birthday wishes for wife in hindi: romantic happy birthday wishes for wife in hindi

birthday wishes for wife in hindi आज हम इस लेख में आपको आपकी वाइफ के जन्मदिन पर उन्हें विश करने के लिए कोट्स उपलब्ध कराने जा रहे है | जैसा की हम सभी जानते है की हम सबकी जिंदगी में हमारा जन्मदिन कितना मायने रखता है और हम सब अपना जन्मदिन मनाने व दोस्तों , रिश्तेदारों व परिवार के लोगो से गिफ्ट लेने के लिए कितने एक्साइटेड रहते है |

यदि आप भी अपनी वाइफ को उनके जन्मदिन पर अच्छे – अच्छे कोट्स के जरिये बर्थडे विश करना चाह रहे है है तो आप नीचे दिए गए लेख में से कोई कोट्स सेलेक्ट करके अपनी वाइफ को भेज सकते है व उन पर अपना इम्प्रैशन जमा सकते है |

पति व पत्नी का रिश्ता बहुत खास होता है और इस रिश्ते में हर वक़्त कुछ उतार – चढाव जैसे क्षण आते ही रहते है | ऐसे में एक दूसरे की सपोर्ट बनना व समय – समय पर एक दूसरे को प्यार जताते रहना बहुत जरुरी होता है वरना इस रिश्ते में दूरिया भी आ सकती है |

happy birthday wishes for wife in hindi

आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसे बर्थडे कोट्स उपलब्ध करा रहे है जो एक दूसरे के लिए आपके प्यार , सम्मान व साथ – साथ चलने की भावना को प्रदर्शित करते है और आप इसे अपनी वाइफ को भेजकर उन्हें बता सकते है की वह आपकी लाइफ में आपके लिए कितना मायने रखती है |

पत्नी के जन्मदिन पर भेजे उन्हें रोमांटिक संदेश

happy birthday wishes for wife quotes

 

1- न दौलत की हसरत  न शोहरत का प्यासा

हर जन्म में तुम मेरी रहो , बस यही है इरादा

मैं तुम्हारा  , मेरा हर दिन तुम्हारा

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा

जन्मदिन की शुभकामनायें |

2-आप वह गुलाब है जो बागो में नहीं खिलते

आसमा के फ़रिश्ते भी आप पर है नाज करते

हर ख़ुशी आपकी मेरे लिए है अनमोल

जन्मदिन आप मनाएं हँसते – हँसते

हैप्पी वाला बर्थडे |

3– जन्मदिन का केक भी इतना मीठा नहीं हो सकता जितनी मीठी तुम हो

कोई भी इतना प्यारा नहीं हो सकता , जितनी प्यारी तुम हो

मेरे प्यारी पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाये |

4- मेरा प्यार तुम , संसार तुम

मेरे चेहरे की मुस्कराहट तुम

ये डोर सदा मजबूत रहे

मेरे जीवन का आधार हो तुम

हैप्पी बर्थडे प्रिय |

5- चाँद में दाग है , सूरज में आग है

तुम मेरे साथ हो यह मेरा सौभाग्य है |

हैप्पी बर्थडे प्रिय |

short birthday wishes for wife with love

romantic happy birthday wishes for wife in hindi

1–“मैं सौभाग्यशाली हूँ  की मेरे साथ आप जैसी अद्भुद महिला है | जन्मदिन मुबारक हो प्यारी पत्नी |”

2-” जन्मदिन की शुभकामनाये प्यारी पत्नी | आप ऐसे ही मेरे दिल पर व घर पर राज करती रहे |”

3-” मेरे जीवन के तूफानी मौसम में मेरा पतवार बनने के लिए शुक्रिया | जन्मदिन मुबारक हो जान |

4-” आपके इस खास दिन पर मई आपको पत्नी के रूप में पाने के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूँ , आपका प्यार मेरी ताकत और प्रेरणा है | जन्मदिन मुबारक हो प्रिये|”

5-“हमारे घर को घर बनाने वाली महिला को जन्मदिन की शुभकामनायें ! आपका प्यार , आपका विश्वास हमारे घर के हर एक कोने को रौशन रखता है |”

6- मेरी जिंदगी में आने और उसे कम्पलीट करने के लिए शुक्रिया | हैप्पी बर्थडे मेरी जान |

7- जैसे – जैसे उम्र बढ़ रही है , वैसे – वैसे खूबसूरती बढ़ती जा रही है | मेरी परी को जन्मदिन की शुभकामना |

8- मेरी अर्धांगिनी व मेरी हमसफ़र को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाये | तुमने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी |

9- मेरे बच्चो की माँ , मेरे घर की रानी व मेरे दिल पे हुकूमत करने वाली महिला को जन्मदिन की शुभकामनायें |

10- इस दुनिया की सबसे खूबसूरत व समझदार महिला को जन्मदिन की शुभकामना |

romantic happy birthday wishes for wife in hindi

happy birthday wishes for wife in hindi

1-“मेरी सबसे अच्छी मित्र , साथी व हमसफ़र को जन्मदिन की शुभकामनायें | आपका प्यार मेरे दिल को ख़ुशी से भर देता है और आपकी उपस्थिति मेरे जीवन को पूरा करती है | मैं आपके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकता हूँ और मैं तुम्हारे साथ गुजारे गए हर लम्हों के लिए ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ |”

2-हमारी शादी को हुए कितना अरसा गुजर चूका है , पर महसूस होता है की जैसे अभी कुछ मिनट ही हुए है

बस ऐसे ही यह वक्त थम जाये , और मैं बस देखता रहू तुम्हे सदियों तक

हैप्पी बर्थडे माय लव |

3-“मेरे दिल की धड़कन को जन्मदिन की शुभकामनाये | मेरे जीवन में आपका होना ईश्वर का आशीर्वाद है और आपका प्यार व साथ मेरे लिए मेरे जीवन का सबसे कीमती तोहफा है | मेरे जीवन में आने व उसे खुशियों से भरने के लिए आपका शुक्रिया |”

4-“इस दुनिया की सबसे खूबसूरत ओरत को जन्मदिन मुबारक हो | आपको जीवन में खुशियाँ मिले , प्यार मिले व वह सब कुछ मिले जिसकी कभी आपने कामना की हो | आप सिर्फ मेरी पत्नी नहीं है बल्कि मेरी सर्वस्व है |”

5-“हर साल मैं तुम्हे पिछले साल से भी ज्यादा प्यार करता हूँ , उस प्रीटी महिला को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाये जिसके बारे में सोचते ही मेरा दिल प्यार से भर जाता है और मेरा मन महकने लगता है उसकी यादों से |”

हैप्पी बर्थडे प्रीटी वीमेन |

heart touching birthday wishes for wife

heart touching birthday wishes for wife

1-तुमसे ही सुबह है तो तुम्ही से है मेरी शाम

ये जिंदगी बहुत खुशनुमा है , क्योकि उसमे है तेरा नाम

हैप्पी बर्थडे जानू |

2-तुम नहीं जानती की तुम कितनी प्यारी हो , जान हो मेरी पर जान से भी प्यारी हो

और किसी से मुझे फर्क नहीं पड़ता , आप कल भी हमारी थी , आज भी हमारी हो

हैप्पी बर्थडे जान |

3- तुम्हे दुनिया की हर ख़ुशी मिले , गमो से न कोई पाला हो

तुम जिस रस्ते पर जाओ , वह चाँद , सितारों तक जाता हो

जन्मदिन की अनंत शुभकामनाये |

4-चाँद तारो की बारात हो , हर ख़ुशी आपके साथ हो

आपके इस जन्मदिन पर , खुशियों की बरसात हो |

जन्मदिन मुबारक हो प्रिये |

5- तुम्हारा जन्मदिन मुझे याद दिलाता है की मैं कितना भाग्यशाली हूँ की तुम मेरी धर्मपत्नी हो | इतनी खूबसूरत , इतनी मधुर व इतनी उदार होने के लिए तुम्हारा शुक्रिया | मेरे साथ होने व मुझे पूरा करने के लिए मैं तुम्हारा आभारी हूँ | जन्मदिन की शुभकामनायें प्रिये |

6-प्यार की महफ़िल तेरी आबाद रहे , हर जन्मदिन पर खुशियों की बरसात रहे

दुनिया भी दीवानी हो तेरी इतनी , की अब्द तक तू सभी को याद रहे |

हैप्पी बर्थडे |

7- वक़्त ठहर सा जाता है यहाँ ,

हवाएं रुक सी जाती है

जब भी आते है तेरे करीब ,

धड़कन थम सी जाती है |

हैप्पी बर्थडे डियर वाइफी |

funny birthday wishes for wife/ birthday wishes for wife in hindi

1-आज तुम्हारे जन्मदिन पर करता हूँ यही विश

चींटी से लेकर हाथी, सब करे तुम्हे किस

हैप्पी बर्थडे बेबी |

2-जन्मदिन की तयारी करना , आन बान शान से

केक पर ही ही सो जाना 7 घंटे आराम से

जन्मदिन की शुभकामनायें |

3-डियर तेरी जिंदगी का एक साल हुआ कम

बर्थडे क्या विश करूँ , मुझे तो है प्रिय गम

हैप्पी बर्थडे जान |

4- न तुम्हे धरती झेल सकती है और न ही आसमान

तुम्हे मैं ही झेल सकता हूँ क्योकि तुम हो मेरी जान

हैप्पी बर्थडे |

5- खुदा करे की बर्थडे पर आप हो जाओ इतने फनी

की लुटा दो हम पर अपना सारा मनी

हैप्पी वाला बर्थडे |

6- हर रोज तूने मेरे पर्स से इतना पैसा निकाला

की बर्थडे तेरा आते – आते मेरा निकल गया दिवाला

हैप्पी बर्थडे |

7- हर रोज तुझे देखकर मेरी सांसे थम सी जाती हैं |

जब भी नाम लेती है तू बर्थडे गिफ्ट का मेरी धड़कने रुक सी जाती है |

हैप्पी बर्थडे |

8- इस जन्मदिन पर मैं तेरे लिए खास उपहार लाया हूँ

साड़ी , कंगन चीज है क्या मैं तो एक किलो अनार लाया हूँ

हैप्पी बर्थडे |

9- रात में नींद न आये तो उसे अनिद्रा की समस्या कहते है

और जब एक ही दिन में लुटने की नौबत आये तो उसे बीवी का बर्थडे कहते है |

हैप्पी बर्थडे |

10- न किसी को चाहा है , न किसी को पाया है

एक तू ही है जिसने बर्थडे के नाम पर हजारो का बिल बनाया है |

हैप्पी बर्थडे |

11- कम्बख्त इश्क के चर्चे बहुत है

जान तुम्हारे जन्मदिन के खर्चे बहुत है |

हैप्पी बर्थडे |

12- जिंदगी की सुहानी शाम हो तुम

हाथों से छलकता जाम हो तुम

इससे ज्यादा क्या कहूं मैं

मेरे सारे खर्चो का दूसरा नाम हो तुम

हैप्पी बर्थडे |

13 – ये दिन भी ख़ास और तुम भी हो ख़ास

है दुआ रब से की तुम न हो कभी उदास

हैप्पी बर्थडे |

14- तुम्हारा प्यार ही वह धुन है जिस पर मेरा दिल धड़कता है , जन्मदिन मुबारक हो मेरी दिल की धड़कन |

15- मेरी पूरी दुनिया , सारी ख़ुशी व ऊर्जा के असीमित स्रोत को जन्मदिन की बधाई |

16- मेरे बच्चो की मन को जन्मदिन की बधाई | आप ऐसे ही खूबसूरत व यंग बनी रहे |

 

birthday wishes for friend in english: birthday wishes in english

यदि आप अपने पतिदेव को उनके जन्मदिन पर विश करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –

happy birthday wishes for husband in hindi: funny happy birthday wishes for husband

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top