NPS Vatsalya Scheme 2024: मिशन वात्सल्य योजना योग्यता व आवेदन

NPS Vatsalya Scheme को सरकार ने भारतीय परिवारों में बचत को प्रोत्साहित करने व लोगो को वित्तीय रूप से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से आरम्भ किया है ताकि समाज में बचत को बढ़ावा दिया जा सके| बजट 2024-25 को पेश करते समय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा इस बारे में जो सूचना जारी की गयी है उसके अनुसार यह राष्ट्रिय पेंशन प्रणाली का ही एक रूप है और इसे माइनर बच्चो के भविष्य को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए आरम्भ किया गया है |

मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत माता – पिता या अभिभावक अपने माइनर बच्चे के लिए पेंशन योजना आरम्भ कर सकते है और उसमे पैसा जमा कर सकते है जिसे आगे चलकर सामान्य एनपीएस खाते में परिवर्तित किया जा सकता है | आइये आगे बढ़ते है और इस योजना से समबन्धित अन्य जानकारियों को समझते है –

एनपीएस वात्सल्य स्कीम क्या है

NPS Vatsalya Scheme एक बचत योजना है जिसे 2024-25 के बजट में आरम्भ किया गया है | NPS Vatsalya Scheme के अंतर्गत अभिभावक अपने नाबालिग बच्चो के लिए बचत आरम्भ कर सकते है और बड़े होने पर इसे एक सामान्य खाते में परिवर्तित किया जा सकता है | इस तरह से सभी माता – पिता अब अपने बच्चो का भविष्य सुधार सकते है और बच्चो के रिटायरमेंट के लिए जरुरी फण्ड तैयार कर सकते है |

इससे बच्चो का भविष्य आर्थिक रूप से मजबूत बन सकेगा और वह भी छोटी – छोटी बचत करने के लिए प्रेरित हो सकेंगे | अभिभावक के द्वारा उठाया गया यह कदम बच्चो के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा और 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद वह स्वयं इस खाते की देखरेख कर सकेंगे |

18 वर्ष की आयु पूरी होने पर NPS को नॉन NPS में कन्वर्ट करने का विकल्प होगा

वह सभी बच्चे जिनके माता – पिता एनपीएस वात्सल्य स्कीम में अपने बच्चो का खाता खोल रहे है वह बच्चे के 18 साल की आयु पूरी होने पर इसे एनपीएस से नॉन एनपीएस में कन्वर्ट कर सकते है | यह एक ऐसी योजना है जिससे बच्चो के लिए एक मजबूत आर्थिक व व्यावहारिक वातावरण तैयार किया जा सकेगा और उन्हें बचपन से ही बचत करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा |

अभिभावक अपने बच्चो के लिए तैयार कर सकते है पेंशन फण्ड

NPS Vatsalya Scheme में अभिभावक अपने बच्चो के वृद्धावस्था के लिए जरुरी फण्ड इकठा करने में उनकी मदद कर सकते है और छोटी – छोटी बचत से इस खाते को बच्चे के जन्म के समय से ही आरम्भ कर सकते है | इस खाते में जमा होने वाली राशि को टीम में मौजूद अनुभवी लोगो के द्वारा शेयर मार्किट , बांड मार्किट व म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट किया जायेगा जिससे लोगो को कम समय में अच्छा रिटर्न मिल सकेगा |

मिशन वात्सल्य योजना के लाभ व विशेषताएं

  • यह योजना माइनर बच्चो के लिए वित्तीय फण्ड तैयार करने के उद्देश्य से आरम्भ की गयी है और इसके अंतर्गत अभिभावक अपने बच्चो के लिए जरुरी सेविंग करके एक फण्ड तैयार कर सकते है |
  • इससे भारतीय परिवारों में बचत की आदत को बढ़ावा दिया जा सकेगा और हर परिवार को वित्तीय रूप से मजबूत बनाया जा सकेगा |
  • इससे बच्चे को बचपन से ही बचत करने की आदत पड़ सकेगी और 18 साल की आयु पूरी होने पर वह खुद से इस खाते का संचालन कर सकेगा |
  • इस खाते को 18 साल के बाद एनपीएस से नॉन एनपीएस खाते में परिवर्तित किया जा सकता है |
  • सभी इच्छुक पेरेंट्स ऑनलाइन मिशन वात्सल्य योजना के लिए अपना आवेदन कर सकते है व ऑनलाइन अन्य डिटेल्स को देख सकते है , इसके लिए उन्हें बैंक जाने व किसी तरह की दौड़भाग करने की जरूरत नहीं है |

एनपीएस वात्सल्य स्कीम के लिए जरुरी योग्यता नियम

सभी भारतीय अभिभावक , एनआरआई माता – पिता , ओसीआई अभिभावक अपने माइनर बच्चे का खाता खोल सकते है |

मिशन वात्सल्य योजना दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र [ बच्चे का ]
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड [ इफ एप्लीकेबल ]
  • बैंक डिटेल्स
  • फोटोग्राफ [ माता – पिता व बच्चे की ]
  • मोबाइल नंबर व मेल आईडी

एनपीएस वात्सल्य स्कीम के लिए आवेदन कैसे करे

अभी आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन हम आपको नीचे एनपीएस पोर्टल का लिंक उपलब्ध करा रहे है जिस पर जाकर आप अन्य डिटेल्स को देख सकते है व आवेदन आरम्भ होने पर आवेदन भी कर सकते है | लिंक पर जाने के लिए नीचे क्लिक करे –

click here

डिस्क्लेमर – NPS Vatsalya Scheme क्या है आज हमने इस लेख में आपको जानकारी दी है | लेख में दी गयी सभी जानकारी पूर्णतया प्रामाणिक सोर्सेज के माध्यम से दी गयी है लेकिन उसके बावजूद हमारी टीम के द्वारा लेख की सत्यता व उसकी विश्वसनीयता के बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की जाती है | अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –

click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top