birthday wishes for wife in hindi आज हम इस लेख में आपको आपकी वाइफ के जन्मदिन पर उन्हें विश करने के लिए कोट्स उपलब्ध कराने जा रहे है | जैसा की हम सभी जानते है की हम सबकी जिंदगी में हमारा जन्मदिन कितना मायने रखता है और हम सब अपना जन्मदिन मनाने व दोस्तों , रिश्तेदारों व परिवार के लोगो से गिफ्ट लेने के लिए कितने एक्साइटेड रहते है |
यदि आप भी अपनी वाइफ को उनके जन्मदिन पर अच्छे – अच्छे कोट्स के जरिये बर्थडे विश करना चाह रहे है है तो आप नीचे दिए गए लेख में से कोई कोट्स सेलेक्ट करके अपनी वाइफ को भेज सकते है व उन पर अपना इम्प्रैशन जमा सकते है |
पति व पत्नी का रिश्ता बहुत खास होता है और इस रिश्ते में हर वक़्त कुछ उतार – चढाव जैसे क्षण आते ही रहते है | ऐसे में एक दूसरे की सपोर्ट बनना व समय – समय पर एक दूसरे को प्यार जताते रहना बहुत जरुरी होता है वरना इस रिश्ते में दूरिया भी आ सकती है |
आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसे बर्थडे कोट्स उपलब्ध करा रहे है जो एक दूसरे के लिए आपके प्यार , सम्मान व साथ – साथ चलने की भावना को प्रदर्शित करते है और आप इसे अपनी वाइफ को भेजकर उन्हें बता सकते है की वह आपकी लाइफ में आपके लिए कितना मायने रखती है |
पत्नी के जन्मदिन पर भेजे उन्हें रोमांटिक संदेश
1- न दौलत की हसरत न शोहरत का प्यासा
हर जन्म में तुम मेरी रहो , बस यही है इरादा
मैं तुम्हारा , मेरा हर दिन तुम्हारा
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा
जन्मदिन की शुभकामनायें |
2-आप वह गुलाब है जो बागो में नहीं खिलते
आसमा के फ़रिश्ते भी आप पर है नाज करते
हर ख़ुशी आपकी मेरे लिए है अनमोल
जन्मदिन आप मनाएं हँसते – हँसते
हैप्पी वाला बर्थडे |
3– जन्मदिन का केक भी इतना मीठा नहीं हो सकता जितनी मीठी तुम हो
कोई भी इतना प्यारा नहीं हो सकता , जितनी प्यारी तुम हो
मेरे प्यारी पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाये |
4- मेरा प्यार तुम , संसार तुम
मेरे चेहरे की मुस्कराहट तुम
ये डोर सदा मजबूत रहे
मेरे जीवन का आधार हो तुम
हैप्पी बर्थडे प्रिय |
5- चाँद में दाग है , सूरज में आग है
तुम मेरे साथ हो यह मेरा सौभाग्य है |
हैप्पी बर्थडे प्रिय |
short birthday wishes for wife with love
1–“मैं सौभाग्यशाली हूँ की मेरे साथ आप जैसी अद्भुद महिला है | जन्मदिन मुबारक हो प्यारी पत्नी |”
2-” जन्मदिन की शुभकामनाये प्यारी पत्नी | आप ऐसे ही मेरे दिल पर व घर पर राज करती रहे |”
3-” मेरे जीवन के तूफानी मौसम में मेरा पतवार बनने के लिए शुक्रिया | जन्मदिन मुबारक हो जान |
4-” आपके इस खास दिन पर मई आपको पत्नी के रूप में पाने के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूँ , आपका प्यार मेरी ताकत और प्रेरणा है | जन्मदिन मुबारक हो प्रिये|”
5-“हमारे घर को घर बनाने वाली महिला को जन्मदिन की शुभकामनायें ! आपका प्यार , आपका विश्वास हमारे घर के हर एक कोने को रौशन रखता है |”
6- मेरी जिंदगी में आने और उसे कम्पलीट करने के लिए शुक्रिया | हैप्पी बर्थडे मेरी जान |
7- जैसे – जैसे उम्र बढ़ रही है , वैसे – वैसे खूबसूरती बढ़ती जा रही है | मेरी परी को जन्मदिन की शुभकामना |
8- मेरी अर्धांगिनी व मेरी हमसफ़र को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाये | तुमने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी |
9- मेरे बच्चो की माँ , मेरे घर की रानी व मेरे दिल पे हुकूमत करने वाली महिला को जन्मदिन की शुभकामनायें |
10- इस दुनिया की सबसे खूबसूरत व समझदार महिला को जन्मदिन की शुभकामना |
romantic happy birthday wishes for wife in hindi
1-“मेरी सबसे अच्छी मित्र , साथी व हमसफ़र को जन्मदिन की शुभकामनायें | आपका प्यार मेरे दिल को ख़ुशी से भर देता है और आपकी उपस्थिति मेरे जीवन को पूरा करती है | मैं आपके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकता हूँ और मैं तुम्हारे साथ गुजारे गए हर लम्हों के लिए ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ |”
2-हमारी शादी को हुए कितना अरसा गुजर चूका है , पर महसूस होता है की जैसे अभी कुछ मिनट ही हुए है
बस ऐसे ही यह वक्त थम जाये , और मैं बस देखता रहू तुम्हे सदियों तक
हैप्पी बर्थडे माय लव |
3-“मेरे दिल की धड़कन को जन्मदिन की शुभकामनाये | मेरे जीवन में आपका होना ईश्वर का आशीर्वाद है और आपका प्यार व साथ मेरे लिए मेरे जीवन का सबसे कीमती तोहफा है | मेरे जीवन में आने व उसे खुशियों से भरने के लिए आपका शुक्रिया |”
4-“इस दुनिया की सबसे खूबसूरत ओरत को जन्मदिन मुबारक हो | आपको जीवन में खुशियाँ मिले , प्यार मिले व वह सब कुछ मिले जिसकी कभी आपने कामना की हो | आप सिर्फ मेरी पत्नी नहीं है बल्कि मेरी सर्वस्व है |”
5-“हर साल मैं तुम्हे पिछले साल से भी ज्यादा प्यार करता हूँ , उस प्रीटी महिला को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाये जिसके बारे में सोचते ही मेरा दिल प्यार से भर जाता है और मेरा मन महकने लगता है उसकी यादों से |”
हैप्पी बर्थडे प्रीटी वीमेन |
heart touching birthday wishes for wife
1-तुमसे ही सुबह है तो तुम्ही से है मेरी शाम
ये जिंदगी बहुत खुशनुमा है , क्योकि उसमे है तेरा नाम
हैप्पी बर्थडे जानू |
2-तुम नहीं जानती की तुम कितनी प्यारी हो , जान हो मेरी पर जान से भी प्यारी हो
और किसी से मुझे फर्क नहीं पड़ता , आप कल भी हमारी थी , आज भी हमारी हो
हैप्पी बर्थडे जान |
3- तुम्हे दुनिया की हर ख़ुशी मिले , गमो से न कोई पाला हो
तुम जिस रस्ते पर जाओ , वह चाँद , सितारों तक जाता हो
जन्मदिन की अनंत शुभकामनाये |
4-चाँद तारो की बारात हो , हर ख़ुशी आपके साथ हो
आपके इस जन्मदिन पर , खुशियों की बरसात हो |
जन्मदिन मुबारक हो प्रिये |
5- तुम्हारा जन्मदिन मुझे याद दिलाता है की मैं कितना भाग्यशाली हूँ की तुम मेरी धर्मपत्नी हो | इतनी खूबसूरत , इतनी मधुर व इतनी उदार होने के लिए तुम्हारा शुक्रिया | मेरे साथ होने व मुझे पूरा करने के लिए मैं तुम्हारा आभारी हूँ | जन्मदिन की शुभकामनायें प्रिये |
6-प्यार की महफ़िल तेरी आबाद रहे , हर जन्मदिन पर खुशियों की बरसात रहे
दुनिया भी दीवानी हो तेरी इतनी , की अब्द तक तू सभी को याद रहे |
हैप्पी बर्थडे |
7- वक़्त ठहर सा जाता है यहाँ ,
हवाएं रुक सी जाती है
जब भी आते है तेरे करीब ,
धड़कन थम सी जाती है |
हैप्पी बर्थडे डियर वाइफी |
funny birthday wishes for wife/ birthday wishes for wife in hindi
1-आज तुम्हारे जन्मदिन पर करता हूँ यही विश
चींटी से लेकर हाथी, सब करे तुम्हे किस
हैप्पी बर्थडे बेबी |
2-जन्मदिन की तयारी करना , आन बान शान से
केक पर ही ही सो जाना 7 घंटे आराम से
जन्मदिन की शुभकामनायें |
3-डियर तेरी जिंदगी का एक साल हुआ कम
बर्थडे क्या विश करूँ , मुझे तो है प्रिय गम
हैप्पी बर्थडे जान |
4- न तुम्हे धरती झेल सकती है और न ही आसमान
तुम्हे मैं ही झेल सकता हूँ क्योकि तुम हो मेरी जान
हैप्पी बर्थडे |
5- खुदा करे की बर्थडे पर आप हो जाओ इतने फनी
की लुटा दो हम पर अपना सारा मनी
हैप्पी वाला बर्थडे |
6- हर रोज तूने मेरे पर्स से इतना पैसा निकाला
की बर्थडे तेरा आते – आते मेरा निकल गया दिवाला
हैप्पी बर्थडे |
7- हर रोज तुझे देखकर मेरी सांसे थम सी जाती हैं |
जब भी नाम लेती है तू बर्थडे गिफ्ट का मेरी धड़कने रुक सी जाती है |
हैप्पी बर्थडे |
8- इस जन्मदिन पर मैं तेरे लिए खास उपहार लाया हूँ
साड़ी , कंगन चीज है क्या मैं तो एक किलो अनार लाया हूँ
हैप्पी बर्थडे |
9- रात में नींद न आये तो उसे अनिद्रा की समस्या कहते है
और जब एक ही दिन में लुटने की नौबत आये तो उसे बीवी का बर्थडे कहते है |
हैप्पी बर्थडे |
10- न किसी को चाहा है , न किसी को पाया है
एक तू ही है जिसने बर्थडे के नाम पर हजारो का बिल बनाया है |
हैप्पी बर्थडे |
11- कम्बख्त इश्क के चर्चे बहुत है
जान तुम्हारे जन्मदिन के खर्चे बहुत है |
हैप्पी बर्थडे |
12- जिंदगी की सुहानी शाम हो तुम
हाथों से छलकता जाम हो तुम
इससे ज्यादा क्या कहूं मैं
मेरे सारे खर्चो का दूसरा नाम हो तुम
हैप्पी बर्थडे |
13 – ये दिन भी ख़ास और तुम भी हो ख़ास
है दुआ रब से की तुम न हो कभी उदास
हैप्पी बर्थडे |
14- तुम्हारा प्यार ही वह धुन है जिस पर मेरा दिल धड़कता है , जन्मदिन मुबारक हो मेरी दिल की धड़कन |
15- मेरी पूरी दुनिया , सारी ख़ुशी व ऊर्जा के असीमित स्रोत को जन्मदिन की बधाई |
16- मेरे बच्चो की मन को जन्मदिन की बधाई | आप ऐसे ही खूबसूरत व यंग बनी रहे |
birthday wishes for friend in english: birthday wishes in english
यदि आप अपने पतिदेव को उनके जन्मदिन पर विश करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –
happy birthday wishes for husband in hindi: funny happy birthday wishes for husband