vridha pension list up एक ऐसी योजना है जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्ग महिलाओ व पुरुषों को तिमाही यानि हर तीन महीने पर 1000/ रूपये की पेंशन प्रदान की जाती है | पेंशन के रूप में बुजुर्गो को हर महीने 1000/ रूपये की धनराशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है |
वह सभी बुजुर्ग जो उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी है और जो किसी भी तरह की सरकारी पेंशन या नौकरी का लाभ नहीं ले रहे है वह यूपी वृद्धा पेंशन के लिए अपना आवेदन कर सकते है और हर महीने अपने लिए कुछ निर्धारित राशि को प्राप्त कर सकते है |
हर सरकार अपने राज्य के नागरिको के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का सञ्चालन करती है ताकि राज्य के बुजुर्गो , कमजोर आय वर्ग के लोगों व निराश्रितों का भला किया जा सके , vridha pension list up भी उन्ही में से एक है | यह राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गो को मदद करने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा लायी गयी है | यदि आप भी ऊपर बताये गए कैटेगरी में आते है तो आप भी अपना आवेदन यूपी वृद्धा पेंशन के लिए कर सकते है और हर महीने अपने लिए कुछ सरकारी मदद प्राप्त कर सकते है |
आज हम इस लेख में आपको vridha pension list up क्या है , यूपी वृद्धा पेंशन के उद्देश्य व जरुरी योग्यता व दस्तावेज कौन से है , व यूपी वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है | यदि आप भी इस बारे में और अधिक विस्तार से जानना चाह रहे है तो लेख को अंत तक पढ़े ताकि कोई भी जरुरी जानकारी आपसे छूटने न पाए |
यूपी वृद्धा पेंशन 2023-24
vridha pension list up को उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के वृद्धजनों के लिए आरम्भ की है | इस योजना में 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी कमजोर आय वर्ग के वृद्धजनों को हर महीने एक नियमित पेंशन प्रदान की जाती है जिससे वह अपना जरुरी खर्च पूरा कर पाते है | इससे बुजुर्गो को मदद के लिए किसी पर आश्रित नहीं होना पड़ता है और वह अपना जरुरी खर्च इस पेंशन की मदद से पूरा कर लेते है |
पेंशन के लिए आवेदन करने से लेकर भुगतान तक की समस्त प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है ताकि बुजुर्गो को अनावश्यक किसी तरह की भागदौड़ न करनी पड़े और वह घर बैठे योजना का लाभ उठा सके |
UP वृद्धा पेंशन के उद्देश्य
यूपी वृद्धा पेंशन योजना आरम्भ करने के पीछे सरकार का उद्देश्य राज्य के बुजुर्गो को एक सुरक्षित व सम्मानित जीवन प्रदान करना है ताकि बुजुर्गो को किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े | इस योजना की मदद से राज्य के बुजुर्ग हर महीने अपना जेब खर्च व छोटा – मोटा दवाई आदि का खर्च अपने जरिये कर सकते है , इससे बुजुर्गो में आत्मसम्मान की भावना बनी रहती है और उनके सम्मान को चोट नहीं पहुँचती है |
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन के लिए जरुरी योग्यता
- पेंशन प्राप्त करने के लिए बुजुर्ग की आयु 60 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
- बुजुर्ग किसी भी तरह की सरकारी पेंशन नहीं प्राप्त कर रहा होना चाहिए |
- बुजुर्ग के परिवार में कोई भी इनकम टेक्स पेअर नहीं होना चाहिए न ही बुजुर्ग के बच्चे सरकारी नौकरी में होने चाहिए |
- यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आवेदक बीपीएल कार्ड धारक होना चाहिए |
- वह सभी बुजुर्ग जिनकी ग्रामीण क्षेत्र में सालाना आय 46080/ रूपये है व शहरी क्षेत्र में सालाना 56460/ रूपये से अधिक नहीं है , इस योजना के लिए पात्र समझे जायेंगे |
old Age Pension Yojana UP दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
vridha pension list up के लाभ एवं विशेषताएं
- vridha pension list up के अंतरगत राज्य के सभी निम्न आय वर्ग के गरीबो को हर तिमाही 3000/ रूपये की पेंशन प्रदान की जाती है जिससे उन्हें अपना जीवनयापन करने में आसानी होती है |
- वह सभी बुजुर्ग जिनके पास आय का कोई अन्य साधन नहीं है वह यूपी वृद्धावस्था पेंशन की मदद से अपना गुजर – बसर कर सकते है |
- पेंशन योजना के लिए आवेदन से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है ताकि लोगो को व्यर्थ की भागदौड़ न करनी पड़े और बुजुर्ग घर बैठे अपना आवेदन साइबर कैफ़े , जन सेवा केंद्र , आंगनवाड़ी केंद्र से माध्यम से कर सकते है |
- पेंशन के लिए आवेदन व भुगतान व्यवस्था ऑनलाइन होने से योजना के अंदर किसी भी तरह का हेरफेर नहीं किया जा सकेगा और योजना में निष्पक्षता बनी रहेगी|
- पेंशन योजना की मदद से बुजुर्ग अपना जीवनयापन आसानी से कर सकेंगे और उन्हें किसी के आगे मदद के लिए हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा | इससे बुजुर्गो में आत्मसम्मान बना रहेगा और वह खुशहाल जीवन बिता सकेंगे |
यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूजर को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट [ https://sspy-up.gov.in/]पर जाना होगा |
- अब आपको होम पेज पर ही ऊपर की तरफ वृद्धावस्था पेंशन का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा | इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करे का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- अब आपके सपने आवेदन फॉर्म आ जायेगा जिसमे आपको जिला , एरिया , तहसील आदि सेलेक्ट करनी होगी और अपना नाम , पति या पिता का नाम आदि दर्ज करना होगा और अपना लिंग , जन्म तिथि व मोबाइल नंबर डालकर अपनी बैंक डिटेल्स दर्ज करनी होंगी |
- इसके बाद आपको अपनी आय का विवरण दर्ज करना होगा और सभी जरुरी दस्तावेजों को स्कैन करके निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करना होगा | आपको अपना रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो jpej फॉर्मेट में अधिकतम 20kv व अन्य दस्तावेज अधिकतम 200kv पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे |
- इसके बाद आपको नीचे दिख रह डेक्लेरेशन के ऊपर टिक मार्क करना होगा और कैप्चा कोड भरकर सबमिट के ऊपर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को अपलोड कर देना होगा |
इस तरह से सभी लोग ऑनलाइन अपना आवेदन पूरा कर सकते है |
vridha pension list up 2023- 24 में अपना नाम कैसे देखे
- इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट [https://sspy-up.gov.in] पर जाना होगा | इसके बाद आपको होम पेज पर ही ऊपर की तरफ दिख रहे वृद्धावस्था पेंशन के लिंक के ऊपर क्लिक करना होगा |
- अब आपको अगले पेज पर नीचे की तरफ पेंशनर सूची 2023-24 का लिंक दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामने जिलावार पेंशनर का डेटा आ जायेगा जिसमे से आप अपने जिले के ऊपर क्लिक कर सकते है |
- जिले के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने विकास खंड का नाम आ जायेगा , आपको इसमें से अपने विकास खंड पर क्लिक करना होगा |
- नेक्स्ट आपके सामने ग्राम पंचायत वॉर डिटेल्स आ जाएँगी , आपको इसमें से अपनी ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने आपके गांव का नाम आ जायेगा और आपके गांव में जितने भी लोग वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे है उनका नाम आप कुल पेंशनर्स के ऊपर क्लिक करके देख सकते है |
- इसमें सभी पेंशनर्स का नाम , उनके अभिभावकों का नाम व अन्य जानकारी आपके सामने आ जाएगी |
vridha pension list up लॉगिन कैसे करे
- आवेदक लॉगिन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- यहाँ होम पेज पर ही आपको ऊपर दिख रहे वृद्धावस्था पेंशन के लिंक के ऊपर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपको अगले पेज पर आवेदक लॉगिन का लिंक दिखाई देगा , आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपको अगले पेज पर अपनी पेंशन स्कीम का नाम सेलेक्ट करना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन आईडी व व रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर सेंड ओटीपी के ऊपर क्लिक करना होगा |
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी भेजा जायेगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन के ऊपर क्लिक करना होगा |
इस तरह से सभी आवेदक अपना लॉगिन कर सकते है |
up old age pension application status check
स्टेटस चेक करने के लिए कोई भी लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं दिया गया है |
जरुरी लिंक
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे
https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
https://sspy-up.gov.in/oap/public_new/UserRegistrationForm.aspx?Scheme=OldAgePension
द्धावस्था पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करे
https://sspy-up.gov.in/oap/public_new/UserRegistrationForm.aspx?Scheme=OldAgePension
vridha pension list up लॉगिन
https://sspy-up.gov.in/oap/public_new/UserLogin.aspx
vridha pension list up 2023-24 में अपना नाम देखने के लिए क्लिक करे
https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx
वृद्धा पेंशन के लिए जरुरी योग्यता पात्रता देखने के लिए क्लिक करे
https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx
pm free soler panel scheme 2024: पीएम सूर्य घर योजना पात्रता नियम, लाभ व आवेदन
डिस्क्लेमर – आज हमने आपको इस लेख में old Age Pension Yojana UP के बारे में जानकारी दी है | लेख में दी गयी सभी जानकारी प्रामाणिक सोर्सेज से ली गयी फिर भी लेख में दी गयी किसी भी जानकार के सही होने या उसके सत्य होने को हम वेरीफाई नहीं करते है, कृपया अपने स्तर पर स्कीम की जाँच – पड़ताल अवश्य करे | अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –