सपने में साधु को देखना कैसा होता है आज हम आपको उस बारे में बताएँगे | दोस्तों हम सभी की मुलाकात आये दिन संतो , तपस्वियों से होती रहती है | कभी – कभार हम इन्हे सपनो में भी देखते है | सपने में ऋषियों , संतो आदि को देखना अत्यंत श्रेष्ठ सपना माना जाता है | सपने में संत को देखना बहुत ही अच्छा सपना होता है जिसका प्रभाव हमें आने वाले समय में दिखाई देता है|
सपनो के माध्यम से हम अपने आने वाले भविष्य का हाल जान सकते है | सपने अकारण नहीं आते है , इनका कुछ मतलब जरूर होता है | सपनो के माध्यम से हमें कई बार अपने अच्छे बुरे समय की जानकारी भी मिल जाती है और हम आने वाले समय में सतर्क रहकर मुसीबतो का सामना कर सकते है |
आज हम इस लेख में आपको सपने में साधु को देखना , सपने में साधु का आशीर्वाद मिलना , सपने में साधु को तप करते हुए देखना , सपने में साधु को क्रोध में देखना , सपने में भगवा धारी साधु को देखना कैसा होता है , इस बारे में बताएँगे | यदि आप भी इस बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो लेख को अंत तक पढ़े ताकि कोई भी जानकारी आपसे छूटने न पाए |
SAPNE ME SADHU KO DEKHANA /सपने में साधु को देखना
सपने में साधु को देखना अत्यंत ही श्रेष्ठ सपना माना जाता है | सपने में साधु को देखने से आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है | आपका कोई बरसो से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है | यदि आप नौकरी के लिए प्रयासरत थे तो आपकी नौकरी लग सकती है , व्यापार में कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है | कोर्ट – कचहरी के काम में जीत हो सकती है और आपका बिगड़ा हुआ काम बन सकता है | इस तरह से सपने में साधु को देखना हर तरह से एक लाभदायक सपना होता है जिसे देखने पर आपको हर कार्य में सफलता मिल सकती है |
सपने में साधु को आशीर्वाद देते हुए देखना
सपने में साधु को आशीर्वाद देते हुए देखना भी बहुत अच्छा माना जाता है | यदि आप किसी काम के लिए प्रयासरत थे तो वह काम ऐसे सपने के बाद पूरा हो सकता है | सपने में साधु को आशीर्वाद देते हुए देखना आपको प्रयासों में सफलता मिलने का सूचक होता है |
सपने में साधु को तप करते हुए देखना
सपने में साधु को तप करते हुए देखना भी अच्छा होता है | यदि आप किसी साधु को तपस्या में लीन देखते है तो यह भविष्य में आपके सभी बिगड़े काम बनने की सूचना देता है | आगे चलकर आपको काम के नए – नए रास्ते व विचार समझ में आएंगे जिसकी मदद से आप आगे बढ़ सकेंगे और अपने सभी रुके हुए कार्यो को पूरा कर सकेंगे |
सपने में स्वयं को साधु बनते हुए देखना
यदि आप सपने में स्वयं को साधु बनते हुए देखते है तो आप भविष्य में अपने रास्ते से भटक सकते है जिससे आपको हानि हो सकती है | आप अपने कार्यो को सही से पूरा नहीं कर पाएंगे और जीवन के प्रति निराशा से भरे रहेंगे जिससे आपका नुकसान हो सकता है | इसके साथ ही आपका विरोधी वर्ग भी आप पर हावी रहेगा और आपकी आलोचना हो सकती है | ऐसा सपना आने पर आपको अपने कार्य पर फोकस करना चाहिए ताकि आपका काम समय पर सही से पूरा हो सके और आप पर कोई उंगली न उठा सके |
सपने में साधु से बात करते हुए देखना
सपने में अपने आप को किसी साधु से बात करते हुए देखना श्रेष्ट होता है | आने वाले समय में आपको दिमाग बहुत ही अच्छा काम करने वाला है जिससे आपको लाभ मिल सकेगा | सपने में किसी साधु से बात करते हुए देखने पर आपको कही से लाभ भी मिल सकता है और आप धार्मिक यात्रा भी कर सकते है |
सपने में जटाधारी साधु को देखना
सपने में जटाधारी साधु को देखना भी अच्छा सपना माना जाता है | इसका मतलब है की आने वाले समय में आपका बौद्धिक स्तर पर विकास होने वाला है | अब आप दुनिया को एक नए तरीके से देख व समझ सकेंगे और उससे लाभ ले सकेंगे | सपने में जटाधारी साधु को देखने का मतलब आपका बौद्धिक विकास होना होता है |
सपने में साधु को क्रोध में देखना
यदि आप सपने में साधु को क्रोध में देखते है तो आपको किसी भी तरह का नुकसान हो सकता है | आप पर कोई विपदा आ सकती है , कोई बीमारी हो सकती है , परिवार के सदस्यों में से किसी को चोट – चपेट , दुर्घटना आदि का सामना करना पड़ सकता है | इस तरह का सपना आने पर किसी भी साधु / तपस्वी व्यक्ति के साथ किसी तरह का गलत व्यवहार न करे और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे ताकि ऐसी किसी भी घटना का सामना न करना पड़े |
सपने में भगवाधारी साधु को देखना
सपने में भगवाधारी साधु को देखना भी अच्छा माना जाता है | ऐसा सपना देखने पर आपको धार्मिक कार्यो में आसक्ति हो सकती है | आप ईश्वर के बताये हुए मार्ग पर चलते हुए आध्यात्मिक पथ पर अग्रसर हो सकते है | सपने में भगवाधारी साधु को देखने का मतलब है की आपकी अंतरात्मा अब सांसारिक मोहमाया से थक चुकी है और अब आप परमात्मा को पाना चाहते है |
सपने में नागा साधु देखना
सपने में नागा साधु देखना बहुत ज्यादा कल्याणकारी माना जाता है | ऐसा सपना आने पर आपके सभी कार्य जल्दी ही पुरे हो जाते है और आपको सुख , समृद्धि व परिवार का सुख मिलता है | सपने में नागा साधु को देखना बताता है की आप पर शिवजी की बहुत कृपा है | आप को उनकी पूजा करनी चाहिए ताकि आप पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहे |
सपने में किसी सिद्ध पुरुष को देखना
सपने में किसी सिद्ध पुरुष का दर्शन होना आपका उनसे किसी तरह का पुराना रिश्ता होना जाहिर करता है | ऐसा सपना आने पर आपके ऊपर उन सिद्ध पुरुष की कृपा हो सकती है जिससे आपके जीवन से सभी परेशानिया ख़त्म हो सकती है और आपके परिवार में खुशिया आ सकती है | सपने में सिद्ध पुरुष यदि आपको कोई मैसेज बार – बार दे रहा है तो आपको उस पर भी ध्यान जरूर देना चाहिए ताकि आप उनके सपने में आने का मतलब सही से समझ सके |
sapne me doctor ko dekhna: सपने में दवाई देखना , सपने में स्वयं को बीमार देखना कैसा होता है
सपने में साधु को देखना कैसा होता है , आज हमने इस लेख में आपको बताया है | अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –
Sapne me sant maharush brahmchari ji ke pair chuna aur chumna kaisa hota hai
Pingback: sapne me shadi hote hue dekhna: sapne me vivah hote dekhna - We Inquired