raksha bandhan quotes in hindi: raksha bandhan wishes

raksha bandhan quotes in hindi के इस लेख में आज हम आपको रक्षा बंधन के पवन अवसर पर भाई – बहन को एक दूसरे को बधाई देने के लिए कुछ प्रेम व रिश्तों को संदर्भित करती हुई पक्तियां लेकर आये है जिनसे आप अपने भाइयों व बहनो को रक्षा बंधन की बधाई दे सकते है और उनके प्रति अपने पवित्र प्रेम को प्रदर्शित कर सकते है |

हालाँकि प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए हमें किसी शब्द की जरूरत नहीं पड़ती है क्योकि यह हमारे कार्यो से दिख जाता है फिर भी आप सभी लोग raksha bandhan quotes in hindi के जरिये अपनी बहनो को रक्षा बंधन पर बधाई सन्देश भेज सकते है और अपने रिश्ते को और अधिक मजबूत बना सकते है |

हम सभी भाइयो व बहनो को पूरे साल रक्षा बंधन का बेसब्री से इंतजार रहता है और बहने इस दिन अपने भाई से ढेर सारे उपहार व पैसे लेने के लिए उत्सुक रहती है तो वही सभी भाई बहनो से राखी बंधवाने व मिठाई खाने व उनका आशीर्वाद पाने के लिए इस पवित्र अवसर का इंतजार कर रहे होते है | इस तरह से हम सभी लोग इस त्यौहार की पवित्रता व महत्व को समझ सकते है और इसे और भी खूबसूरत बना सकते है |

raksha bandhan quotes in hindi: raksha bandhan wishes

raksha bandhan quotes in hindi में आपको raksha bandhan wishes for brother ,raksha bandhan wishes for sister , raksha bandhan wishes for little brother , heart touching raksha bandhan quotes , funny raksha bandhan wishes for brother आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी व टेम्पलेट भी उपलब्ध कराये जायेंगे जिन्हे आप चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते है या फिर लिखकर भी भेज सकते है |

इस तरह से सभी भाई – बहन रक्षा बंधन के अवसर को और भी आकर्षक व महत्वपूर्ण बना सकते है | आइये आगे funny raksha bandhan wishes को देखते है और अपने प्रिय भाई – बहनो को भेजते है –

Raksha bandhan wishes for sister

Raksha bandhan wishes for sister

1-किसी के जख्मो पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा, अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा |

हैप्पी रक्षा बंधन टू यू |

2-आंसू व हंसी , प्यार व शिकायत , लड़ना – झगड़ना हमारे भाई – बहन के रिश्ते ने सब कुछ बर्दाश्त किया है और अब हम एक ऐसी जगह है जहाँ यह सब बहुत छोटा व दिलचस्प लगता है | हमारे बचपन के प्रिय मित्र व भाई को राखी शुभकामनाये |

3-रिश्तों की गहराई है और है सच्चा प्यार

भाई – बहन का ये अनमोल बंधन , मनाये रक्षा बंधन का त्यौहार |

happy raksha bandhan|

4-छोटी बहन की छाँव में , बड़े भाई को प्यार

रक्षा बंधन का त्यौहार , लाता है स्नेह अपार |

happy raksha bandhan||

5- दुनिया की हर ख़ुशी , हर मुश्किल व हर मोड़ पर बहन मैं तेरे साथ रहूँगा | ईश्वर से एक दुआ है की तेरी खुशिया बढ़ती ही रहे और उन्हें किसी की नजर न लगने पाए |

happy raksha bandhan|

6- जीवन की यात्रा में भाई – बहन एक ऐसे साथी होते है जो बचपन से लेकर जीवन के अंतिम समय तक साथ होते है और हर दुःख – सुख में शामिल होते है | जीवन के स्थायी साथी व पक्के मित्र को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये|

Heart touching raksha bandhan quotes

Heart touching raksha bandhan quotes

7- एक बहन का प्यार निःस्वार्थ व अनमोल होता है और भाई हमेशा अपनी बहन की रक्षा करने के लिए व उसकी ताकत बनने के लिए मौजूद होता है | मेरी ताकत के स्रोत व मेरी हर ख़ुशी पूरी करने वाले भाई को happy raksha bandhan|

8- खुश किस्मत होती है वह बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,

लड़ झगड़कर भी प्यार बेशुमार होता है |

हैप्पी रक्षा बंधन टू यू |

9- राखी की डोर से जुडी है खुशिया अनमोल , भाई और बहन के प्यार का नहीं है कोई मोल |

happy raksha bandhan|

10- रिश्तो की डोर , राखी का बंधन

भाई – बहन का प्यार , अनमोल रक्षा बंधन |

happy raksha bandhan|

11- रक्षा बंधन एक ऐसा दिन है जब हम सिर्फ एक धागे का नहीं बल्कि उस बंधन का जश्न मनाते है जो हमारे दिलो को जोड़ता है | happy raksha bandhan||

12- ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना, गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है मेरी बहना

आसमान से उतारी गयी कोई राजकुमारी है , सच बोलूं तो मेरी जान है मेरी बहना

happy raksha bandhan|

Raksha bandhan wishes for brother

Raksha bandhan wishes for brother

1- भाई तू है मेरी आँखों की रौशनी, तेरे बिना अधूरी है मेरी जिंदगी

राखी की ढेर सारी शुभकामनाये |

2– राखी के इस पवित्र अवसर पर मैं आप को उन सब चीजों के लिए धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन के लिए आप मेरे साथ खड़ी रहीं और मेरा साथ दिया | हैप्पी राखी बोथ ऑफ़ अस !

3- याद  हमारा वह बचपन , वह लड़ना , झगड़ना और फिर मना लेना

शायद यही होता है भाई – बहन का प्यार !

happy raksha bandhan|

4- इस रक्षा बंधन पर मैं अपने भाई , अपने हीरो व अपने मार्गदर्शक को बताना चाहती हु की वह दुनिया में मेरे लिए सबसे अधिक स्पेशल है | हैप्पी राखी भाई |

5- चन्दन की खुशबु , राखी का त्यौहार

बहना तेरी ख़ुशी के लिए भाई को सब स्वीकार |

happy raksha bandhan|

6- ऐ रब ! मेरी दुवाओं में इतना असर रहे,

मेरी बहन हमेशा यूँ ही हंसती, खिलखिलाती रहे |

रक्षा बंधन की शुभकामनाये |

Raksha bandhan wishes for brother

7- बचपन की यादें , भाई – बहन का प्यार

राखी की इस डोर से जुड़े रिश्तो के तार |

happy raksha bandhan|

8- बचपन की यादें , प्यार की बातें और एक छोटी सी राखी जिससे जुडी है हमारी बहुत सारी अनमोल यादें |

happy raksha bandhan|

9-  खिलौने के लिए लड़ने से लकेर सारे सीक्रेट शेयर करने तक मैं तुमसे अंतहीन प्यार करती हूँ , भाई | आप मेरे सुपर हीरो है | हैप्पी रक्षा बंधन |

10- हलाकि आप मुझे बहुत मारते व परेशान करते है लेकिन है फिर भी आप मेरे लिए सब कुछ है और मैं आपसे कभी भी नाराज नहीं हो सकती | मैं इस दुनिया में आपसे सबसे अधिक प्रेम करती हूँ |

हैप्पी रक्षाबंधन टू अस |

Funny raksha bandhan wishes for brother

Funny raksha bandhan wishes for brother

1- न पापा की मार से , न मम्मी की तकरार से

भाई सुधरेंगे तो सिर्फ रक्षा बंधन के त्यौहार से |

हैप्पी रक्षा बंधन |

2- भाग भाई भाग ! इस दुनिया से ही भाग जा क्योकि तेरे लुटने का दिन करीब आ रहा है |

रक्षा बंधन की बधाइयाँ |

3- इस रक्षा बंधन पर मैं आपको प्रॉमिस करती हूँ की आपकी चोरी वाली बात किसी को भी नहीं बताउंगी व आपके नंगी वाली फोटो भी किसी को नहीं दिखाउंगी बस इसके लिए आपको मुझे थोड़ा सा घूस देना होगा |

हैप्पी रक्षा बंधन |

4- हर गली फूलों से सजा रखी है ,  हर दरवाजे पर लड़किया बिठा रखी है

पता नहीं किस दरवाजे से आओगे तुम , इसलिए हर हाथ में राखी थमा रखी है |

हैप्पी रक्षा बंधन |

5- बैठे है हम इंतजार में , चाहिए तोहफे हमें हजार में

तुम आना भले लेट लपेट , लेकिन गिफ्ट लाना कार में |

हैप्पी राखी |

6- न तोप से न तलवार से , न तोप से न तलवार से

बंदा डरता है सिर्फ राखी के त्यौहार से |

हैप्पी राखी |

Funny raksha bandhan wishes for brother

7- 2 किलो प्याज , एक किलो आलू , एक लीटर पेट्रोल और शगुन का एक रुपया … हैप्पी राखी प्यारी बहना |

8- भाई – बहन के बीच का रिश्ता इंद्रधनुष की तरह होता है , यह बहुत सारे रंग बदलता है लेकिन उसके बावजूद यह प्यारा लगता है | हैप्पी रक्षा बंधन |

9- मैं हमेशा सोचती थी की भगवान् ने तुम्हे मेरे जीवन में क्यों भेजा फिर मुझे पता चला की अगर तुम नहीं आते तो मेरे जीवन में कोई भी परेषानी व मस्ती नहीं होती | हैप्पी राखी मस्तीखोर |

10- जब भी मैं अपने छोटे , प्यारे , बन्दर जैसे भाई को देखती हु तो मुझे लगता है की अगर तुम हो सकते हो तो इस दुनिया में कुछ भी होना असंभव नहीं है | हैप्पी राखी मेरे बन्दर जैसे भाई को |

Heart touching raksha bandhan quotes in English

rakxa bandhan wish for sister

1- I am so lucky to have brothers like you, who always cared me like a father.

happy rakhi bro.

2- Thank you bhai! you are the best friend and best roommate in this world. i love you so much.

happy rakhi bhai .

3- More than half of the troubles of my life because of you. you have been the reason for all of that, but in spite of these things i love you more than me.

happy rakhi brother.

4- My life have been so peaceful and boring without you my brother. happy rakhi to you.

5- God has been very partial to you as he has given you most amazing sister in the world.

happy rakhi .

6 – I never understand what it feels like having a sweet sister but you can as you have me.

happy rakhi bro.

7- I never loose confidence in any problem because of you. happy rakhi .

8- Dear brother, you have my heart and my love is tied to your wrist for eternity. happy rakhi dear brother.

9- Your happiness is my world, my dear brother. happy rakxa bandhan.

10- A brother is the best friend you can get from the universe.happy rakxa bandhan my dear bro.

100+happy birthday wishes for girlfriend in hindi: heart touching happy birthday wishes for girlfriend

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top