happy birthday wishes for sister in hindi: funny happy birthday wishes for sister

happy birthday wishes for sister in hindi के इस आर्टिकल में आज आपको अपनी बहन के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए बहुत प्यारे से मैसेज , मोटिवेशनल व फनी कोट्स जो आपकी बहन के साथ आपके रिश्तो को दिखाते है , उन्हें लेख में दिया जायेगा | इस लेख की मदद से आप अपनी बहनो को उनके स्पेशल डे पर विश कर सकते है और अपने रिश्तो को और भी बेहतर बना सकते है |

दोस्तों जैसा की हम सभी के जीवन में हमारा बर्थडे कितना स्पेशल होता है यह हम सभी को पता है | हम सभी लोग अपने जन्मदिन के अवसर पर दुसरो से कुछ प्यार भरे शब्द , मैसेज व उपहारों की अपेक्षा रखते है | आगे लेख में पढ़कर आप अपनी सिस्टर को उनके जन्मदिवस पर हर तरह से बधाई भेज सकते है और उनसे अपने रिश्तो को और प्रगाढ़ बना सकते है |

happy birthday wishes for sister in hindi: funny happy birthday wishes for sister

आप अपनी बहन को उनके जन्मदिन के अवसर पर मैसेज , कोट्स या फिर तस्वीरो के जरिये विश कर सकते है और स्वयं को  इंटेलीजेंट साबित कर सकते है | आइये चलते है और देखते है नीचे दिए गए happy birthday wishes for sister in hindi को पढ़ते है और आगे भेजते है |

प्यारी दीदी व छोटी बहन को बर्थडे विश करने के लिए आप नीचे दिए कोट्स को इस्तेमाल कर सकते है और उनके इस दिन को खूबसूरत बना सकते है –

Blessing birthday wishes for sister/happy birthday wishes for sister

happy birthday wishes for sister

1-जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहे

चेहरे पर सदा मुस्कान रहे

देता है दिल यह दुआ आपको

जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे |

हैप्पी बर्थडे प्यारे सिस्सो |

2-बहने वह अनमोल रत्न है जो घर की शान होगी हैं

माता – पिता के बाद बहने ही तो जान होती है

बहन के जैसा प्यार कोई और नहीं कर सकता

उसके बिना जिंदगी में रंग नहीं भर सकता

जन्मदिन की अनंत शुभकामनाये प्यारी बहना |

3-बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वह दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता |

हैप्पी बर्थडे सिस्टर |

4-बहन है मेरी चमकता सितारा

मिले उसको खुशियों का जहां सारा

हर कामयाबी उसके कदम चूमे

खूबसूरत हो उसकी जिंदगी का हर एक नजारा
हैप्पी बर्थडे टू यू |

5-ऐ खुदा मेरी दवाओं में इतना असर रहे

मेरी बहन का दमन खुशियों से भरा रहे

हैप्पी बर्थडे सिस्सो |

6-भगवान् भी कितना सुकून पाया होगा

जब उसने तुझे धरती पर भगाया होगा |

हैप्पी बर्थडे टू यू नॉटी |

7-चाँद से प्यारी चांदनी चांदनी से प्यारी रात

रात से प्यारी जिंदगी जिंदगी से प्यारी रात

हैप्पी बर्थडे प्यारी बहना |

8-सजती रहे खुशियों की महफ़िल

और हर ख़ुशी सुहानी रहे

आप जिंदगी में इतने खुश रहे

की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे |

हैप्पी बर्थडे दी |

9-मेरी गलतियों को छुपाने वाली , माँ से मेरे हिस्से की मार खाने वाली

सही और गलत में फर्क बताने वाली प्यारी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये |

10-तुम बहन नहीं हो फरिश्ता हो , तुम सबसे प्यारा रिश्ता हो

तुम बस ऐसे ही हंसती रहो , तुम महकते फूलो का गुलिस्ता हो

हैप्पी बर्थडे प्यारी बहना |

11-शरारते तेरी मुझे परेशां करती है , लेकिन तेरे शिवा मेरी कहाँ बनती है |

जन्मदिन मुबारक हो तुझे मेरी छुटकी , तुझसे ही तो घर में रौशनी छनती है |

जन्मदिन की शुभकामनायें |

12-खुदा करे बहन तेरी

हर चाहत पूरी हो जाये

हम तेरे लिए जो दुआ करे

वह उसी वक़्त पूरी हो जाये |

हैप्पी बर्थडे सिस्टर |

13-मेरे हिस्से की चॉकलेट खाने वाली , सबको चोर बताने वाली , चालाकियाँ सारी तूने सीखी हैं मुझसे , खुदा करे खुदा न रूठे कभी तुझसे |

जन्मदिन मुबारक |

14-तू है छुटकी , मैं हूँ मोटू , चाहे कही चला जाऊँ लेकिन मन करता है तेरे पास लौटूं | जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये छोटी बहन |

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमें , खुशिया तुम्हारे चारो और हों

पर भगवन से इतनी प्रार्थना करने के लिए अपने भाई को कुछ घूस तो दे |

हैप्पी बर्थडे बहन |

15-चाशनी सी तेरी बातें , सबको तू  बहलाती है

मेरे कहने पर मम्मी से कुछ न कुछ बनवाती है

छुटकी तेरे होने से होता है पुरे घर में उजाला

भगवन करे तेरा हर जन्मदिन हो खुशियों वाला |

हैप्पी बर्थडे छुटकी |

Happy birthday wishes for sister in hindi text

Happy birthday wishes for sister in hindi text

1-मेरी प्यारी बहन , मेरे हर अपराध की साथी , मम्मी से मेरा हर राज छुपाने वाली बहन , मेरी पक्की वाली सहेली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये |

2-रब से दुआ है की मेरी प्यारी बहन की मुस्कुराहट कभी ख़त्म न हो | हैप्पी बर्थडे दीदी |

3-मेरे अपराध जगत के साथी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें | आपका जीवन खुशमय हो और रोमांच से भरा हो |

4-मेरी बहन , मेरी टीचर , मेरी छोटी माँ को जन्मदिन की शुभकामनाये | आपका दिन शुभ हो और आपको बहुत सारी खुशिया मिले |

5-जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहन ! तुम्हारा हर दिन खुशियों से भरा हो और तुम्हारे सारे सपने सच हो |

6-मेरी आदर्श , मेरी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाये | आने वाला समय आपके लिए बहुत सारी खुशिया लेकर आये |

7-दुनिया की सबसे कंजूस बहन को हार्दिक शुभकामनाये |

8-सबसे ज्यादा भुक्खड़ , चिप्स चोर , चॉकलेट चोर बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएँ |

हैप्पी बर्थडे मोटी|

9-मेरी छोटी प्यारी नौटंकी बहन को जन्मदिन की शुभकामनायें |

10-बहनो का साथ होता है तो भाइयो का भी जमाना होता है | हैप्पी बर्थडे |

11-जिस प्रकार राम – लक्ष्मण का प्यार अखंड है , उसी तरह भाई – बहन का प्यार भी अखंड है | हैप्पी बर्थडे मेरी शेरनी |

12-बुलंद रहे सदा आपके सितारे , टलती रहे आपकी सारी बलाएँ , यही है दुआ हमारी , आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये |

13-मेरी पार्टनर इन क्राइम को जन्मदिन की शुभकामनायें | इस खास मौके पर मैं आपसे बताना चाहता हूँ की मई आपसे कितना अधिक प्यार करता हूँ |

14-बहन के साथ से भाई के जीवन में खुशियों के द्वारा खुल हो जाते है | हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहन |

15-जब तकलीफे होंगी सहन , तभी मंजिल मिलेगी मेरी बहन | जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये |

funny happy birthday wishes for sister

funny happy birthday wishes for sister

1-अपनी असली उम्र न किसी से छुपाओ

केक पर मोमबत्तियां ठीक से लगाओ |

हैप्पी बर्थडे टू यू |

2-जन्मदिन पर खाना थोड़ा कण्ट्रोल में

वरना तुम्हारा पेट हो जायेगा अनकंट्रोल 

हैप्पी बर्थडे पेंटू सिस्टर |

3-बुद्धू बहना को हैप्पी बर्थडे |

4-क्या तुम्हे वह कहानी याद है जिसमे मम्मी ने बताया था की उन्होने तुम्हे रोड पर रोते देखा था और वह तुम्हे रोड से उठा लायी थी | पता है वह कहानी सच थी | गोद ली गयी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाये |

5-जीवन कितना भी गंभीर क्यों न हो , आपके पास एक मूर्ख व्यक्ति होना चाहिए जो आप पर विश्वास कर सके | पता है वह मूर्ख तुम थी |

हैप्पी बर्थडे मूर्ख सिस्टर |

6-जन्मदिन की शुभकामनाये बालिके | आपको आने वाले समय में सारी खुशिया मिले |

7-आखिर तुम 18 साल की हो गयी | मुझे उम्मीद है की अब तुम बड़ी हो जाओगी और बच्चो वाली हरकते करना छोड़ दोगी |

जन्मदिन की बधायी|

8-छोटी बहन तुम लम्बी हो रही हो इसका मतलब यह नहीं है की तुम बड़ी हो गयी हो | अभी भी तुम्हारी नाक निकलती रहती है तो ध्यान रखो अपना और खुश रहो | जन्मदिन की शुभकामनाये |

9-तुम एक साल और बूढी हो गयी , लेकिन तुम्हे उम्र छिपाने की जरूरत नहीं है | जन्मदिन की बधाई |

10- जन्मदिन की शुभकामनाएं सबसे प्यारी , सबसे समझदार और सबसे उत्तम बहन को | अब आपको अपने परिवार की जिम्मेदारी सम्हाल लेनी चाहिए |

Happy Birthday WIshes In Hindi: Happy birthday wishes for friend

फ्रेंड्स को जन्मदिन विश करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –

birthday wishes for friend in english: birthday wishes in english

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top