happy birthday wishes for brother in hindi आज के लेख में हम आपको भाई के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें विश करने के लिए मैसेज, फनी कोट्स व शायरी आदि उपलब्ध कराने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने भाई को उनके जन्मदिन पर बहुत अच्छे से विश कर सकते है | दोस्तों हम सभी को सालो – साल अपने जन्मदिन का इंतजार बहुत बेसब्री से रहता है और हम इस दिन के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों , भाई , बहनो व मित्रो से बर्थडे विशेष मिलने व गिफ्ट लेने के लिए बहुत ज्यादा आतुर रहते है |
भाई बहन का रिश्ता बहुत ही चुहल भरा होता है और इनके बीच प्यार के साथ ही लड़ाई भी लगातार चलती रहती है | सभी बहने उनके जन्मदिन के अवसर पर नीचे दिए कोट्स की मदद से अपने भाइयो को जन्मदिन की मुबारकबाद देकर आज के अवसर अपर उनसे सुलह कर सकती है और भाई के जन्मदिन को अच्छे से मना सकती है |
आज के इस लेख में आपको भाई के जन्मदिन के लिए हिंदी में हर तरह के कोट्स उपलब्ध कराये जा रहे है | आप इन्हे छोटे भाई के लिए , बड़े भाई के लिए , 1 लाइनर कोट्स व फनी कोट्स के रूप में इस्तेमाल कर सकती है और अपने भाई का दिल जीत सकती है | आइये नीचे दिए गए कोट्स को एक बार पढ़ते है –
बड़े भाई के जन्मदिन पर बधाई/ happy birthday wishes for brother in hindi
1-पिता के जैसा स्नेह लुटाते , दोस्त के जैसा प्यार
ईश्वर करे मिले आपको खुशिया अपरम्पार
हैप्पी बर्थडे टू यू |
2-तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी , ख्वाहिशों से भरा हो हर पल
दमन भी छोटा लगने लगे , इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल
हैप्पी बर्थडे बड़े भैया |
3-यही दुआ करता हूँ खुद से , आपकी जिंदगी में कोई गम न हो
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ , भले उसमे शामिल हम न हो |
जन्मदिन की शुभकामनाये बड़े भाई |
4-खुद को मेरा साया बताता है , हर मुसीबत में मेरे आगे आ जाता है
ऐसे ही कोई बड़ा भाई नहीं बन जाता है , अपनी जिम्मेवारियों को वह बखूबी निभाता है |
जन्मदिन की शुभकामनायें बड़े भाई |
5-हँसते रहे आप करोडो के बीच
खिलता है जैसे चाँद सितारों के बीच
रौशन हो आप यूँ दुनिया के बीच में
चमकता है जैसे सूरज बादलों के बीच
जन्मदिन की शुभकामनाये |
6-रंग बिखेरने मुझसे पहले कोई मेरी जिंदगी में आया है
मैंने उसके लिए चॉकलेट का केक बनवाया है
उस पर मैंने हैप्पी बर्थडे बड़े भाई लिखवाया है |
हैप्पी बर्थडे बड़े भाई |
7-कदम – कदम पर मिले सफलता , डगर – डगर उत्थान मिले
जहा भी जाओ जीवन में , मान मिले , सम्मान मिले
हैप्पी बर्थडे भैया |
8-भगवान् बुरी नजर से बचाये आपको , चाँद सितारों से सजाये आपको
गम क्या होता है आपको पता भी न चले , भगवान् जिंदगी में इतना हंसाये आपको
जन्मदिन की शुभकामनाये |
9-बुलंद रहे सदा आपके सितारे , टलती रहें सदा आपकी बलाएं
इस दुआ के साथ बड़े भैया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें |
10-दोस्त भी तुम भाई भी तुम
मेरे जीवन का सहारा तुम
खुशियों से भर दी मेरी झोली रब ने
दुआ है तू हर जन्म में मेरा भाई रहे |
हैप्पी बर्थडे टू यू |
11-आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
चाँद की धरती पर मक़ाम हो आपका
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में
खुदा करे सारा जहाँ हो आपका |
हैप्पी बर्थडे मेरे भाई |
12-सूरज की किरणे तेज दें आपको , खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको
हम जो भी देंगे वह कम होगा , ऊपर वाला खुशियाँ हजार दे आपको |
जन्मदिन की शुभकामनाये बड़े भैया |
13-मेरे बड़े भाई मेरा सहारा हो तुम , हर मंजिल का किनारा हो तुम
कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमे तुम न हो
मैं हूँ छोटा – मोटा सितारा , ध्रुवतारा हो तुम
जन्मदिन की शुभकामनायें |
14-मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूँ
जन्मदिन की शुभकामनायें भाई |
15-किस्मत के भरोसे कभी रुकना नहीं सिखाया , किसी के आगे कभी झुकना नहीं सिखाया
ऐसा है मेरा बड़ा भाई , जिसका आज जन्मदिन है आया |
हैप्पी बर्थडे भाई |
16-रौशन रहे खुशियों से जीवन तुम्हारा और कोई गम तुम्हे कभी छू भी न सके | भाई को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ |
birthday wishes for brother/ बड़े भाई के जन्मदिन पर अनमोल वचन
1-जन्मदिन मुबारक हो भाई ! यह वर्ष आपके लिए सफलता , समृद्धि व शक्ति लेकर आये |
2-दुनिया के सबसे बड़े पागल , मस्तीखोर व कामचोर भाई को जन्मदिन की शुभकामनाये |
3-जन्मदिन मुबारक हो भाई | यह समय जश्न मनाने व यादो को सहेजने का है | आओ पार्टी शुरू करे |
4-प्रिय भाई | जन्मदिन की शुभकामनाये | आपके जन्मदिन के अवसर पर आपकी अच्छी हेल्थ , वेल्थ व ख़ुशी की कामना करता हूँ |
5-मेरे क्राइम पार्टनर मेरे प्रिय भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें | आइये फिर से ब्लास्ट करे |
6-अपराध जगत के मेरे साथी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें | हमारे द्वारा साझा किये गए सभी रोमाँचों व पलों के लिए आपको धन्यवाद | आगे करने को बहुत कुछ है |
7-दुनिया के सबसे अच्छे भाई को जन्मदिन की शुभकामनायें | आपका विशेष दिन प्यार , सफलता व ख़ुशी से भरा रहे ऐसी कामना है |
8-सबसे ज्यादा देखभाल करने वाले और सहयोगी भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें | आप मेरे लिए सब कुछ हैं |
9-जन्मदिन मुबारक हो प्रिय भाई | यह वर्ष आपके लिए बहुत सारी सफलता , नए अवसरों व नयी खुशियों को लेकर आये |
10-जन्मदिन की शुभकामनायें | आपका दिन उतना शानदार हो जितना आप हैं |
11-जन्मदिन मुबारक हो भाई | आपके सपने हकीकत में बदले और आपकी जिंदगी दूसरो के लिए एक मिसाल हो |
12-तुम्हारे लिए मेरा प्यार शब्दों में नहीं व्यक्त किया जा सकता है , सबसे ज्यादा सर खाने वाले भाई को जन्मदिन की शुभकामनाये |
13-मेरे बड़े भाई , मेरे अभिमान , मेरे कुल के गौरव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये |
14-प्रिय भ्राता श्री को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाये , आपका आलोक सृष्टि के सभी दिशाओं में फैले और आप हमेशा प्रगति के पथ पर चलायमान रहे | हैप्पी बर्थडे बड़े भाई |
funny happy birthday wishes for brother
1-अरे भाई तू कहा है , जहाँ है वही रहना 10 से 15 मिनट तक
क्योकि बन्दर पकड़ने वाले आये है , अब थैंक्स बोलने की जरूरत नहीं है |
हैप्पी बर्थडे मेरे प्रिय लंगूर |
2-आज की दुनिया में सच्चे और अच्छे लोगो का मिलना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है
मैं तो बहुत हैरान हूँ की तूने मुझे ढूंढा कैसे होगा |
हैप्पी बर्थडे प्यारे भाई |
3-हम तुम्हारे सफ़ेद बालो को दिल से सम्मान देते हैं भाई
इसी लिए कहते है हैप्पी बर्थडे प्रिय भाई |
4-बर्थडे पर बजाऊंगी भाई के लिए यह तराना
की भाई आप आज से हर रोज नहाना
हैप्पी बर्थडे गंदे भाई |
4-आज दिन कुछ खिला – खिला सा है
आज हर तरफ कुछ नया – नया सा है
आज ही इंसानो के बीच एक बंदर आया था
लगता कुछ – कुछ वह हमारे भाई सा है |
हैप्पी बर्थडे बन्दर |
5-डीजे वाले बाबू डीजे बजाओ , रसगुल्ला , केक , रसमलाई सब ले आओ
आज भाई का जन्मदिन है , धूमधाम से ले आओ |
हैप्पी बर्थडे |
6-थोड़ा कम अक्ल है , जिद्दी हर पल है
फिर भी काबिलियत नहीं तुझमे कम है |
चाहे जैसे भी हो समस्या , उससे निपटने में तू सक्षम है
जन्मदिन मुबारक हो छोटे भाई |
7-माँ की आँखों का तारा है , सबका लाडला दुलारा है
मेरा काम करता सारा है , इसलिए खुद को समझता बेचारा है |
हैप्पी बर्थडे छोटू चायवाले भाई |
8-रास्ते से उठाया है जिसे कहकर चिढ़ाता हूँ मैं
अब उसी के भविष्य के लिए सपने संजोता हूँ मैं
हैप्पी बर्थडे प्यारे छोटे भाई |
9-मैं अकेला हो गया था और ढूंढ रहा था सहारा
फिर आया मेरे जीवन में छोटा भाई मेरा प्यारा
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई |
10-एक बहुत ही बुद्धिमान , सुन्दर व समझदार व्यक्ति आज के दिन ही पैदा हुआ था , लेकिन वह आप नहीं है | हैप्पी बर्थडे |
जन्मदिन की बहुत – बहुत बधाईयां , सुना है उम्र बढ़ने के साथ – साथ याददाश्त भी कम होने लगती है
कही आप हमें पार्टी देना मत भूल जाना |
हैप्पी बर्थडे |
11-कभी रूठना मनाना , कभी प्यार न दिखाना
यही करता आ रहा है , छोटे भाई के साथ जमाना
हैप्पी बर्थडे छोटू |
12-आप मेरे सबसे अच्छे भाई है क्योकि आप मुझे जेबखर्च देने से कभी मना नहीं करते है | जन्मदिन की शुभकामनाये |
13-आप मुझसे बड़े इसलिए नहीं है की आप मुझसे पहले पैदा हुए थे
आप मुझसे बड़े इसलिए हैं क्योकि आप मुझसे पहले बूढ़े होंगे |
हैप्पी बर्थडे बड़े भाई |
14–मैं तुम्हारा तो नहीं लेकिन तुम्हारी बढ़ती उम्र का सम्मान करता हूँ | हैप्पी बर्थडे |
15- दुनिया के हिटलर जैसे भाई को शुभकामनाये | जन्मदिन मुबारक हो आपको |
happy birthday wishes for sister in hindi: funny happy birthday wishes for sister
इस तरह के और लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –