happy birthday wishes for daughter in hindi आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेटी के जन्मदिन पर उसे बधाइयाँ देने के लिए बहुत सारे प्यारे – प्यारे शुभकामना सन्देश लेकर आये है जिसकी मदद से सभी माँ – बाप अपनी प्यारी परी को उसके स्पेशल डे पर बधाई देकर उसका दिन खूबसूरत बना सकते है और उसे ढेर सारी खुशिया दे सकते है |
प्यारे दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की हमारे लिए हमारा जन्मदिन कितना स्पेशल होता है और इस दिन के शुभ अवसर पर हम अपने परिवार वालो से बधाइयाँ मिलने व गिफ्ट लेने के लिए बहुत उत्सुक रहते है | बेटियां तो वैसे भी हर परिवार की जान होती हैं और उन्हें अपना जन्मदिन मनाना व बड़ो से गिफ्ट लेना बहुत ज्यादा पसंद होता है | नीचे दिए बर्थडे मैसेज , बर्थडे कोट्स को देखकर आप भी अपनी बच्ची को उसके जन्मदिन पर बधाई दे सकते है | आइये नीचे दिए गए जन्मदिन पर दिए जाने वाले बधाई संदेशों के बारे में पढ़ते हैं –
बेटी के जन्मदिन पर दी जाने वाले शुभकामनाये /happy birthday wishes for daughter
1-ईश्वर की अनुकम्पा से ये सौभाग्य मिला , एक नन्ही सी परी का मुझे साथ मिला
यही साथ चाहिए मुझे
जब – जब मैं इस दुनिया में आऊं , तू मेरी बेटी बने और मैं तेरा पापा कहलाऊँ
हैप्पी बर्थडे मेरी प्रिंसेस |
2-राह संघर्ष की जो चलता है , वो ही संसार को बदलता है
जिसने रातो से है जंग जीती , सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है |
मेरी बहादुर बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाये |
3-छोटे से आशियाने में नन्ही परी का आसमान बना है
उसकी एक मुस्कान से मेरा पूरा जहाँ सजा है |
हैप्पी बर्थडे बेबी गर्ल |
4-बेटी
क्या लिखूं की वो परियों का रूप होती है
यह कड़कती सर्दियों में सुहानी धूप होती है |
हैप्पी बर्थडे परी बेटी |
5-खुशियां ज़माने भर की संग वह बटोर लाती है
खुशनसीब है वह लोग जिनके घर बेटियां आती है |
हैप्पी बर्थडे बेटा |
6-छुनमुन छुनमुन पायल बजे , घर के द्वारे लक्ष्मी साजे
दिल में बजते गाजे – बाजे, बेटी वाले होते है महाराजे |
हैप्पी बर्थडे टू यू माय प्रिंसेस |
7-तेरी खशियो को थोड़ा विस्तार दे सकूँ , सबसे ज्यादा तुझे प्यार दे सकूँ
है ख्वाहिश मेरी तेरे जन्मदिन पर बिटिया , जैसा तू चाहे वैसा तुझे संसार दे सकूँ |
जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनायें मेरी परी को |
8-खिल उठी है मेरी बगिया , जिंदगी में आने का शुक्रिया गुड़िया
तुझे कोई गम न कभी सताए , मेरी सारी उम्र तुझे लग जाये |
हैप्पी बर्थडे प्रीटी गर्ल |
9-आरजू इतनी की वह मुस्कुराती रहे , वह रखे कदम जहाँ हवाएं गीत गाती रहें
चाहे जिस मुकाम को उसे वह हासिल करे, दुआ यही की वह ताउम्र सलामत रहे |
जन्मदिन की शुभकामनाये मेरी बच्ची |
10-घर की रौशनी तुम , दिलों की धड़कन तुम
हमारा सुकून तुम , परिवार की जान तुम
हैप्पी बर्थडे मेरी जान को |
11-प्रिय बेटी , तुम कितनी भी बड़ी हो जाओ , हमारे लिए तो हमेशा प्रिय , क्यूट , बॉर्बी डॉल ही रहोगी
जन्मदिन की बधाइयाँ प्रिय पुत्री को |
12-बेटी नहीं वह मेरी दौलत है , किस्मत से मिली इक नेमत है
जब से पड़े तेरे कदम इस घर में, घर रौशन है
तेरे ही भाग्य से परिवार में सारी बरकत है |
हैप्पी बर्थडे बिटिया रानी |
13-चाँद सी सूरत , प्यारी मूरत , जीवन की हरयाली है
मेरे जीवन में बेटी से , दुनिया की खुशहाली है |
हैप्पी बर्थडे मेरी रानी बेटी को |
14-पापा की तुम सबसे दुलारी , नटखट गुड़िया सी सुकुमारी
इस खास दिन पर है पापा की दुआ , खूब आगे बढे मेरी राजकुमारी |
हैप्पी बर्थडे मेरा बच्चा |
15-तुमने जीवन में कदम बढ़ाया
घर आँगन को खुशियों से महकाया
गुंजी फूल से बचपन की किलकारी
खुश रहे सदा बिटिया हमारी
हैप्पी बर्थडे छुटकी बिटिया |
16-घर की रौशनी तुम, दिलों की धड़कन तुम
हमारा सुकून तुम , परिवार की जान तुम
हैप्पी बर्थडे प्यारी बिटिया |
17-आशाओं के दीप जले , खुशियों के गीत बजे
मिले तुम्हे जीवन की हर एक ख़ुशी , तू जीवन पथ पर आगे बढे |
जन्मदिन की शुभकामना |
18-बेटी तुम मेरी बेटी ही नहीं सबसे अच्छी दोस्त भी हो , इतना समझने के के लिए धन्यवाद |
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी |
19-बादलों के पार से , परियों के संसार से
आयी मेरे घर मेहमान , बन गयी जो सबकी जान
हैप्पी बर्थडे नॉटी गर्ल |
क्यूट बेबी बर्थडे विशेष फॉर फर्स्ट बर्थडे/ happy birthday wishes for daughter in hindi
1-मेरे टेडी बेयर को बर्थडे की हार्दिक शुभकामनाये | आपको भगवान हमेशा हैल्थी व हैप्पी रखे |
2-हैप्पी बर्थडे लिटिल डोरा ! तुम अपनी खुशियों को यूँ ही एक्स्प्लोर करना और हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहना |
3-सबके मन को मोहे बेटी , जीवन का सच्चा उपहार
पहले जन्मदिन पर तुमको , मम्मी की तरफ से ढेर सारा प्यार |
हैप्पी बर्थडे माय लव |
4-हैप्पी बर्थडे प्यारी बॉर्बी डॉल ! तुम हमेशा खुश रहो |
5-पापा की लाड़ली , माँ की प्यारी , भाई की जान , दादा – दादी की शान को पहला जन्मदिन बहुत मुबारक हो |
6-क्यूट फेस , नॉटी स्माइल वाली छोटी सी परी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें |
7-हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस ! तुम हमेशा खुश रहो और मुस्कुराती रहो व यूँ ही मम्मी – पापा की जान बनी रहो |
8-पहला जन्मदिन तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये और तुम्हारे सारे ख्वाब पूरे हो मेरी बिटिया रानी |
सबकी प्यारी बिटिया रानी , थोड़ी नॉटी, थोड़ी सयानी
आज हो गयी एक साल की , घर में चलती जिसकी मनमानी
हैप्पी बर्थडे |
9-छोटी सी मुट्ठी में मेरी खुशियों की चाभी , जन्मदिन मुबारक हो मेरी बॉर्बी |
सपनों की उचाईयों से , हकीकत की जमीन पर
बढ़ती रहे यह नन्ही चिड़िया , जीवन बना रहे इसका सबसे बढ़िया |
हैप्पी बर्थडे |
10-मेरी छोटी राजकुमारी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें | आपकी मुस्कुराहट मेरे जीवन को रोशन करती है और आपकी हंसी मेरे दिन को मधुर बनाती है | आपका जन्मदिन बहुत ही अद्भुत हो |
बेटी के लिए आशीर्वादपूर्ण जन्मदिन की शुभकामनायें/ blessing birthday wishes for daughter
1-प्रिय बेटी | भगवन तुम्हे एक स्वस्थ , खुशहाल व समृद्ध जीवन प्रदान करे और तुम्हे अपने जीवन में ढेर सारी सफलता मिले | जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी पुत्री |
2-ईश्वर का प्रेम आज , कल व हमेशा आपके साथ रहे | तुम्हारी जीवन यात्रा में तुम्हे अपने से बड़ो का मार्गदर्शन व ईश्वर का साथ मिले | तुम्हारा जीवन प्रेम , सफलता व ख़ुशी का प्रतिबिम्ब बने | जन्मदिन की शुभकामनाये |
3-ईश्वर तुम्हे प्यार से भरा दिल , ज्ञान से भरा दिमाग और शांति से भरी आत्मा प्रदान करे | तुम्हारा जीवन ख़ुशी , हंसी व सफलता से भरा हो | जन्मदिन की शुभकामनाये प्यारी पुत्री |
4-ईश्वर का प्रेम तुम्हे घेरे रहे | तुम्हे हर तरह की हानि से बचाये व तुम्हारे ह्रदय को प्रेम , उल्लास व आशा से भर दे | जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये सुन्दर बेटी |
5-प्रभु तुम्हे जीवन की चुनौतियों का सामना करने का साहस , सही निर्णय लेने की बुद्धि और सभी बाधाओं को पार करने का विश्वास प्रदान करे | जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बेटी |
6-भगवन आपको , आपके सभी प्रयासों में सफलता , ख़ुशी व पूर्णता प्रदान करे | आपका जीवन परमात्मा के प्रेम का प्रमाण हो और आप पर उनकी कृपादृष्टि हमेशा बनी रहे | जन्मदिन की अनंत शुभकामनाये प्यारी पुत्री |
7-भगवान् आपको प्रेम , ख़ुशी व पवित्रता से भरा हुआ हृदय प्रदान करे और आपका जीवन शांति व समृद्धि का एक उत्सव हो | जन्मदिन की शुभकामनाये प्रिय पुत्री |
8-मेरी प्यारी बेटी तुम हमेशा हमारी हंसी व ख़ुशी की वजह बनी रहो | जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये |
9- खुशियों के पालने पर होके सवार , मेरे घर आयी एक नन्ही परी , हैप्पी बर्थडे माय परी |
10- इतनी प्यारी , इतनी शैतान
पापा – मम्मी की तू जान
भाई के तुझसे अरमान , है तू हमारी सारी अरमान
हैप्पी बर्थडे मेरे कलेजे के टुकड़े |
शार्ट बर्थडे विशेष फॉर बेबी गर्ल/ birthday wishes for daughter from mom
1-मेरी राजदुलारी बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये |
2-हमारी बेबी गर्ल को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनायें |
3-नन्ही परी को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाये | तुम हमेशा मुस्कुराती रहो |
4-छोटी साहिबा को जन्मदिन की शुभकामना | आपको मेरी उम्र लग जाये |
5-मेरे दिल के सबसे करीब रहने वाले इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाये |
6-मेरी गुड़िया रानी पढ़ – लिखकर अच्छी इंसान बनना व माँ – पिता का नाम रौशन करना |
हैप्पी बर्थडे बिटिया रानी |
7-वी लव यू बिटिया रानी , आपको जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनायें |
8-हमें माता – पिता का सुख देने के लिए शुक्रिया बेटा | हमेशा खुश रहो और लम्बी उम्र पाओ | जन्मदिन बहुत – बहुत मुबारक हो |
9-लाखो में एक हमारी नन्ही सी गुड़िया रानी को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामना | आप की मुस्कुराहट हमारे दिलों को रौशन करती है |
10-तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हे हमारी हर दुआ लग जाये , तुम्हे हमारी उम्र भी लग जाये , हमारी खुशियाँ भी मिल जाये | जन्मदिन की शुभकामनाये प्यारी पुत्री को |
happy birthday wishes for brother in hindi: funny happy birthday wishes for brother
इस तरह के और लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –