50+ Happy birthday wishes for father in hindi: inspirational 50th birthday quotes for father

50+ Happy birthday wishes for father in hindi आज के इस आर्टिकल में हम आपको आपके पिताजी को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर बधाइयाँ देने के लिए कुछ inspirational 50th birthday quotes उपलब्ध करा रहे हैं जिसकी मदद लेकर आप अपने पिताजी को जन्मदिन विश कर सकते है |

कहते है पिता वह होता है जो खुद धूप में चलता है , लेकिन संतान को हमेशा छाया में रखता है | पिता ही दुनिया में वह पहली व आखिरी हस्ती है जो अपनी संतान से हारकर खुश होता है और चाहता है की उसकी संतान हमेशा उससे आगे बढे और खूब पद , प्रतिष्ठा प्राप्त करे | ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है की अपने पिता को उनके जन्मदिवस पर ढेर सारी बधाइयाँ दे ताकि वह अपना यह स्पेशल दिन खूब ढेर सारी ख़ुशी व सकारात्मकता के साथ बिता सके |

दोस्तों हम सभी को जीवन में पद , प्रतिष्ठा , धन , दौलत बार – बार मिलती रहती है लेकिन माँ – बाप जीवन में एक ही बार मिलते है और एक बार जाने के बाद कभी वापस नहीं आते | इसलिए हम सभी को अपने पेरेंट्स को जब भी मौका मिले ढेर सारी खुशिया देने की कोशिश करनी चाहिए ताकि उन्हें भी हम पर गर्व महसूस हो सके |

50+ Happy birthday wishes for father in hindi

आज के इस लेख में हम आपको पिता जी के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए कुछ inspirational 50th birthday कोट्स व स्टेटस आदि उपलब्ध करा रहे है जिन्हे आप डायरेक्ट अपने पिताजी को भेज सकते है , या मोबाइल में स्टेटस भी लगा सकते है | आइये आगे बढ़ते है और नीचे दिए गए बधाई सन्देश पढ़ने की कोशिश करते है |

Happy Birthday Wishes For Father In Hindi

Happy Birthday Wishes For Father In Hindi

1- मेरी इज्जत , मेरी शोहरत , मेरा रुतबा

और मेरे मान हैं मेरे पिता 

मैं जिस पर नाज कर सकता हूँ , वह इंसान है मेरे पिता |

जन्मदिन की अनंत शुभकमनाएं पिताजी |

2- सब कुछ चाहने से मिल जाये , ऐसा नहीं होता है

जहाँ ऐसा होता है वह मेरे पिता का घर होता है |

हैप्पी बर्थडे डियर डैडी |

3- मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सभी उँगलियों से

पता नहीं किस ऊँगली को पकड़कर मेरे पापा ने मुझे चलना सिखाया होगा |

हैप्पी बर्थडे डिअर पापा |

4- सपने देखता था मैं , उनके लिए कोई और जागता था

साइकिल पर मुझे बिठाकर , साथ में वह भागता था

हैप्पी बर्थडे डियर पापा |

5- नसीब वाले होते है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है

सब ख्वाहिशें पूरी हो जाती है , जिस घर में पिता का साथ होता है |

जन्मदिन की शुभकामनाये पापा |

6- थककर भी कभी रोते नहीं , बच्चो की ख़ुशी के लिए पापा कभी रोते नहीं |

हैप्पी बर्थडे मेरे लायन पापा |

7- पापा हर फर्ज निभाते हैं , जीवन भर कर्ज चुकाते हैं

हमारी एक ख़ुशी के लिए , अपना सुख – चैन भूल जाते है |

मेरे प्रिय पापा को जन्मदिन की शुभकामनाये |

8- जिस इंसान के साथ मैंने साझा की है अपने जीवन की सबसे अधिक चिंता और डर

वह एक साल बूढ़ा हो रहा है आज , ऐसे मौके पर पता नहीं क्या कहूं उससे

कैसे बताऊ अपनी ख़ुशी , समझ नहीं पाता आज

बस इतना ही कहना चाहूंगा पापा , आप ही है मेरा भूत , भविष्य और आज |

हैप्पी बर्थडे डियर डैडी |

9 –  किसी ने पूछा , वह कौन सी जगह है जहाँ हर गलती और गुनाह माफ़ हो जाता है

मैंने मुस्कुरा कर कहा , मेरे पापा का दिल |

जन्मदिन की शुभकामनाये डियर पापा |

10 -पापा से ही है प्यार , और वही है मेरा सारा संसार

भगवान् से है दुआ मेरी , वह खुश रहे हर साल

हैप्पी बर्थडे पापा |

Happy Birthday Wishes For Father In Hindi

11- कुछ भी कहलो , बात यह सच्ची है

आपकी डांट में भी हमारी तरक्की है

जन्मदिन की बधाई पापा |

12- अजीज भी आप है , नसीब भी आप है

दुनिया की भीड़ में करीब भी आप है

आपकी दुआ से चलती है जिंदगी

क्योकि खुदा भी आप है और तक़दीर भी आप हैं |

हैप्पी बर्थडे डैड |

13- आप दुनिया मेरी , जहाँ हो मेरा

माँ जमीन है , आप आसमान हो मेरा

हैप्पी बर्थडे डियर डैड |

14- मेरी रब से एक गुजारिश है , मेरी उनसे एक सिफारिश है

जिंदगी भर खुश रहे मेरे पापा , बस इतनी सी मेरी खवाहिश है

हैप्पी बर्थडे डियर पापा |

15- छाँव में हमको बिठाते , जलते है खुद धूप में

एक फरिश्ता रहता है संग , पिता जी के रूप में

हैप्पी बर्थडे डियर डैडी |

16- मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है , वह मेरे पिता की बदौलत है

हे , ऊपर वाले और क्या देगा तू , मेरे लिए तो मेरे पिता ही सबसे बड़ी दौलत है |

मेरे ईश्वर समान पिता जी को जन्मदिन की शुभकामनाये |

17- गुस्सा नहीं फ़िक्र है , उनकी नजरो को

यह दुनिया बड़ी जालिम है , यह खबर है उनकी नजरों को

हैप्पी बर्थडे मेरे केयरिंग डैड |

18 – जो भूले से भुला न सके , वह है मेरे पापा का प्यार

पापा के दिल में मैं हूँ , और वह है मेरा सारा संसार

पापा के जन्मदिन पर उनको ढेर सारा प्यार |

हैप्पी बर्थडे डियर डैडी |

Birthday Quotes For Father/ 50+ Happy birthday wishes for father in hindi

Birthday Quotes For Father

 

  • यह जीवन कैसा भी हो , मैं सदा आपकी आभारी व फैन रहूंगी |happy birthday  dashing dad|
  • आज का दिन आपकी तरह ऊर्जा से भरा व बिंदास हो | मैं सौभाग्यशाली हूँ की आप मेरे पिता है | जन्मदिन की शुभकामनाएं डैड |
  • आप एक शानदार पिता और एक अच्छे दोस्त हैं | हमेशा साथ देने व मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया | आपको जन्मदिन की शुभकामनाये पापा |
  • आप न सिर्फ एक बेहतरीन डैड है बल्कि एक अच्छे इंसान भी है | हैप्पी बर्थडे टू यू डैड |
  • डियर डैड ! मैं आपके जन्मदिन पर आज आपसे यह कहना चाहती हूँ की आप एक अच्छे पिता , अच्छे इंसान व बेहतरीन मार्गदर्शक हैं | मेरे बुरे समय में मेरे साथ होने व मुझे रास्ता दिखाने के लिए आपका शुक्रिया | आपको जन्मदिन बहुत – बहुत मुबारक हो |
  • मैं सौभाग्यशाली हूँ की मुझे पिता के रूप में आपके जैसा दयालु व कर्मठ इंसान मिला जिसने अपनी पूरी जिंदगी हमारी जिंदगी को सवारने में लगा दी | आयी लव यू डैड एंड हैप्पी बर्थडे टू यू |
  • डियर डैड ! मुझे पता है की मैं एक आइडियल बच्चा नहीं हूँ लेकिन आप एक आइडियल पिता जरूर है | मेरे हर सुख – दुःख में साथ होने और मेरी गलतियों को माफ़ करने वाले पिता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं | आपका दिन शुभ हो |
  • मेरे स्वीट फादर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये | अपने हमारे लिए आज तक जो कुछ भी किया है वह अकल्पनीय व अतुलनीय है और उसके आगे दुनिया के सभी त्याग व बलिदान निरर्थक हैं | दुनिया के सबसे अच्छे पिता को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये |
  • आपने मुझे जिंदगी दी , हर ख़ुशी दी , प्यार दिया , सही – गलत के बारे में बताया और अपनी सारी उम्र हम पर कुर्बान कर दी | हमें गर्व है की आप हमारे पिता है | जन्मदिन की शुभकामनाये पिता जी |
  • आप मेरे साहस और प्रोत्साहन का स्रोत है | आपको देखकर मुझे आगे बढ़ने व सब कुछ पा लेने की हिम्मत मिलती है | आप बस ऐसे ही जीवन भर मेरे साथ रहना | आपको जन्मदिन की बधाई हो पापा |
  • आप मेरे लिए सब कुछ हैं पापा | आप नहीं होते तो आज मैं , मैं नहीं होती | जन्मदिन की बहुत – बहुत बधाइयाँ पिताजी |
  • मेरी जिंदगी के सबसे हैंडसम व सबसे बड़े दिल वाले व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनायें | हैप्पी बर्थडे पापा |
  • मुझ पर विश्वास करने और मेरे साथ हमेशा खड़े रहने के लिए शुक्रिया पापा | आयी लव यू  सो मच एंड हैप्पी बर्थडे टू यू |
  • मुझे अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए किसी अलादीन के चराग की जरूरत नहीं है , क्योकि मेरे पास मेरे पापा है | हैप्पी बर्थडे स्वीट डैडी|
  • आप जितने शानदार पिता है , मैं अगर उसका आधा भी बन सका तो मैं अपने आपको खुशनसीब समझूंगा | हैप्पी बर्थडे पापा |
  • मेरा बेस्ट फ्रेंड बनने के लिए शुक्रिया पापा | आपके बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल लगता है | आप बस हमेशा मेरे साथ ऐसे ही रहना| हैप्पी बर्थडे डियर डैड |
  • माँ से यह घर एक परिवार है , मगर पापा से ही यह सारा संसार है | हैप्पी बर्थडे डियर पापा |
  • मैं बहुत खुश व शुक्रगुजार हूँ क्योकि ईश्वर ने मुझे इस दुनिया का सबसे अच्छा डैड दिया है | हैप्पी बर्थडे डैड |
  • सूरज की तरह तपकर आपने भी हमारी व दुसरो की जिंदगी को रौशन किया है | ईश्वर इसी तरह से आपके सारे खवाबों व हसरतों को पूरा करे | हैप्पी बर्थडे डियर डैड |
  • उम्र सिर्फ एक नंबर है डैड और आप कभी बूढ़े हो ही नहीं सकते | क्योकि आपका दिल आज भी जवान है और उसमे हम सबके लिए प्यार बेशुमार है | हैप्पी बर्थडे पापा |
  • पापा आप लाखों में नहीं , करोड़ों में एक है और आपका दिल हीरो से बना हुआ है | आप हमेशा हीरे की तरह ही जीवन में चमकते रहे और हम सबका जीवन रौशन करते रहे | हैप्पी बर्थडे डियर डैड |
  • मुझे जिम्मेदार व्यक्ति बनाने के लिए शुक्रिया पापा | मेरा जीवन आपका कर्जदार है और उम्मीद है की आपका यह बर्थडे सबसे अच्छा बर्थडे साबित होगा | हैप्पी बर्थडे डियर डैड |

Happy Birthday Papa Wishes 2 Line/ happy birthday papa status

Happy Birthday Papa Wishes 2 Line

  • डैड आप ग्रेट हैं क्योकि आपसे ही हमारी हार्ट रेट हैं | लव यू डैड एंड हैप्पी बर्थडे |
  • भगवन ने हमारी जिंदगी को आपसे नवाजा है , दुआ है की वह आपको ख़ुशी व शांति से नवाजें | हैप्पी बर्थडे डियर पापा |
  • सदा हमारी सफलता के लिए प्रार्थना करने वाले पिताजी को जन्मदिन की असीम शुभकामनाये |
  • मेरी यादो के पिटारे में वह रातें व वह बातें सबसे बेहतरीन हैं जो मैंने आपके साथ बितायी है पापा | हैप्पी बर्थडे डियर पापा |
  • आयी लव यू डैड और आपको हैप्पी वाला बर्थडे विथ लॉट्स ऑफ़ लव |
  • धरती पर हमें हर कदम सहारा देने वाले पिता को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनायें |
  • पिताजी को इस शुभ अवसर पर ढेरो बधाइयाँ व बहुत सारी मुबारकबाद |
  • एक अद्भुद पिता व एक महँ इंसान को जन्मदिन की अभूतपूर्व शुभकामनाये |
  • डैड , अगर जिंदगी जीना कला है तो आप उस कला के मास्टर हैं | हैप्पी बर्थडे मास्टर ऑफ़ आर्ट |
  • आप के होने से ही मेरा हर दिन अच्छा व ज्यादा बेहतर बन जाता है | मेरी जिंदगी को ऐसे ही बेहतर बनाते रहना | हैप्पी बर्थडे डैडी |
  • जन्मदिन मुबारक हो पापा | आपके द्वारा किये जा रहे शुभकर्म हमारे जीवन की रौशनी हैं |
  • हमें हर कदम पर जीवन के गुर सीखने वाले पिता को जन्मदिन की असीमित शुभकामनाये |

inspirational 50th birthday quotes for father

inspirational 50th birthday quotes for father

  • हैप्पी 50th बर्थडे माय हीरो | आप अब भी जवान हो रहे है | हैप्पी बर्थडे डैड |
  • 50 साल आपके साथ कब और कैसे गुजरे पता ही नहीं चला डैड | आपको 50th बर्थडे की हार्दिक शुभकामनाये |
  • जीवन के 50 वे दशक में पहुंचने पर आपको बधाई | जीवन के यह साल हम सबके लिए अविस्मरणीय व प्रेरणा से भरे हुए रहे है | हैप्पी बर्थडे डैड|
  • अपने आधे जीवन को शानदार तरीके से गुजारने के लिए बधाई | आगे के 50 के लिए भी आपको अभी से तैयार हो जाना चाहिए | हैप्पी बर्थडे डियर डैड |
  • जीवन का यह 50 साल हमारे लिए एक साथ मिलकर खुशियां मनाने व सेलीब्रेट करने का रहा है | अआप्की छत्रछाया में हमें निरंतर फलने – फूलने व आगे जाने का अवसर मिला है , हमें आशा है डैड आप ऐसे ही हमारे साथ हमेशा बने रहेंगे | आयी लव यू डैड एंड वेरी हैप्पी बर्थडे टू यू |
  • आप 50 वर्ष की आयु को प्राप्त करने वाले सबसे जवान इंसान है जिन्हे मैं जानता हूँ | जन्मदिन की शुभकामनाये |
  • जैसे – जैसे आयु बढ़ रही है आप पूर्णता व सम्पन्नता की तरफ बढ़ रहे है और दिनोदिन बेहतर इंसान बनते जा रहे है | जन्मदिन की शुभकामनाये पापा |
  • यह समय  पोते – पोतियों के साथ खेलने व अपनी 50 साल की कहानियो को उनके साथ शेयर करने का समय है | अब आप आराम करे और लाइफ को इंजॉय करे | हैप्पी बर्थडे डियर डैड |

50+happy birthday wishes for mom in hindi: happy birthday wishes for mom

इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –

CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top