10 signs that death is near के इस लेख में हम आपको मृत्यु से पहले मिलने वाले कुछ ऐसे संकेतो के बारे में जानकारी देंगे जो हर व्यक्ति को शरीर छोड़ने से पहले मिलते है | प्रकृति हर व्यक्ति को अपनी तरफ से कुछ ऐसे सन्देश जरूर भेजती है जिसे समझकर वह यह जान सकता है की आने वाले समय में उसकी मृत्यु निकट है लेकिन व्यस्त दिनचर्या व धर्मग्रंथो में अधिक विश्वास न होने के कारण हम सभी लोग ऐसे संकेतो को नजरअंदाज कर देते है |
ऐसे संकेत हमें मृत्यु आने के 6 महीने पहले से ही मिलने लगते है लेकिन हम अपने जीवन में व्यस्त होने के कारण उसे नजरअंदाज कर देते हैं | गरुण पुराण में ऐसे कई संकेतो के बारे में जानकारी मिलती है जिसे पढ़कर हम इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है | आज इस लेख में हम आपको 10 signs that death is near के बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे है ताकि आप सभी लोग इस बारे में विस्तार से जान सके |
गरुण पुराण , समुद्र शास्त्र व स्वप्न संहिता में दर्ज जानकारी के अंसार कोई भी व्यक्ति अपने मृत्यु को किसी भी तरीके से टाल नहीं सकता है और उसे नियत समय पर यह लोक छोड़कर अन्य लोक के लिए प्रस्थान करना ही होगा | सिर्फ परमात्मा की इच्छा के अनुसार ही हम अपने जीवन को जीते है और जब वह बुलाते है तब हमें यह शरीर छोड़कर वापस उनके पास जाना होता है | आइये आगे बढ़ते है और लेख 10 signs that death is near में दी गयी अन्य जानकारियों को पढ़ते हैं –
हाथ की रेखाओं का मिट जाना
कहा जाता है की जिस व्यक्ति की मृत्यु निकट होती है उसके हाथ की सभी रेखाएं मटमैली होने लगती है और सही से दिखाई देनी बंद हो जाती है | जिस व्यक्ति के हाथ की रेखा अस्पष्ट व धुंधली पड़ चुकी है उस व्यक्ति की आने वाले समय में मृत्यु हो सकती है |
आसपास किसी अन्य व्यक्ति या साये का महसूस होना
जब किसी व्यक्ति का अंतिम समय निकट होता है तो उस व्यक्ति को अपने आसपास अपने मृत पूर्वज दिखाई पड़ने लगते है | बहुत बार ऐसे व्यक्तियों को काले साये की अनुभूति भी महसूस होती है जिसे देखकर यह चीखने – चिल्लाने लगते है | इस तरह का अनुभव महसूस होने पर ऐसे व्यक्ति की शीघ्र ही मृत्यु हो सकती है |
ज्ञानेन्द्रियो का न महसूस होना
वह सभी व्यक्ति जिनकी मृत्यु निकट आ चुकी है उन्हें अपने जीभ , कान , आँख व अन्य अंगो का महसूस होना बंद हो जाता है | ऐसे व्यक्तियों को दिखाई देना बंद हो जाता है , खाने में स्वाद नहीं पता चलता है और न ही वह अपने दैनिक कार्यो को पूरा कर पाने में समर्थ रह जाते है | ऐसा अनुभव होने वाले व्यक्ति की भी शीघ्र ही मृत्यु हो जाती है |
सर के ऊपर चील्ह या गिद्ध का बैठना
यदि किसी व्यक्ति के सर पर चील्ह , गिद्ध या कबूतर आकर बैठ जाता है या फिर मंडराने लगता है तो ऐसे व्यक्ति की भी जल्दी ही मृत्यु हो जाती है | सर पर ऐसे अशुभ पक्षियों का मंडराना या फिर आकर बैठना बहुत बुरा अपशकुन माना जाता है |
शरीर का रंग पीला या फिर नीला पड़ जाना
यदि किसी व्यक्ति के शरीर का रंग अचानक ही पीला या फिर नीला पड़ जाता है तो इसका मतलब होता है की ऐसे व्यक्ति के सभी जरुरी अंगो ने कार्य करना बंद कर दिए है और आने वाले कुछ घंटो में ही उसकी मृत्यु हो सकती है | कभी – कभी कुछ व्यक्तियों के शरीर पर लाल रंग के चकत्ते पड़ते भी देखे गए है |
सपने में गधे या भैंसे की सवारी करना
यदि कोई व्यक्ति स्वयं को सपने में भैंसे या फिर गधे के ऊपर बैठकर दक्षिण दिशा की और जाते हुए देखता है तो इसका मतलब होता है की ऐसे व्यक्ति की भी शीघ्र ही मृत्यु हो सकती है |
सपने में किसी औरत को आलिंगन करते देखना
यदि कोई व्यक्ति सपने में किसी काली व भयानक स्वरुप वाली औरत को आलिंगन करते हुए या प्रेम करते हुए देखता है तो ऐसे व्यक्ति की भी निकट समय में मृत्यु हो सकती है | सपने में ऐसी औरत को देखना बहुत ही अशुभ माना जाता है |
ध्रुवतारा का न दिखाई पड़ना / 10 signs that death is near
यदि किसी व्यक्ति को आसमान में ध्रुवतारा दिखाई पड़ना बंद हो जाता है तो ऐसे व्यक्ति की 6 महीने के अंदर मृत्यु हो जाती है |
सूर्य , चन्द्रमा व तारो का न दिखाई पड़ना
यदि किसी व्यक्ति को आसमान में सूर्य , चन्द्रमा व तारे आदि दिखाई देने बंद हो जाते है तो ऐसे व्यक्ति की भी शीघ्र ही मृत्यु हो जाती है | ऐसे व्यक्तियों को आसमान में सूर्य , चन्द्रमा नहीं दिखाई पड़ता है लेकिन उन्हें रात्रि के समय आसमान में इंद्र धनुष दिखाई पड़ता है जोकि बिलकुल ही असामान्य बात होती है | इस तरह का व्यवहार पाए जाने वाले व्यक्तियों की भी शीघ्र मृत्यु होते देखि गयी है |
तेल या पानी में परछाई का न दिखाई पड़ना
यदि किसी व्यक्ति को तेल , पानी या फिर शीशे में अपनी परछाई नहीं दिखाई पड़ती है तो ऐसे व्यक्ति की 6 महीने के भीतर ही मृत्यु हो जाती है | ऐसे व्यक्तिओं को उनके नाक की नोक भी दिखाई देनी बंद हो जाती है |
आँखों के सामने अँधेरा छा जाना
यदि किसी स्वस्थ व्यक्ति की आँखों के सामने अचानक से अँधेरा छाने लगे और उसे उठते – बैठते यह समस्या लगातार होने लगे तो समझ लीजिये की ऐसे व्यक्ति का अंतिम समय निकट आ चूका है |
पास बैठे लोगो का न दिखाई पड़ना
यदि किसी व्यक्ति को अपने पास में बैठे हुए लोग नहीं दिखाई पड़ते है और उसे वहां पर अन्य लोगो की उपस्थिति की अनुभूति होती है तो ऐसे व्यक्ति की भी जीवन यात्रा शीघ्र ही ख़त्म हो जाती है |
चेतना का खोना
यदि कोई इंसान लगातार बहकी – बहकी बातें कर रहा है व उसे ऐसे लोग व स्थान दिखाई पड़ रहे है जो आपको नहीं दिखाई पड़ रहे है तो इसका मतलब है की वह व्यक्ति मृत्यु के बहुत करीब है और किसी भी समय अपने प्राणो को त्याग सकता है |
मृत्यु का संकेत देने वाले सपने | these dreams give death symptoms
डिस्क्लेमर – आज हमने इस लेख में आपको 10 signs that death is near के बारे में जानकारी दी है | लेख में दी गयी सभी जानकारी प्रामाणिक सोर्सेज के माध्यम से ली गयी है फिर भी हमारी टीम के द्वारा लेख की सत्यता व उसकी विश्वसनीयता के सन्दर्भ में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की जाती है | अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –