Pudhumai Penn Scheme 2024: Registration, Eligibility And Benefits

Pudhumai Penn Scheme को तमिलनाडु सरकार के द्वारा राज्य की शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओ की सहायता करने के उद्देश्य से आरम्भ किया गया है | इस योजना के अंतर्गत राज्य की उन सभी बालिकाओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद की जाएगी जिनके माता – पिता जिन्हे शिक्षित करने में बहुत  ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखते है और कम उम्र में ही उनकी शादी कर दी जाती है | इस योजना के अंतर्गत पुरे राज्य में उच्च शिक्षा के लिए नामांकित होने वाली लड़कियों को पढ़ाई के लिए सरकार की तरफ से हर महीने 1000/ रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी |

तमिलनाडु पुदुमाई पेन योजना

Pudhumai Penn Scheme तमिलनाडु सरकार ने अपने राज्य में उच्च शिक्षा में लड़कियों को बढ़ावा देने व कार्य क्षेत्र में उनकी सहभागिता को बढ़ाने के लिए आरम्भ की है | जैसा की हम सभी लोग जानते है की हमारे देश में बहुत सारे अभिभावक आज भी ऐसे है जो लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए ज्यादा उत्सुक नहीं है | ऐसे में इन लड़कियों की समय से पहले ही शादी कर दी जाती है और इन्हे आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है | लड़कियों का उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाने के पीछे का एक मुख्य कारण अभिभावकों का वित्तीय रूप से अक्षम होना भी है |

इन्ही कारणों को देखते हुए तमिलनाडु के मुख्यम्नत्री स्टालिन जी के द्वारा 2022 में Pudhumai Penn Scheme को आरम्भ किया गया था | Pudhumai Penn Scheme के अंतर्गत कमजोर आय वर्ग से सम्बंधित उन सभी लड़कियों को जिन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा से लेकर इंटर तक की शिक्षा राज्य के किसी भी सरकारी स्कूल से पूरी की है और आगे जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी भी डिप्लोमा कार्यक्रम , यूजी , आटीआई व किसी अन्य मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम में एडमिशन लेती है उन्हें हर महीने 1000/ रूपये की सरकारी मदद छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी |

इस छात्रवृत्ति की मदद से सभी लड़किया आसानी से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी और आगे बढ़कर अपने सपनो को पूरा कर सकेंगी |

पुदुमाई पेन स्कीम इन हिंदी

तमिलनाडु सरकार ने सरकारी स्कूलों से उच्च शिक्षा संस्थानों में लड़कियों के नामंकन अनुपात को बढ़ाने के लिए मूवलूर रामामीर्थम अम्मायर उच्च शिक्षा आश्वाशन योजना शुरू की है | इस योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही 25% लड़कियों को सरकार की तरफ से हर महीने 1000/ की मासिक सहायता दी जाएगी ताकि यह लड़किया आसानी से अपना कॉलेज पूरा कर सके |

Pudhumai Penn स्कीम के अंतर्गत राज्य में हर साल 6 लाख छात्राओं को लाभान्वित किया जायेगा जिसके लिए सरकार ने 698 करोड़ रूपये का बजट भी निर्धारित किया है | इसके साथ ही राज्य के स्कूलों में ढांचागत विकास व डिजिटलीकरण के लिए भी विद्यालयों को फण्ड आवंटित किया जायेगा ताकि विद्यालयों को समय के हिसाब से नवीनीकृत किया जा सके और विद्यार्थियों को आज के हिसाब से शिक्षा प्रदान की जा सके |

Pudhumai Penn Scheme के लिए पात्रता नियम 

  • योजना का लाभ सिर्फ तमिलनाडु की स्थायी निवासी छात्राएं ही ले सकती है |
  • योजना का लाभ सिर्फ उन्ही छात्राओं को दिया जायेगा जिन्होंने अपना 6th से लेकर इंटर तक की पढ़ाई राज्य के किसी सरकारी स्कूल से पूरा किया होगा |
  • राज्य में किसी भी कॉलेज में यूजी , तकनीकी डिप्लोमा या फिर किसी भी मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने वाली छात्राएं मूवलूर रामामीर्थम अम्मायर उच्च शिक्षा आश्वाशन योजना का लाभ उठा सकती है |
  • सिर्फ कमजोर आय वर्ग की छात्रावो को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा और वह लड़किया जो किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ ले रही है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
  • तमिलनाडु E-governance एजेंसी के द्वारा इस योजना का इम्प्लीमेंटेशन किया जायेगा और योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन  “penkalvi ” पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है |

पुदुमाई पेन स्कीम के लिए जरुरी दस्तावेज

  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक दस्तावेज
  • एडमिशन से सम्बंधित रसीद / व संस्थान के द्वारा जारी किया गया आईडी कार्ड आदि
  • बैंक खाता पासबुक [ आधार सीडेड ]
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

पुदुमाई पेन स्कीम  के लाभ व विशेषताएं 

  • इस योजना की मदद से राज्य में लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा और राज्य में हर जगह उनकी सहभागिता को बढ़ावा दिया जा सकेगा |
  • पुदुमाई पेन स्कीम की मदद से कमजोर आय वर्ग की लड़कियां भी अपने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सपने को पूरा कर सकेंगी और पढ़कर आगे बढ़ सकेंगी |
  • इस योजना की मदद से राज्य में बाल – विवाह जैसी कुरीति पर भी लगाम लगायी जा सकेगी व लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा |
  • इस योजना को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सरकार राज्य के विद्यालयों को भी अपग्रेड करने जा रही है ताकि विद्यार्थियों को आज के समय के हिसाब से पढ़ाई कराई जा सके |
  • इससे राज्य में लड़कियों को पढ़- लिखकर आत्म निर्भर बनने व आगे बढ़ने में मदद मिल सकेगी और वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी |

penkalvi tn gov in registration/ पुदुमाई पेन स्कीम के लिए अपना आवेदन कैसे करे

penkalvi tn gov in रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पुदुमाई पेन स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट  [ penkalvi.tn.gov.in ] पर जाना होगा |

  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा |
  • होमपेज पर ही आपको कॉलेज या इंस्टिट्यूट में से एक के ऊपर क्लिक करना होगा और सभी जरुरी सूचनाओ को दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना लॉगिन करना होगा और सभी डिटेल्स को दर्ज करके फाइनल सबमिट कर देना होगा |
  • इस तरह से आप अपना आवेदन पुदुमाई पेन स्कीम के लिए कर सकते है |

penkalvi tn gov in student login

लॉगिन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां होम पेज पर आपको दिए गए इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करके अपना लॉगिन करना होगा |

penkalvi tn gov in last date

योजना की लास्ट डेट के बारे में जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है |

pm vishwakarma yojna online status check: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन स्टेटस देखे

डिस्क्लेमर – आज हमने इस लेख में आपको पुदुमाई पेन स्कीम के बारे में जानकारी दी है | लेख में दी गयी सभी जानकारी प्रामाणिक स्रोतों के माध्यम से ली गयी है लेकिन इसके बावजूद हमारी टीम के द्वारा लेख की सत्यता व उसकी विश्वसनीयता के बारे में कोई गारंटी नहीं ली जाती है | अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –

click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top