full form of mba के इस लेख में आज हम आपको एमबीए का फुल फॉर्म क्या होता है वह बताने जा रहे है | जैसा की हम सभी जानते है की एमबीए एक उच्च स्तर की डिग्री होती है और इसे पाने के लिए हम सबको काफी मेहनत से पढ़ाई करनी होती है | एमबीए करने के लिए पहले आपको किसी भी स्ट्रीम में स्नातक करना होता है और उसके बाद यदि हम स्वयं को कॉर्पोरेट जॉब्स के लिए पूर्णरूप से तैयार करना चाहते है तो हमें एमबीए करना पड़ता है | इससे हम जिस भी फील्ड [ मार्केटिंग / बैंकिंग / फाइनेंस ] में एमबीए करते है उसमे हमारी दक्षता हासिल हो जाती है |
एमबीए करने के लिए आईआईएम है मेधावी छात्रों की पहली पसंद
देश में आईआईएम , एमिटी इंस्टिट्यूट जैसे कई प्रसिद्ध संस्थान छात्रों को अपने यहाँ से एमबीए की पढ़ाई करने का मौका प्रदान करते है और खासतौर से आईआईएम से एमबीए किये हुए छात्रों को कई बड़ी व नामचीन कंपनियों में बहुत आकर्षक पैकेज पर काम करने का मौका मिलता है | अन्य निजी संस्थानों की अपेक्षा आईआईएम संस्थान की फीस भी काफी कम है और यहाँ से पढ़े हुए छात्र कई जगहों पर बहुत अच्छा काम कर रहे है और देश व समाज में एक अलग मक़ाम हासिल कर रहे हैं |
कैट परीक्षा देने के बाद मिलता है आईआईएम में प्रवेश / mba entrance exam
आईआईएम जैसे शिक्षा संस्थान में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को पहले स्नातक पूरा करना होता है और उसके बाद उन्हें सालाना स्तर पर आयोजित की जाने वाली कैट परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है , और कैट परीक्षा में अच्छे अंक आने के बाद ही छात्रों को इस संस्थान में प्रवेश मिल पाता है |
वही किसी यूनिवर्सिटी या किसी ऐसे कॉलेज जो सिर्फ एमबीए कोर्स के लिए दृढ नहीं है यानि उसकी इस क्षेत्र में ज्यादा वैल्यू नहीं है वह आप को एडमिशन पाने के लिए कैट एग्जाम क्लियर करना अनिवार्य नहीं है लेकिन इस डिग्री की अधिक वैल्यू भी नहीं मानी जाती है |
कहा से कर सकते है एमबीए
आज के समय में छात्र आईआईएम के साथ गलगोटिया यूनिवर्सिटी , जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट , लखनऊ यूनिवर्सिटी , दिल्ली यूनिवर्सिटी , एमिटी यूनिवर्सिटी , हीरांक बिज़नेस स्कूल , इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज नॉएडा , जेपी बिजनेस स्कूल, बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेकनोलॉजी, एनटीपीसी स्कूल ऑफ़ बिजनेस , बिमटेक , जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट , सिम्बिओसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट , दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन से अपना एमबीए पूरा कर सकते है |
mba fees
एमबीए कोर्स पूरा करने के लिए आपको 1 लाख रूपये से लेकर 30 लाख रूपये तक की फीस पे करनी पड़ सकती है | यह आपके संस्थान पर निर्भर करता है | यदि आप लखनऊ यूनिवर्सिटी से अपना एमबीए कर रहे है तो आपकी सालाना फीस 1 लाख रूपये हो सकती है वही आईआईएम से एमबीए करने पर आपको सालाना 5 लाख रूपये पे करने पड़ सकते है लेकिन गलगोटिया या सिम्बियोसिस से आपको एमबीए करने पर आपको लगभग 15 लाख रूपये सालाना देने पड़ सकते हैं |
mba करने के बाद भविष्य में कहा जॉब मिल सकती है
किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान से एमबीए पूरा करने के बाद सभी छात्रों को संस्थान में आयोजत की जाने वाली कैंपस प्लेसमेंट से ही अच्छी कम्पनीज के साथ काम करने का अवसर मिल जाता है | यही से छात्र काम करते हुए अनुभव बढ़ने के बाद आगे बढ़ जाते है और इसके बाद उन्हें उनके काम व अनुभव के अनुसार तरक्की मिलती रहती है |
एमबीए करने के बाद क्या सैलरी मिलती है
एमबीए करने के बाद छात्र शुरुवात में 4 लाख रूपये से लेकर 1 करोड़ रूपये तक का पैकेज पा सकते है | यह उनके संस्थान , उनकी काबिलियत और उनके अकेडमिक प्रदर्शन पर निर्भर करता है |
mba full form/ mba full form
mba का फुल फॉर्म मास्टर्स इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है और यह 2 साल का होता है | इसमें छात्रों को बिज़नेस से समबन्धित सभी बारीकियां समझायी व सिखाई जाती है और उन्हें कॉर्पोरेट के साथ काम करने के लिए तैयार किया जाता है |
mba meaning
mba मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए स्टैंड करता है |