आज हम आपको सपने में भगवान को देखना कैसा होता है इसे बारे में बताएँगे | दोस्तों हम सभी को अक्सर सपने में भगवान जी के दर्शन होते है , हम सपनो में उनके विभिन्न रूपों को देखते है | कभी हमें सपने में माता रानी का दर्शन होता है तो कभी हमें रामजी दिखाई देते है , कभी हमें लक्षमी माता तो कभी हमें शिवजी या फिर हनुमान जी के दर्शन आते है |
इन सबका सपने में आने का खास मतलब होता है और बहुत भाग्यशाली लोगो को ही यह सपने आते है | यदि आप सपने में भगवान जी को बहुत ही प्रसन्न मुद्रा में देख रहे है तो जान लीजिये आपका दिन बदलने वाला है और खुश हो जाइये |
आज हम इस लेख में आपको सपने में भगवान को देखना कैसा होता है , सपने में मातारानी को देखना , सपने में माता रानी को क्रोधित देखना , सपने में माँ काली को देखना , सपने में हनुमान जी को देखना , सपने में कृष्ण जी को देखना , सपने में राधा रानी को देखना, सपने में माँ लक्ष्मी को देखना कैसा होता है इस बारे में बताएँगे | यदि आप भी इस बारे में और अधिक जानकारी पाना चाह रहे है तो लेख को अंत तक पढ़े ताकि कोई भी जरुरी जानकारी आपसे छूटने न पाए |
सपने में मातारानी दुर्गा जी को देखना
यदि आप सपने में माता रानी को शेर पर सवार देखते है और वह प्रसन्न चित्त दिखाई दे रही है तो यह सपना आपके लिए बहुत शुभ है | माता रानी किसी वजह से आप पर बहुत खुश है और उन्होंने इसी वजह से आपको दर्शन दिया है | यदि आप मातारानी के भक्त है तो मातारानी आपकी पूजा से प्रसन्न है और आपको दर्शन दे रही है |
वही यदि आप माता रानी के भक्त नहीं है फिर भी आपको माता रानी के दर्शन हो रहे है तो आपको माता रानी की पूजा करनी चाहिए | यदि मातारानी आपको सपने में कुछ करने के लिए कह रही है तो आपको वह कार्य उनका आदेश मानकर पूरा करना चाहिए वही यदि मातारानी आपको कुछ प्रसाद दे रही है या आशीर्वाद दे रही है तो यह बहुत ही अच्छा सपना है और आप यदि कोई नया कार्य आरम्भ कर रहे है , घर में कोई संतान आने वाली है , घर बनवाने जा रहे है या नौकरी के लिए कोशिश कर रहे है तो आपको सफलता मिलने वाली है | मातारानी का सपने में आशीर्वाद देना बहुत शुभ माना जाता है |
सपने में मातारानी को क्रोधित देखना
यदि आप को सपने में दुर्गा माँ क्रोधित दिखाई दे रही है तो कही न कही आपसे जरूर कोई गलती हुई है , आपको उसका प्रायश्चित करना चाहिए और माँ से माफ़ी मांगनी चाहिए वर्ण आपका नुकसान हो सकता है |
ऐसे में आप पर या परिवार पर किसी तरह का संकट आ सकता है जिससे बचने के लिए आपको मातारानी की आराधना करनी चाहिए |
सपने में माँ काली को देखना
सपने में माँ काली को काली रूप में प्रसन्न मुद्रा में देखने से तमाम विपदाओं का नाश हो जाता है और घर में खुसियो का आगमन होता है | माता रानी को सपने में प्रसन्नचित्त दिखने से आपकी सारी परेशानिया नष्ट हो जाएगी और आप आगे बढ़ेंगे |
सपने में हनुमान जी को देखना/ सपने में भगवान को देखना
यदि आप सपने में हनुमान जी को कभी देखते है तो आप का मंगल होने वाला है | आपके अंदर जो भी गलत विकार है वह ख़त्म होने वाले है और आप साधुत्व की तरफ बढ़ने वाले है | इसके साथ ही आप हनुमान भक्ति की तरफ भी बढ़ सकते है क्योकि हनुमान जी जिससे भी खुश होते है उसे श्री राम भक्ति प्रदान करते है |
हनुमान जी को बार – बार सपने में देखने से आप सभी दुष्प्रवृत्तियों का त्याग करके सन्यास की तरफ जा सकते है और इस दुनिया में रहते हुए भी सन्यासी हो सकते है |हनुमान जी को सपने में देखने पर आपको बहुत ही पवित्रता व सांसारिक वृत्तियों का त्याग करके राम भजन में मन लगाना चाहिए ताकि आपका भला हो सके |
सपने में शिवजी को देखना/ सपने में भगवान को देखना
सपने में शिवजी को देखने से आपको आर्थिक लाभ व मानसिक शांति मिलने वाला है और इसके साथ ही जीवन में चल रही परेशानियों का अंत होने वाला है |यदि आपने शिव जी को योगी रूप में देखा है तो यह बहुत ही शुभ है और आपको कार्य में लाभ व वृद्धि मिलेगी | यदि आप सपने में शिव जी व पार्वती जी को परिवार के साथ देखते है तो यह भी बहुत ही मंगलकारी सपना होता है और आपको हर तरह से मन – सम्मान व परिवार का सुख प्रदान करता है |
लेकिन यदि अपने शिवजी को गुस्से में देखा है , या फिर उन्हें क्रोध में नृत्य करते हुए देखा है तो यह सपना कदापि अच्छा नहीं होता है और आपको तुरंत इश्वर से प्राथना करनी चाहिए | इसके लिए आपको मदिर जाकर दान – पुण्य के काम करने चाहिए |
सपने में रामजी को देखना
सपने में रामजी को देखने से सारे बिगड़े काम बन जाते है और इंसान को हर तरफ से लाभ होता है | सपने देखने वाले को आर्थिक लाभ के साथ सेहत व परिवार का सुख , मान – सम्मान आदि का लाभ मिलता है |
सपने में यदि रामजी को आपने सीता माँ के साथ देखा है तो यह सपना और भी शुभ होता है | यह सपना आपको दाम्पत्य जीवन में ख़ुशी , परिवार का साथ और आर्थिक लाभ भी देता है |
सपने में गणेश जी को देखना
यदि आप सपने में गणेश जो को खुश देख रहे है , तो यह सपना हर तरफ से आपके लिए लाभकारी होगा | यदि आप सपने में गणेश जी का मंदिर देखते है तो भी आपको आर्थिक लाभ मिलेगा और आपका जीवन में सब सही होगा | गणेश जी के सभी रूपों को सपने में देखना अत्यंत लाभकारी व शुभ होता है | किसी काम को शुरू करते समय सपने में गणेश जी को देखना उस काम के सफल होने की सुचना देता है | सपने में गणेश जी को लड्डू खाते देखना भी बहुत उत्तम होता है जिसका मतलब यह होता है की गणेश जी ने आपकी प्रार्थना स्वीकार कर ली है |
सपने में गणेश जी को क्रोधित देखने से नुकसान होता है और सपने देखने वाले व्यक्ति के मान – सम्मान का क्षय व किसी तरह की बीमारी आदि हो सकती है | इससे बचने के लिए आपको गणेश मंदिर में जाकर गणेश जी की पूजा करनी चाहिए और गलती के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए |
सपने में कृष्ण जी को देखना
इस सपने का मतलब अत्यंत श्रेष्ठ होता है और सपने देखने वाले पर कृष्णा जी की अत्यंत कृपा होती है तभी यह सपना आता है | यदि आप कृष्ण जी को मुरली बजाते हुए देखते है तो यह अति अच्छा सपना है और आपको आर्थिक लाभ व मान – सम्मान मिलने की सूचना देता है | यदि कोई सपने में कृष्ण जी का मंदिर देखता है तो भी उसे आकस्मिक धन लाभ हो सकता है , कोई बिगड़ा काम बन सकता है |
कृष्णा जी को राधा जी के साथ देखने से आपकी पारिवारिक जिंदगी में चल रही परेशानी ख़त्म हो सकती है , यदि आप अविवाहित है तो आपकी शादी हो सकती है और इसके साथ ही आपको अन्य आर्थिक लाभ भी मिल सकते है व जीवन में चल रही समस्याएं ख़त्म हो सकती है |
सपने में राधा रानी को देखना
राधा रानी को सपने में देखने से आपके जीवन में आपके प्रिय का आगमन हो सकता है , या कोई रिशत जो टूट गया था वह वापस से जुड़ सकता है और आपके जीवन की समस्याएं खत्म हो सकती है |
राधा रानी को सपने में देखने पर आपका मन राधा भक्ति मार्ग पर भी जा सकता है और आप राधा जी के अनन्य भक्त भी बन सकते है |
सपने में महालक्ष्मी को देखना
सपने में माता महालक्ष्मी जी को प्रसन्न मुद्रा में देखने पर सपने देखने वाले को अत्यंत धनलाभ होता है | इस सपने का मतलब सपने देखने वाले व्यक्ति पर माँ महलक्ष्मी की अत्यंत कृपा है और वह उसे जल्दी ही धन वैभव का सुख देंगी |
माँ महालक्ष्मी जी को विष्णु जी के साथ देखने से आपको परिवार का सुख व मान – सम्मान और पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती है | माँ महालक्ष्मी के सपने में आने से व्यक्ति का दिन बदल जाता है और वह जल्दी ही धन वैभव से युक्त हो जाता है |
sapne me kali mata ko dekhna: सपने में काली माता को देखने का मतलब
कन्क्लूजन – आज हमने अपने इस लेख में आपको सपने में भगवान को देखना कैसा होता है , इस बारे में बताया है | सभी देवी देवताओं को सपने में देखने पर आपकी सभी इच्छाओ की पूर्ति होती है और आपको हर तरह से लाभ मिलता है | यदि किसी देवी – देवता को आप क्रोधित देखते है तो आपका किसी प्रकार से अहित हो सकता है जिससे बचने के लिए आपको मंदिर जाना चाहिए और नेक कार्यो में हाथ बंटाना चाहिए ताकि आपके बुरे कर्म कट सके |