाधान कर पाने में सफल होगा |Top cbse Schools In Lucknow की लिस्ट में शामिल सभी स्कूलों का नाम अन्य डिटेल्स के साथ नीचे उपलब्ध कराया जा रहा है जिन्हे आप देख सकते है –

Table of Contents

1-स्टडी हॉल स्कूल

स्टडी हॉल स्कूल को Top cbse Schools In Lucknow में हम पहला नंबर देते है , इसकी वजह स्कूल का अकेडमिक परफॉरमेंस , एक्सेलेंसी को जाता है | यह सीबीएससी बोर्ड से संबद्ध स्कूल है और यहाँ बहुत अच्छी पढ़ाई होती है | यह स्कूल विपुल खंड में स्थित है और इसकी 2 ब्रांचेज और भी है जिनमे से एक कैंट व एक शहीद पथ पर है |

Top cbse Schools In Lucknow

स्कूल की स्थापना

स्टडी हॉल स्कूल की स्थापना 1986 में स्टडी हॉल एजुकेशनल फॉउण्डेशन के अंतर्गत की गयी थी | स्कूल में अभी करीब 1800/ छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे है और 100 लोग काम कर रहे है | स्कूल का फोकस बच्चो को पढ़ाई के साथ ही एक अच्छा इंसान बनाने पर भी है ताकि वह आगे चलकर समाज के काम आ सके |

के फैक्टस ऑफ़ स्टडी हॉल स्कूल

SCHOOL NAME  STUDY HALL SCHOOL , vipul khand ,GOMTI NAGAR, LUCKNOW 
SCHOOL EDUCATION BOARD  CBSE 
EDUCATION STATUS  CO AD 
CLASSES AVAILABLE UPTO  PREP TO 12TH 
OFFICIAL WEBSITE
FOR ADMISSION QUERIES

स्कूल की विशेषता

  • स्कूल बिलकुल प्राइम लोकेशन में स्थित है जहाँ निजी व पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करके पंहुचा जा सकता है |
  • काफी बड़ा कैंपस है जिसमे बच्चो को आउटडोर गेम से लेकर सभी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज करवाई जाती है |
  • स्कूल के पुरे एरिया में कैमरा लगा हुआ है जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है |
  • स्कूल में स्वीमिंग पूल , लाइब्रेरी व हॉल टाइप रूम में क्लासेज चलाई जाती है |
  • स्कूल में आर्ट , नृत्य व प्ले आदि सिखाने के लिए एक्सपर्ट टीचर्स मौजूद है |
  • स्कूल में आउटडोर गेम व इंडोर गेम रेगुलर करवाया जाता है जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ – साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में भी माहिर हो जाते है |
  • स्कूल में बच्चो को पढ़ाने के लिए विशेषज्ञ टीचरों को रखा गया है और बच्चे को किसी भी सब्जेक्ट से सम्बंधित समस्या आने पर उसे एक्स्ट्रा क्लास आदि दी जाती है जिसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है |
  • बच्चो को स्कूल में कॉउंसलर की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है ताकि बच्चे कन्फ्यूज होने पर उनसे गाइडेंस ले सके |
  • बच्चो को पढ़ाई के साथ ही स्टेट लेवल व कंट्री लेवल पर कई तरह की प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका दिया जाता है जिससे उनमे जीतने की आदत का विकास होता है
  • स्कूल के पास वेहिकल की सुविधा है जिसका लाभ इच्छुक लोग उठा सकते है |

प्रवेश प्रक्रिया

बच्चे के प्रवेश के लिए आपको स्कूल जाकर एडमिशन फॉर्म लेना होगा और तय समय पर बच्चे को एंट्रेंस एग्जाम केलिए ले जाना होगा | प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जायेगा | यदि बच्चा पहली बार एंट्रेंस नहीं क्लियर कर पाता है , तो ऐसे में उसे दुबारा कुछ दिनों बाद एंट्रेंस के लिए बुलाया जाता है |

Top cbse Schools In Lucknow कक्षा स्तर

प्रेप से लेकर 12th तक 

 

2-डीपीएस पब्लिक स्कूल

Top cbse Schools In Lucknow के अंतर्गत डीपीएस पब्लिक स्कूल को दूसरे नंबर पर रखा गया है |  यह स्कूल लखनऊ में कई जगहों पर स्थित है और काफी छात्र इसमें पढ़ाई कर रहे है | स्कूल का हर कैंपस काफी बड़ा व हरा – भरा रखा गया है ताकि बच्चे प्राकृतिक वातावरण में पढ़ाई कर सके | स्कूल में गेटेड सिक्योरिटी होने की वजह से बच्चे अपनी मर्जी से बाहर नहीं जा सकते न ही कोई बिना परमिशन के अंदर आ सकता है |

स्कूल की स्थापना

इस स्कूल ने 1941 से अब तक काफी बड़ी जर्नी तय की है | स्कूल की स्थापना 1941 में चर्च हाई स्कूल के नाम से की गयी थी , जिसके बाद 1947 में इसका नाम बदलकर नवीन भारत स्कूल रख दिया गया | 1949 में इसे दिल्ली पब्लिक स्कूल का नाम दिया गया और अब तक इसी नाम से जाना जाता है | इंडिया से लेकर विदेश तक कई जगह इसकी शाखाएं चलाई जा रही है और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना व समय के अनुरूप स्वयं में परिवर्तन करके नयी जानकारियों को कैंपस में लागु करना ही इनका उद्देश्य है | बच्चो को यहाँ बिना किसी दबाव व डांट- डपट के पढ़ाया जाता हैं और उन्हें स्वयं से सीखने की कला भी सिखाई जाती है |

के फैक्टस ऑफ़ डीपीएस स्कूल

SCHOOL NAME  DPS PUBLIC SCHOOL 
SCHOOL EDUCATION BOARD  CBSE 
EDUCATION STATUS  CO AD 
AVAILABLE CLASSES  PREP TO 12TH 
SCHOOL WEBSITE 
FOR ADMISSION QUERIES

डीपीएस स्कूल की विशेषता

  • स्कूल के पास काफी बड़ा व हरा भरा कैंपस है जहाँ छात्रों को प्रतिदिन आउटडोर गेम आदि करवाए जाते है |
  • स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे होने की वजह से हर बच्चे पर नजर रखी जा सकती है और इसके साथ ही स्कूल के पास अपना सिक्योरिटी स्टाफ है जिससे बच्चे बाहर नहीं जा सकते है न ही कोई बिना वेरिफिकेशन के अंदर आ सकता है |
  • स्कूल में स्वीमिंग पूल , लाइब्रेरी , मेडिकल इमरजेंसी , की सुविधा के साथ ही कैंपस में फूटबाल खेलने , बास्केट बॉल खेलने जैसी अन्य सुविधा दी जाती है |
  • बच्चो को पढ़ाई के साथ ही एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज , इंडोर व आउटडोर गेम आदि नियमित रूप से करवाया जाता है जिससे बच्चे चुस्त व हेल्थी रहते है |
  • डीपीएस स्कूल में बच्चो को समय – समय पर वाद – विवाद प्रतियोगिता , लेखन प्रतियोगिता , डांस कम्पटीशन आदि में भेजा जाता है जिससे बच्चो का विकास होता है |
  • डीपीएस में पढ़ रहे बच्चे स्पेल बी प्रतियोगिता , मैथ , साइंस , इंग्लिश व जनरल नॉलेज ओलम्पियाड में भाग ले सकते है और जीतने पर प्रोत्साहन स्वरुप काफी लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • स्कूल के पास अपनी बस सर्विस भी है और इच्छुक पेरेंट्स इस सेवा का लाभ उठा सकते है |

 

3-3-जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल अंसल गोल्फ सिटी

best schools in lucknow for kids की लिस्ट में तीसरे नंबर पर इस स्कूल का नाम आता है | यह स्कूल अंसल गोल्फ सिटी में स्थित है और यहाँ इसे कुछ साल पहले ही आरम्भ किया गया है | लेकिन इतने कम समय में भी स्कूल में काफी संख्या में बच्चे पढ़ाई कर रहे है और स्कूल का नाम लखनऊ के अच्छे स्कूलों में शामिल हो चूका है |

जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल

स्कूल की स्थापना

लखनऊ में जीडी गोयनका स्कूल की स्थापना 2011 में हुई थी , हलाकि उनके काफी स्कूल पुरे देश व दुनिया में बहुत समय से चलाये जा रहे है | जीडी गोयनका समूह भी शिक्षा के क्षेत्र में भारत का एक अग्रणी समूह है और देश भर में करीब 200 प्री व k12 स्कूलों का सञ्चालन इनके समूह के द्वारा किया जा रहा है | स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के साथ ही आईबी और कैम्ब्रिज के पाठ्यक्रम को भी शामिल किया गया है जिससे विदेश में उच्च शिक्षा का सपना देखने वाले बच्चो को अब्रॉड स्टडीज के लिए तैयार होने में मदद मिलती है |

के फैक्टस ऑफ़ जीडी गोयनका स्कूल लखनऊ

SCHOOL NAME  G D GOENKA SCHOOL 
SCHOOL EDUCATION BOARD  CBSE 
EDUCATION STATUS  CO AD
CLASSES AVAILIBILITY  PREP TO 12TH
SCHOOL WEBSITE 
FOR ADMISSION QUERIES

जीडी गोयनका स्कूल लखनऊ की विशेषता

  • बड़ा वा हरा भरा कैंपस
  • वातानुकूलित कक्षा व हॉल की सुविधा
  • वातानुकूलित कप्यूटर लेब वा पुस्कालय की सुविधा
  • सीसीटीवी सर्विलांस की सुविधा
  • स्कूल बस का लाभ
  • एक्सपर्ट टीचर्स के द्वारा पढ़ाई वा मार्गदर्शन
  • बच्चो को पढ़ाई के साथ ही इंडोर गेम वा आउटडोर गेम की सुविधा
  • बच्चो के लिए फूटबाल ग्राउंड , बास्केट बॉल वा तैराकी की सुविधा
  • समय – समय पर वाद – विवाद वा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन ताकि बच्चो का सर्वागीण विकास हो सके |
  • यहाँ पढ़ रहे नेशनल लेवल पर ओलम्पियाड , स्पेल बी आदि कम्पेटेशन में भाग ले सकते है , स्कूल के द्वारा छात्रों को प्रतियोगिता के लिए तैयारी कराई जाती है |

एडमिशन प्रोसेस

एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर

Top cbse Schools In Lucknow उपलब्ध क्लासेज

प्रेप से लेकर 12 वीं तक

 

4-सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल लखनऊ

सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल को हम Top cbse Schools In Lucknow की लिस्ट में 4th नंबर पर रख रहे है | यह एक बहुत ही रेप्युटेटेड व पुराना स्कूल है जहाँ से पढ़कर आज काफी लोग सिविल सर्विस व अन्य जगहों पर अपना योगदान दे रहे है | जयपुरिया स्कूल की स्थापना सेठ जयपुरिया के द्वारा की गयी थी जिनके नाम पर आज भी यह स्कूल चलाया जा रहा है | यहाँ भी बच्चो को प्रेप से लेकर इंटरमीडियेट तक की शिक्षा प्रदान की जाती है | यह स्कूल सीबीएसइ बोर्ड से संबद्ध है और इसमें छात्रों को इंग्लिश मध्यम से शिक्षा दी जाती है |

सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल लखनऊ

स्कूल की स्थापना

इस स्कूल की स्थापना 1992 में सेठ मंगतू राम जयपुरिया की याद में की गयी थी | सेठ मंगतू राम जयपुरिया टेक्सटाइल के बहुत बड़े व्यापारी थे और एक पक्के राष्ट्रवादी थे | सरकार ने 1971 में पदम् भूषण अवार्ड से सम्मानित किया था | सेठ जयपुरिया का यह मानना था की इंसान को जैसे शरीर के लिए खाने की जरूरत पड़ती है वैसे ही आत्मा के लिए अच्छी तरह से शिक्षित होना भी बहुत जरुरी है | अभी यह स्कूल हायर एजुकेशन में भी काम कर रहा है और अब इनका काफी विस्तार हो चूका है |

के फैक्टस ऑफ़ जयपुरिया स्कूल

SCHOOL NAME  SETH MR JAIPURIYA school gomti nagar lko 
SCHOOL EDUCATION BOARD  CBSE 
EDUCATION STATUS  CO AD
CLASSES AVAILIBILITY  PREP TO 12TH 
SCHOOL WEBSITE 
FOR ADMISSION QUERIES

स्कूल की विशेषता

  • यह स्कूल गोमती नगर लखनऊ में स्थित है जहाँ पब्लिक ट्रांसपोर्ट / निजी वाहन का इस्तेमाल करके आसानी से पंहुचा जा सकता है |
  • स्कूल के पास कई एकड़ का विस्तारित कैंपस है जहाँ से लाखो की संख्या में छात्र शिक्षा प्राप्त कर चुके है और देश – विदेश में कार्य कर रहे है |
  • स्कूल के पास वातानुकूलित कंप्यूटर लेब , लाइब्रेरी , योग कक्षा आदि है जिसका लाभ सभी छात्र ले सकते है |
  • स्कूल के पास अपना स्वीमिंग पूल , इंडोर गेम , आउट डोर गेम आदि कराने के लिए पर्याप्त जगह व एक्सपर्ट टीचर्स है जो बच्चो को सावधानी के साथ गेम आदि खेलना सिखाते है |
  • जयपुरिया स्कूल में बच्चे पढ़ाई के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी भाग ले सकते है , इसके लिए उन्हें जरुरी ट्रेनिंग व प्रोत्साहन दिया जाता है |
  • स्कूल में बच्चो को शुरुवात से ही स्टेज पर बोलना व हर तरह के कार्यक्रम में भाग लेना सिखाया जाता है जिससे उनका कॉन्फिडेंस लेवल काफी बूस्ट हो जाता है और उन्हें स्टेज पर जाने व बोलने में किसी तरह की झिझक नहीं होती है |
  • बच्चो को पढ़ाई के साथ ही प्ले करना , पेंटिंग करना , क्राफ्ट वर्क , नृत्य कला व सिंगिंग आदि भी सिखाई जाती है | इसके साथ ही बच्चो को काउंसिलिंग भी करवाई जाती है ताकि किसी तरह की समस्या होने पर उसका निदान किया जा सके |

एडमिशन प्रोसेस

एडमिशन कराने के लिए आपको एडमिशन के समय पर स्कूल जाना होगा और एडमिशन फॉर्म लेकर भरना होगा | इसके बाद बच्चे का एंट्रेंस लिया जायेगा और एंट्रेंस क्लियर करने पर एडमिशन लिया जायेगा | एडमिशन उपलब्ध सीटों पर भी निर्भर करता है |

उपलब्ध कक्षा स्तर

प्रेप से लेकर 12th तक

5-लखनऊ पब्लिक स्कूल

यह भी काफी रेपुटेड स्कूल है और बाहर के छात्र स्कूल कैंपस में रहकर अपनी पढ़ाई कर सकते है | एलपीएस छात्रों को होटल की सुविधा भी प्रदान करता है , वह सभी छात्र जो बाहर के है और एलपीएस में पढ़ाई करना चाहते यही वह स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर सकते है | स्कूल की वर्तमान में लखनऊ में कई शाखाएं चल रही है और तमाम छात्र यहाँ से ज्ञान प्राप्त कर रहे है |

लखनऊ पब्लिक स्कूल

स्कूल की स्थापना

इस स्कूल की भी कई शाखाएं वर्तमान में काम कर रही है लेकिन इसकी शुरुवात जेल रोड , आनंद नगर लखनऊ से 1983 में डॉ एसपी सिंह जी के द्वारा की गयी थी और 1987 तक पहुंचते – पहुंचते इस स्कूल में बच्चो की संख्या बढ़कर 500/ के लगभग हो गयी थी | अब एलपीएस की कई शाखाएं लखनऊ में चल रहे है और उच्च शिक्षा में भी इनका प्रवेश हो चूका है |

एलपीएस को अब लखनऊ पब्लिक स्कूल्ज एंड कॉलेजेस के नाम से जाना जाता है |पढ़ाई के साथ ही एलपीएस के द्वारा सामाजिक बदलाव के काम भी लगातार किये जाते रहे है जिसके लिए भी स्कूल को जाना जाता है | इसके साथ यह स्कूल गरीब बच्चो के लिए स्कालरशिप स्कीम भी चलता है जिसका लाभ स्कूल में पढ़ने वाले निम्न आय वर्ग के बच्चे ले सकते है |

के फैक्टस ऑफ़ एलपीएस स्कूल

SCHOOL NAME  LUCKNOW PUBLIC SCHOOL , VIRAJ KHAND LKO 
SCHOOL EDUCATION BOARD  CBSE 
EDUCATION STATUS  CO AD
CLASSES AVAILIBILITY  PREP TO 12TH
SCHOOL WEBSITE 
FOR ADMISSION QUERIES

स्कूल की विशेषता

  • बड़ा कैंपस
  • स्वीमिंन्ग पूल , प्ले ग्राउंड व इंडोर गेम आदि की सुविधा
  • स्कूल में योग्य शिक्षकों के द्वारा बच्चो को पढ़ाया जाता है जिससे उन्हें फैक्ट्स को समझने में आसानी होती है |
  • स्कूल की अपनी बस सर्विस
  • हॉस्टल की सुविधा
  • स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से पढ़ाई
  • बच्चो को लाइब्रेरी , इंडोर गेम व कंप्यूटर लैब , संगीत , योग आदि भी कराया जाता है
  • स्कूल में बच्चो को पढ़ाई के साथ ही आर्ट क्लास , नृत्य , संगीत , तैराकी , कराटे  आदि योग्य टीचर के निर्देशन में कराया जाता है और उनकी बहुमुखी प्रतिभा का विकास किया जाता है |
  • स्कूल कैंटीन जहा बच्चे भूखे होने पर कुछ खा सकते है , उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं है |

कक्षा स्तर

प्रेप से 12th तक

एडमिशन प्रोसेस

एंट्रेंस टेस्ट के द्वारा

 

6-एमिटी इंटरनॅशनल स्कूल

यह स्कूल 2010 में स्थापित किया गया था , तबसे लेकर आज तक यह लखनऊ के अच्छे स्कूलों में से एक है | स्कूल के पास अपना काफी बड़ा कैंपस , बस सर्विस , सिक्योरिटी आदि मौजूद है और काफी बच्चे स्कूल से पढ़ाई कर रहे है |

एमिटी इंटरनॅशनल स्कूल

 

स्कूल की स्थापना

इस स्कूल को इंडिया के लीडिंग एजुकेशनल ग्रुप एमिटी के द्वारा रीतनंद बालवेड एजुकेशन फाउंडेशन , जोकि एक नॉन – प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन है , के अंतरगत आरम्भ किया गया है | स्कूल का उद्देश्य छात्रों को ज्ञान प्रदान करने के साथ ही उन्हें उनके विषय में एक्सेलेंट बनाना है ताकि वह आगे बढ़ सके | एमिटी न सिर्फ भारत में बल्कि विश्व स्तर पर भी कई शैक्षिक संस्थानों को चला रहा है और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है |

के फैक्ट्स

school name  amity international school , viarj khand -5 , gomti nagar , lko 
school education board  CBSE
EDUCATION STATUS  CO AD 
AVAILABLE CLASSES  PREP TO 12TH 
SCHOOL WEBSITE 
FOR ADMISSION QUERIES

स्कूल की विशेषताएं

  • काफी बड़ा वा साफ – सुथरा हरा – भरा कैंपस
  • हर विषय के लिए एक्सपर्ट टीचर्स
  • बच्चो के लिए कॉउंसलर
  • बच्चो के लिए इमरजेंसी मेडिकल सुविधा
  • वातानुकूलित कैंपस व लाइब्रेरी
  • बच्चो के लिए कंप्यूटर लाइब्रेरी , पुस्कालय , इंडोर गेम वा आउटडोर गेम की सुविधा
  • सीसीटीवी कैमरे वा सिक्योरिटी से सुसज्जित कैंपस ताकि बच्चो पर नजर रखी जा सके
  • बच्चो के लिए समय – समय पर वाद – विवाद प्रतियोगिता वा क्विज प्रतियोगिता का सञ्चालन
  • बच्चो को पढ़ाई के साथ क्राफ्ट वर्क , आर्ट , पेंटिंग , म्यूजिक , डांस आदि की शिक्षा भी दी जाती है |
  • पढ़ाई से समबधित समस्या होने पर एक्स्ट्रा क्लास ज्वाइन करने का मौका

एडमिशन प्रोसेस

एंट्रेंस टेस्ट के द्वारा

कक्षा स्तर

प्रेप से लेकर

 

7- विबग्योर स्कूल विराम खंड पत्रकार पुरम

यह स्कूल भी काफी अच्छे स्कूलों में गिना जाता है | अभी इस स्कूल में काफी बच्चे पढ़ाई कर रहे है और अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे है |

विबग्योर स्कूल विराम खंड पत्रकार पुरम

स्कूल की स्थापना

इस स्कूल की स्थापना 2004 में की गयी थी और स्थापना के समय स्कूल का मोटो ऐसे बच्चो को तैयार करना था जो अकेडमिक वा प्रोफेशनल दोनों ही क्षेत्र में एक्सीलेंट हो | स्कूल का अब्रॉड में कई यूनिवर्सिटीज के साथ भी टाई अप है जिनके द्वारा उन छात्रों को जो बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहते है , गॉइड किया जाता है | यह स्कूल कई राज्यों में अपनी सेवाएं दे रहा है और इसका लगतार विस्तार हो रहा है |

के फैक्टस ऑफ़ विबग्योर स्कूल

SCHOOL NAME  VIBGYORE HIGHSCHOOLES IN LUCKNOW , VIRAM KHAND PATRKARPURAM 
SCHOOL EDUCATION BOARD  CBSE , ICSE, CIE
EDUCATION STATUS  CO AD 
CLASSES UPTO  PREP TO 12TH 
SCHOOL WEBSITE 
FOR ADMISSION QUERIES

विबग्योर स्कूल की विशेषता

  • हरा भरा व वातानुकूलित कैंपस
  • सीसीटीवी कैमरे की सुविधा
  • वातानुकूलित लाइब्रेरी वा कम्यूटर लैब की सुविधा
  • बच्चो के लिए लाइब्रेरी , डांस , आर्ट , संगीत वा तैराकी सीखने की सुविधा
  • इनडोर गेम वा आउटडोर गेम की सुविधा
  • एक्सपर्ट टीचर्स के द्वारा पढ़ाई
  • पढ़ाई के साथ ही एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी का लाभ जिससे बच्चो का समग्र विकास होता है |
  • पढ़ाई में समस्या होने पर एक्स्ट्रा क्लासेज की सुविधा
  • बच्चो के लिए वाद – विवाद प्रतियोगता वा अन्य प्रतियोगिता का समय – समय पर आयोजन

उपलब्ध कक्षा

प्रेप से 12th तक

एडमिशन प्रोसेस

एंट्रेंस टेस्ट के द्वारा

 

8-रानी लक्ष्मीबाई स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ / आरएलबी स्कूल इंदिरा नगर

यह स्कूल काफी समय से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है और इसकी कई शाखाये लखनऊ शहर के कई क्षेत्रों में छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रही है | रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के बच्चे हर साल लगभग टॉपर्स की लिस्ट में होते है और यहाँ पढ़ाई का स्तर काफी अच्छा है |

रानी लक्ष्मीबाई स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ / आरएलबी स्कूल इंदिरा नगरस्कूल की स्थापना

1983 में रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना करते समय जयपाल सिंह जी की नजर आने वाले समय में शिक्षा की अहमियत को महसूस कर लिया था | यही वजह है की उन्होंने एक के बाद एक लगातार कई शाखाएं लखनऊ में हर जगह खोली और शिक्षा के क्षेत्र में नवप्रयोग करने पर ध्यान दिया | अभी स्कूल में करीब 1800 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे है और आगे बढ़ रहे है |

के फैक्टस ऑफ़ स्कूल

school name  rani lakxmibai memorial senior secendary school , indira nagar lko
classes upto  prep to 12th 
education status  co ad 
school education board  cbse 
school website 
admission queries 

विशेषता

  • 4 एकड़ का बड़ा कैंपस
  • कई शाखाएं होने से लोग अपनी सुविधानुसार कही भी एडमिशन करा सकते है |
  • स्कूल में सीसीटीवी सुविधा उपलब्ध है |
  • स्कूल में वातानुकूलित कंप्यूटर लैब वा इंडोर गेम्स , आउटडोर गेम्स आदि की सुविधा भी छात्रों को दी जाती है |
  • स्कूल में हर विषय के एक्सपर्ट टीचर्स के द्वारा छात्रों को पढ़ाया जाता है और उनकी हर तरह की समस्या का समाधान किया जाता है |
  • स्कूल में बच्चो को समय – समय पर वाद – विवाद प्रतियोगिता वा लेखन प्रतियोगिता में शामिल किया जाता है ताकि वह अन्य विषयो पर भी अपनी पकड़ बना सके |
  • बच्चो को पढ़ाई के साथ ही आर्ट , पेंटिंग , नृत्य , संगीत , योग आदि की शिक्षा भी दी जाती है |

एडमिशन प्रोसेस

एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा

उपलब्ध कक्षा स्तर

प्रेप से लेकर 12 वीं तक

 

9-जागरण पब्लिक स्कूल विराज खंड लखनऊ / JPS लखनऊ

यह स्कूल सहारा हॉस्पिटल के पास विराज खंड में स्थित है और इसे काफी समय से संचालित किया जा रहा है | स्कूल में काफी बच्चे अध्यनरत है और स्कूल का कैंपस काफी बड़ा वा अच्छा है |

जागरण पब्लिक स्कूल विराज खंड लखनऊ / JPS लखनऊ

स्कूल की स्थापना

2007 में पूर्णचंद गुप्ता स्मारक ट्रस्ट के अंतर्गत की गयी थी और स्कूल की कई अन्य शाखाएं भी है जो नॉएडा ,ग़ाज़ियाबाद , वाराणसी , कानपुर , प्रयागराज आदि में चलाई जा रही है जिनमे काफी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है | स्कूल का उद्देश्य बच्चो को एकेडमिक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनका बहिर्मुखी विकास करना है जिसके लिए वह सतत  प्रयासरत है |

के फैक्ट्स ऑफ़ जेपीएस

school name  jagran public school 
AVAILABLE CLASSES  pre primary to 12th 
education board  cbse 
education status  co ad
school website 
for admission queries

विशेषता

  • 5 एकड़ का बड़ा वा हरा भरा कैंपस
  • स्कूल के पास अपनी बस सुविधा है जो पूरे गोमती नगर वा गोमती नगर विस्तार के साथ ही पास के एरियाज में अपनी सेवा देती है |
  • स्कूल में लगभग हर जगह कैमरे लगे हुए है |
  • स्कूल पूरी तरह से वातानुकूलित नहीं है लेकिन कंप्यूटर लैब आदि में एसी की सुविधा बच्चो को दी जाती है |
  • इंडोर वा आउटडोर गेम की सुविधा
  • बच्चो को पढ़ाई से सम्बंधित समस्या आने पर बच्चो के लिए इवनिंग टाइम में एक्स्ट्रा क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जो हर बच्चे के लिए कर पाना सम्भव नहीं होता है |
  • बच्चो को पढ़ाई के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के लिए नृत्य , संगीत आदि की शिक्षा भी दी जाती है |
  • स्कूल के द्वारा समय – समय पर बच्चो को प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका भी दिया जाता है |
  • स्कूल में छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा भी है जिसका लाभ छात्र उठा सकते है |

एडमिशन प्रोसेस

एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर

best schools in lucknow for kids कक्षा स्तर

प्रेप से 12 वीं तक

 

10-सेंट्रल एकाडेमी स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ

सेंट्रल एकाडेमी स्कूल काफी समय से छात्रों को शिक्षित करके उनके सपने साकार करने में लगा हुआ है | स्कूल में छात्रों को बहुत ही सही तरीके से एक्सपर्ट टीचर्स के द्वारा बहुमुखी शिक्षा प्रदान की जाती है ताकि छात्र सही मायनो में ज्ञान अर्जित कर सके | स्कूल के कैंपस में बच्चो के लिए कई तरह के आउटडोर गेम आदि की सुविधा का समय – समय पर आयोजन किया जाता है जिससे छात्र पढ़ाई के साथ ही एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी में भी भाग ले पाते है | इसके साथ ही स्कूल की कई और शाखाएं भी है जो लगभग पूरे लखनऊ में काम कर रही है |सेंट्रल एकाडेमी स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ

स्कूल की स्थापना

सेंट्रल एकेडेमी स्कूल की स्थापना त्रियुगी नारायण मिश्रा जी के द्वारा की गयी थी और इस स्कूल की कई अन्य शाखाएं भी काम कर रही है | स्कूल की सबसे पहली ब्रांच 1973 में जयपुर में आरम्भ की गयी थी जिसे अब मदर ब्रांच के नाम से भी जाना जाता है | अभी इस स्कूल की पूरे देश में 126 से अधिक शाखाएं काम कर रही है जिसमे से अधिकतम शाखाएं राजस्थान वा लखनऊ में कार्य कर रही है | सिर्फ लखनऊ में ही करीब शाखाओं में अधययन का काम चल रहा है जिसमे कई हजार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है |

के फैक्टस ऑफ़ स्कूल्ज

school name  central academay 
school education board  cbse
eduction status  co ad
classes available  prep to 12th
school website 
for admission queries 

स्कूल की विशेषता

  • बड़ा वा हरा भरा कैंपस
  • सीसीटीवी की सुविधा
  • बच्चो के लिए इंडोर गेम वा आउटडोर गेम की सुविधा
  • वातानुकूलित कंप्यूटर लैब
  • पढ़ाई के अलावा छात्रों को नृत्य , संगीत , आर्ट , वा क्राफ्ट वर्क की शिक्षा भी प्रदान की जाती है |
  • सीनियर क्लासेज में पढ़ाई पर एक्स्ट्रा फोकस किया जाता है और उनके लिए एक्स्ट्रा क्लासेज आदि की सुविधा भी दी जाती है |
  • बच्चो के लिए बीच – बीच में पढ़ाई से सम्बंधित डाउट क्लियर करने के लिए एक्स्ट्रा सेशन रखा जाता है |
  • बच्चो को पढ़ाई के साथ – साथ वाद – विवाद प्रतियोगता , नृत्य वा कला प्रतियोगता में भी शामिल किया जाता है जिससे उनके अंदर रचनात्मक प्रतिभा का विकास होता है |

कक्षा स्तर

प्रेप से 12 वीं तक

best schools in lucknow for kids एडमिशन प्रोसेस

एंट्रेंस टेस्ट के द्वारा

आर्टिकल सोर्सTop cbse Schools In Lucknow आर्टिकल का सोर्स स्कूल में पढ़ रहे बच्चो से बात करके , पेरेंट्स से बात करके जुटाया गया है |

कन्क्लूजन -आज हमने अपने इस लेख में आपको लखनऊ के best schools in lucknow for kids के बारे में बताया है , ताकि वह सभी पेरेंट्स जो अपने बच्चो का एडमिशन कराना चाह रहे है वह अपने बच्चे के लिए एक अच्छा स्कूल चुन सके |

Top cbse Schools In Lucknow के बारे में लिखते समय हमने सभी जरुरी जानकारी देने का प्रयास किया है , जो आपको पसंद आएगा | कृपया लेख को शेयर करे व आप और क्या जानकारी पाना चाहते है हमें इस बारे में अपने कमेंट के माध्यम से बताएं |

अन्य जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –

https://weinquired.com

1 thought on “Top cbse Schools In Lucknow: best schools in lucknow for kids”

  1. Pingback: best Icse School In Lucknow: icse board school in gomti nagar lucknow - weinquired.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top