सीने का फड़कना क्या संकेत देता है |

सीने का फड़कना कैसा होता है आज हम आपको इस लेख में बताएँगे | दोस्तों हम सभी के अंग में कभी न कभी स्फुरण प्रकिया जरूर महसूस होती है जिसका कुछ मतलब होता है | प्रकृति हम सभी को शरीर में स्फुरण या फिर सपनो के माध्यम से आने वाले अच्छे या बुरे समय के बारे में सूचना देती है जिसे पहचान कर हम अपने भविष्य के बारे में समझ सकते है|

समुद्र शास्त्र में ऐसे कई उदाहरण दिए गए है जो भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में इशारा देते है और इन्हे पहचान कर हम आने वाली परेशानियों से बच सकते है |

लेकिन यदि किसी व्यक्ति को लम्बे समय से उसके किसी अंग में ट्विचिन्ग यानि फड़फड़ाहट हो रही है तो यह मांसपेशियों से सम्बंधित विकार भी हो सकता है | अधिक समय तक शरीर के किसी भी अंग में खुजली होना , स्फुरण होना किसी बीमारी का संकेत देता है और ऐसी स्थिति आने पर आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए | लेकिन यदि आपको अपने किसी अंग में कभी – कभार कुछ फड़फड़ाहट महसूस होती है जो सिर्फ कुछ समय के लिए होती है और उसके बाद ख़त्म हो जाती है तो इसे आप अपने अंग के अनुसार अच्छे या बुरे संकेत समझ सकते है |

आज इस लेख में हम आपको सीने का फड़कना , सीने का दाहिना भाग फड़कना , सीने का बायां भाग फड़कना , सीने का बीच का हिस्सा फड़कना , हृदय का फड़कना क्या संकेत देता है इस बारे में बताएँगे| यदि आप भी इस बारे में और अधिक जानकारी पाना चाह रहे है तो लेख को अंत तक अवश्य पढ़े ताकि कोई भी जानकारी आपसे छूटने न पाए |

अंग स्फुरण महिलाओं व पुरुषो के लिए अलग – अलग होता है | सामान्यतः माना जाता है की महिलाओ के लिए शरीर का बायां अंग अच्छा होता है तो वही पुरुषों के लिए दाहिना अंग अच्छा होता है | आपको छोटे – छोटे अनुभवों से यह जान लेना चाहिए की आपका कौन सा अंग आपके लिए अच्छा यही और कौन सा बुरा | इसके बाद आपको मिल रहे संकेतों को उसी हिसाब से समझने की कोशिश करनी चाहिए |

सीने का दाहिना भाग फड़कना

सीने का दाहिना हिस्सा फड़कना पुरुषो के लिए बहुत अच्छा शकुन माना जाता है | यदि आपके सीने के दाहिनी तरफ का हिस्सा फड़क रहा है तो आपको जल्दी ही कही से आभूषण की प्राप्ति हो सकती है | सीने का दाहिना भाग फड़कना मनचाहे आभूषण मिलने , धनलाभ होने व किसी कार्य में विजय मिलने का संकेत देता है | ऐसा संकेत आपको कोई बड़ी पदवी मिलने , प्रमोशन होने व तरक्की होने का संकेत देता है |

महिला के लिए सीने के दाहिने भाग का फड़कना व उसमे खुजली होना बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता है | इस तरह का संकेत मिलने पर आपके परिवार में किसी की मृत्यु हो सकती है , आपके बच्चे के साथ कोई दुर्घटना हो सकती है या फिर आपको किसी बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है | सीने में लगातार फड़फड़ाहट होने से आपको कोई गंभीर बीमारी भी हो सकती है जिसके ऊपर आपके लाखो रूपये लग सकते है |

सीने का बायां भाग फड़कना 

सीने का बायीं तरफ का हिस्सा फड़कना महिलाओ के लिए शुभ माना जाता है | यदि किसी महिला के सीने में बायीं तरफ फड़फड़ाहट हो रही है तो उसे कही से आभूषण , अच्छे वस्त्र व धन का लाभ हो सकता है | इस तरह का संकेत बताता है की जल्दी ही आपको बहुत सारे भौतिक सुखो की प्राप्ति होने वाली है |

सीने के बायीं तरफ स्फुरण होना पुरुषो के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता है | यदि किसी पुरुष के सीने में खुजली हो रही है या फड़फड़ाहट महसूस हो रही है तो उसे कही बड़े अपमान का सामना करना पड़ सकता है या फिर कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है | यदि लगातार काफी समय से आपको सीने में स्फुरण हो रहा है तो यह आपके लिए कोई बहुत बुरी खबर भी ला सकता है | लम्बे समय तक ऐसा संकेत मिलने पर आपको बहुत सचेत रहना चाहिए व सोच – समझकर कार्य करना चाहिए |

सीने का बीच का हिस्सा फड़कना

सीने के बीच का हिस्सा फड़कना आपके हर कार्य में विजयी होने की सूचना देता है | यदि आपका सीना फड़क रहा है तो आपको किसी बड़े कार्य में सफलता मिल सकती है | यदि आप किसी कार्य में सफलता पाने के लिए लम्बे समय से प्रयासरत थे तो जल्दी ही आपको उसमे सफलता मिल सकती है व आप कोर्ट कचहरी के कार्य में भी विजय पा सकते है |

ह्रदय का फड़कना

यदि आपको अपने ह्रदय या ह्रदय के बिलकुल पास फड़फड़ाहट महसूस हो रही है तो आपकी जल्दी ही अपने प्रेमी से मुलाकात हो सकती है | आपके जीवन में किसी प्रेमी का आगमन हो सकता है व आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल हो सकता है |

हालाँकि इस तरह का संकेत मिलने पर लोगो को उनके इष्ट देव के करीब जाते व उनकी कृपा पाते हुए भी देखा गया है तो यदि आप किसी देवी – देवता की बहुत अधिक उपासना करते है और उनके समीप जाने को लालायित रहते है तो ऐसा संकेत मिलने के बाद आप अपने इष्टदेव के कृपापात्र भी हो सकते है और आप पर उनकी बहुत सारी कृपा हो सकती है |

दाहिने सीने पर खुजली होना

दाहिने सीने पर खुजली होने से आपको धन संपत्ति का लाभ मिल सकता है | आपको माता – पिता , रिश्तेदार से या फिर किसी अन्य जगह से भी संपत्ति का लाभ मिल सकता है | दाहिने सीने पर खुजली होने से संतान सुख भी प्राप्त होता है और यदि आपके संतान नहीं है तो आपको जल्दी ही संतान हो सकती है |

बाएं सीने पर खुजली होना

बाएं सीने पर खुजली होने से आपके संतान के ऊपर कोई खतरा आ सकता है | आपकी संतान किसी तरह के एक्सीडेंट , बड़ी बीमारी आदि का शिकार हो सकती है और उसके जीवन पर काफी बड़ा संकट आ सकता है | यदि आपको स्तन में खुजली के साथ ही आँख फड़कने  [aankh-ka-fadkana] या फिर बुरे सपने आदि भी आ रहे है तो आपको बहुत सचेत हो जाना चाहिए और बच्चो पर बहुत ध्यान देना चाहिए | कुल मिलकर बाये सीने में खुजली होना संतान को परेशानी होना दिखाता है |

nak fadkana: नाक का फड़कना

कन्क्लूजन – आज हमने इस लेख में आपको सीने का फड़कना क्या संकेत देता है इस बारे में जानकारी दी है | लेख में दी गयी सभी जानकारी प्रामाणिक स्रोतों से ली गयी है फिर भी लेख की सत्यता व उसकी विश्वसनीयता के सम्बन्ध में किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं दी जाती है | अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –

click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top