सपने में दुर्घटना होते देखना एक भयानक सपना होता है और अक्सर ऐसा सपना देखने के बाद हम सभी लोग काफी डर जाते है | हम सभी लोग सोते समय सब कुछ भूल जाते है और हमें उस समय अलग – लग तरह के सपने दिखाई देते है | इन सपनो का मतलब भी अलग होता होता है और यह अपना प्रभाव भी अलग ही देते है | यदि आपने भी सोते समय सपने में दुर्घटना होने का सपना देखा है तो आज हम आपको इसका मतलब बताएँगे |
सपने में दुर्घटना होते देखना अच्छा सपना नहीं माना जाता है | यदि आप सपने में अपना एक्सीडेंट होते हुए देखते है तो आपको गाड़ी बहुत सम्हालकर चलानी चाहिए अन्यथा आपके साथ वास्तव में कोई दुर्घटना हो सकती है | सपने में किसी भी तरह का एक्सीडेंट देखना शुभ नहीं माना जाता है , यह आपके ऊपर आ रही किसी विपदा की ओर इशारा करते है | ऐसा सपना आने पर आपको हनुमान जी के मंदिर में जाकर उन्हें सिंदूर दान करना चाहिए और अपने व अपने परिवार की सलामती के लिए उनसे प्रार्थना करनी चाहिए |
सपने में कार एक्सीडेंट देखना
यदि आप सपने में कार का एक्सीडेंट देखते है तो इसका मतलब यह है की आपके ऊपर किसी तरह का विपदा आ सकती है | आप किसी तरह की वित्तीय मुसीबत में फंस सकते है | आपकी सेहत बिगड़ सकती है या आपको कोई अशुभ समाचार मिल सकता है | इस सपने के आने से आपका कोई बना हुआ काम बिगड़ सकता है और आपकी परेशानिया बढ़ सकती है | ऐसा सपना आने पर मंदिर जाकर भगवान जी से अपनी रक्षा करने की प्रार्थना करे ताकि मुसीबत टल सके |
सपने में अपना एक्सीडेंट होते देखना
यदि आप सपने में अपना एक्सीडेंट होते देखते है तो इसका मतलब है की आप मानसिक तौर पर बहुत ज्यादा परेशान है और आपको आराम करने की जरूरत है | ऐसा सपना देखने का मतलब यह है की आप अपनी निजी जिंदगी व प्रोफेशनल जिंदगी में बहुत बड़ा नुकसान कर सकते है | ऐसा सपना आने पर आपको बहुत सावधान हो जाना चाहिए और हर काम बहुत सावधानी से करना चाहिए | ऐसा सपना आने पर आपके ऊपर कोई गलत आरोप भी लगाया जा सकता है जिससे आपकी इमेज ख़राब हो सकती है |
सपने में अपनी गाड़ी से किसी और का एक्सीडेंट होते देखना
यदि आपकी कार से या किसी और गाड़ी से किसी और का एक्सीडेंट हो जाता है तो आपको बहुत ज्यादा सम्हलकर चलने की जरुरत है ताकि आपकी वजह से किसी और को परेशानी का सामना न करना पड़े | सपने में अपनी गाड़ी से किसी और का एक्सीडेंट होते हुए देखना यह बताता है की आपकी गलती की वजह से कोई और परेशानी में फंस सकता है और उस पर विपदा आ सकती है |
सपने में किसी बच्चे का एक्सीडेंट होते देखना
यदि आप सपने में किसी बच्चे को चोट लगी हुई देखते है , तो यह सपना आर्थिक हानि की और इशारा करता है | ऐसा सपना आने के बाद आपका बना – बनाया काम बिगड़ सकता है और आपको आर्थिक हानि हो सकती है | आपको मिलने वाला पैसा फंस सकता है , या आपके काम में परेशानी आ सकती है |
सपने में दुर्घटना में अपनी मृत्यु होते देखना
दुर्घटना में अपनी मृत्यु देखने का मतलब आपका जीवन परिवर्तित होने वाला है | आपकी लाइफ में अचानक से किसी तरह का अच्छा या बुरा परिवर्तन हो सकता है जिसकी वजह से आपका जीवन पूरी तरह से बदल जायेगा और आप पहले जैसे नहीं रह जायेंगे | यह सपना आपकी लाइफ में परिवर्तन को दिखाता है और बताता है की आपकी जिंदगी अब पूरी तरह से बदलने वाली है |
सपने में डेड बॉडी देखना : सपने में जलती हुई चिता देखना व सपने में लोगो को सफ़ेद कपडे पहने देखना
कन्क्लूजन – आज हमने आपको सपने में एक्सीडेंट देखना कैसा होता है यह बताया है | इससे आप अपने सपने के बारे में डिटेल में जान सकेंगे और सावधानीपूर्वक काम कर सकेंगे | लेख पसंद आने पर कृपया उसे मित्रो के साथ शेयर करे ताकि अधिकतम लोगो तक जानकारी पहुंच सके |
और जानकारी पाने के लिए नीचे दिख रहे लिंक पर क्लिक करे –